नाहरगढ पुलिस को मिली सफलता 5000रु. का ईनामी व हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार व घटना में प्रयुक्त हथियार जप्त

25.02.24 कोफरियादी मुरली पिता रामकिशन जाति बाछडा. उम्र 45 साल निवासी ग्राम कोलवा की रिपोर्ट पर हत्या के प्रयास का अपराध आरोपी अजय पिता सुन्दरलाल बांछड़ा निवासी ग्राम कोलवा के विरूद्द थाना नाहरगढ़ पर अपराध पंजीबद्द कर अनुसंधान में लिया गया। घटना की गम्भीरता को दृष्टीगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी मंदसौर एवं सुश्री कीर्ती बघेल एसडीओपी ग्रामीण के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नाहरगढ निरीक्षक आर.सी. दांगी के नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा दिनांक 15.04.24 को मुखबिर सुचना पर 5000 हजार रुपये के इनामी बदमाश आरोपी अजय पिता सुन्दरलाल बांछड़ा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कोलवा, थाना नाहरगढ़ को गिरफ्तार किया गया।
25.02.24 को फरियादी मुली पिता रामकिशन जाति बाछडा उम्र 45 साल निवासी ग्राम कोलवा ने थाना नाहरगढ़ पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 25.02.2024 को रात्रि करीब 09.30 बजे मै, मेरा बडा भाई मदन के घर के बाहर खड़ा था। मेरा भाई मदनलाल भी उसके घर के बाहर उसके लडके आर्यन से मोबाईल पर बात कर रहा था कि तभी वहां पर हमारा पडोसी अजय पिता सुन्दरलाल जाति बाछडा नि. ग्राम कोलवा आया और बिना किसी कारण के मेरे भाई मदन से बोला कि तु मुझे गाली क्यों दे रहा है तो मेरे भाई मदन ने उसे बोला मै तो मेरे लडके से बात कर रहा हु । तभी अजय बाछडा मेरे भाई को मां बहन की नंगी- नंगी गालिया देने लगा, मेरे भाई ने गालियां देने से मना किया तो अजय बाछडा उसके घर से एक लोहे का आगे से धारदार और पीछे से लोहे का पाईप लगा धारिया से मेरे भाई मदन को जान से मारने कि नियत से उसके सिर पर मारा जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी और खुन निकलने लगा उसके बाद अजय बाछडा ने धारिये के पीछे वाले पाईप से मेरे भाई के पसली, पीठ, हाथ आदि जगह मारा। तभी मैं मेरे भाई को बचाने गया तो अजय बाछडे ने उसी पाईप से मेरे बाये हाथ, पैर, पीठ पर मारा जिससे मुझे चोटे आई। तभी चिल्लाचोट कि आवाज सुनकर मेरी भाभी मुन्नीबाई बीच बचाव करने आई तो अजय बाछडा ने उसी पाईप से मेरी भाभी को हाथ व पैर पर मारा। मौके पर प्रेम पिता गणपत कीर और राहुल पिता गणपत कीर निवासी ग्राम कोलवा ने हमको बचाया । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नाहरगढ़ पर अप.क्र. 28/2023 धारा 307,294,323 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के अनुसंधान दौरान
आरोपी कि हर संभावित स्थानो पर कोलवा, निरधारी, जौधा पिपलिया, ढोडर जिला रतलाम तलाश की गई नही मिला अपने ससुराल बिहार के कटिहार भाग जाना पाया इसी दौरान श्रीमान अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर द्वारा उक्त हत्या के प्रयास के आरोपी अजय बाछडा पर गिरफ्तारी के लिये 5000 रुपये के नगद इनाम की उद्घोषणा की गई थी दिनांक 15.04.24 कोप्राप्त मुखबिर सुचना पर आरोपी अजय पिता सुन्दरलाल बांछड़ा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कोलवा, थाना नाहरगढ़ को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार के संबंध में पुछताछ की गई व उसके बताये अनुसार जप्त किया गया। आज दिनांक 16.04.24 को माननीय न्यायालय मन्दसौर पेश किया गया जहां से आरोपी अजय को जिला जैल मंदसौर भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण- अजय पिता सुन्दरलाल बांछड़ाउम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम कोलवा, थाना नाहरगढ़
सराहनीय कार्यः थाना प्रभारी नाहरगढ़ निरीक्षक आर.सी. दांगी, उनि.वी.पी.एस. राजावत, कार्यवाहक प्र.आर. 290 जितेन्द्रसिंह, आर. 311 महेन्द्रसिंह, आर. 766 अरुण मेघवाल आर. चालक 411 लियाकत का सराहनीय योगदान रहा।