केंद्रीय ग्रहमंत्रालय द्वारा पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए चयनित श्री शक्तावत

मल्हारगढ़।दरबार कुम्हारी।केंद्रीय गृह मंत्रालय के गजट नोटिफिकेशन अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा दिए जाने वाले अति उत्कृष्ट सेवा पदक 2022 के लिए मध्य प्रदेश पुलिस बल जिला नीमच एसपी कार्यालय में कर्तव्य परायण अधिकारी
ASI श्री भेरुसिंह शक्तावत ठिकाना सोनी का चयनित होना पुलिस विभाग ही नही हम सब के लिए गर्व का विषय हैं, बता दें कि पहले भी श्री शक्तावत रुस्तम जी पदक से सम्मानित हो चुके हैं और अब उत्कृष्ट पदक से सम्मानित होना बड़े गर्व की बात हैं, निश्चित ही आपके इस कार्य से मध्यप्रदेश पुलिस जिला नीमच का गौरव बड़ा हैं। जेसे ही यह सूचना आपके शुभ चिंतकों तक पहुंची तो श्री शक्तावत को बधाई सन्देश देने वालो का तांता लगने लगा हम सब क्षेत्र वासी आपके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए आपको बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं देते हैं और आपके उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं करते हैं।