मंदसौरमंदसौर जिलाराजनीति
शिवसेना के तहसील प्रमुख श्री देवड़ा ने की नियुक्तियां

********************************

शिवसेना तहसील प्रमुख भेरूलाल देवड़ा ने बताया कि नवीन नियुक्तियों में संजीत नगर प्रमुख लखनसिंह, उपप्रमुख दीपकदास, मुंदड़ी नगर प्रमुख नवीन सेन, सिंदपन नगर प्रमुख अर्जुनसिंह को नियुक्त किया।
इस अवसर पर संभाग महासचिव शांतिलाल पाटीदार के निर्देश पर जिला प्रमुख कमलेश राजगुरू व राजेश गोस्वामी, मंदसौर तहसील प्रमुख भेरूलाल देवड़ा, शामगढ़ तहसील प्रमुख कमलेश गोयल सहित कार्यकर्ता मंगलसिंह, किशनसिंह, महावीरसिंह, जीवनसिंह, कुलदीपसिंह, विशालसिंह, सोनू लोहार, गोविन्द शर्मा, राजेन्द्रसिंह, जिनेन्द्र, राहुल उपस्थित थे। सभी ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। उक्त जानकारी मंदसौर तहसील प्रमुख भेरूलाल देवड़ा ने दी।