शामगढ़मंदसौर जिला
नपा अध्यक्ष ने किया हिंदुजा सूरज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के लिए स्थान का चयन

नपा अध्यक्ष ने किया हिंदुजा सूरज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के लिए स्थान का चयन
शामगढ़ 24 फरवरी 2025 / नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती कविता जी नरेंद्र कुमार यादव ने अपनी नपा की उपाध्यक्ष और पार्षद सभापति की टीम के साथ झंडा चौक शिव हनुमान मंदिर के पास वीर शिरोमणी हिंदुजा सम्राट महाराणा प्रताप की मूर्ति के लिए स्थान का चयन किया और बताया की आने वाले मैं माह मे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाई जाएगी।
मूर्ति चयन स्थान पर नपा अध्यक्ष के साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुरेश यादव नपा उपाध्यक्ष डाली बाई रामगोपाल जोशी सभापति पार्षद कृष्ण नवीन फरक्या सिंटू भाई धामोनिया दिलीप वधवा पार्षद पंकज lg मुजावदिया पार्षद प्रतिनिधि पवन पांडे पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पंवार एवं राजपूत समाज के कई लोग नपा कर्मचारी उपस्थित रहें।