मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 07 अप्रैल 2025 सोमवार

///////////////////////////////////////////

वार्ड क्रमांक 12 में दो स्थानों पर सीसी रोड निर्माण कार्य का हुआ भूमि पूजन
मंदसौर-शनिवार को नगर पालिका परिषद मंदसौर के द्वारा वार्ड क्रमांक 12 में दो स्थानों पर सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। पमनानी  हॉस्पिटल वाली रोड व टीवीएस शोरूम वाली गली में लगभग 10 लाख ₹50000 की लागत से सीसी रोड का निर्माण होने जा रहा है, कल इन दोनों निर्माण कार्य का भूमि पूजन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रामादेवी बंशीलाल गुर्जर ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुनीताभावसार, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं वार्ड के पूर्व पार्षद सुनील जैन महाबली, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राम कोटवानी, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक प्रीतेश चावला, भाजपा नेता राजेश गुर्जर, भाजपा मंडल महामंत्री बंशी राठौर, उपाध्यक्ष घनश्याम खत्री, पार्षद गण रेखा सोनी, गरिमा भाटी, सुनीता गुजरिया, भावना पमनानी, पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र बंधवार, नंदलाल गुजरिया, राजेश सोनी एरावाला, क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता गण महेश सोनी एरावाला, अजय पोरवाल, रचना पोरवाल, सुनीता पाटीदार, अमित कपूर, गजेंद्र सुरावत, धनराज रैकवार, सीमा सोनी, पुष्पा धाकड़ आदि कई गणमान्य नागरिक गण भी उपस्थित है इन सभी ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुनीता भावसार का माला पहनाकर स्वागत किया।

============

गरोठ न्यायालय के वकील हड़ताल परः कलेक्टर के खिलाफ अवमानना केस के बाद हुई प्रशासनिक कार्रवाई से नाराजगी

गरोठ में न्यायालय के पश्चिम दिशा में स्थित मार्ग को प्रशासन की ओर से बंद कर दिए जाने के विरोध में अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनूप शर्मा का कहना है कि मंदसौर कलेक्टर के खिलाफ न्यायालय में दर्ज अवमानना प्रकरण के बाद यह कार्रवाई की गई। न्यायालय की स्थापना 1905 में हुई थी। 1908 में पश्चिम दिशा में एक मार्ग बनाया गया था। यह मार्ग न्यायालय तक पहुंचने के लिए जरूरी है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना के इस मार्ग को बंद कर दिया गया है।

अधिवक्ता संघ ने जिला सत्र न्यायाधीश से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराया है। प्रशासन से कई बार पत्राचार किया गया है। लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। एसडीएम को चेतावनी दी गई है कि अगर मार्ग नहीं खोला गया तो गरोठ तहसील न्यायालय का बहिष्कार किया जाएगा।

क्षेत्रीय विधायक चंदर सिंह सिसोदिया ने अधिवक्ताओं से मुलाकात की है। उन्होंने प्रशासन से चर्चा कर समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है।

===================

पत्रकार मनोज राव‌ के निवास पर कन्या भोज आयोजित

गरोठ– नवरात्रि के पावन पर्व और श्रीराम जन्मोत्सव पर पत्रकार मनोज राव जिला ब्यूरो चीफ एबी न्यूज़ के खड़ावदा रोड स्थित निज निवास पर कन्या भोज का आयोजन किया गया।

==================

मंडल महामंत्री अनिल राठौर के नेतृत्व में निर्माणाधीन विधायक कार्यालय भानपुरा पर ध्वज फहराया गया

गरोठ– 6 अप्रैल भाजपा स्थापना दिवस के तहत भाजपा मंडल महामंत्री अनिल राठौर के नेतृत्व में निर्माणाधीन विधायक कार्यालय पर झंडा वंदन किया गया। जिसमें पोलिंग बूथ नंबर 68 निर्माणाधीन विधायक कार्यालय भानपुरा नगर में वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

==================

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जिले में दीवार लेखन किया गया

मंदसौर 6 अप्रैल 25/ जन अभियान परिषद ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले में दीवार लेखन का कार्य किया गया। जल गंगा संवर्धन अभियान में जन जागरूकता हेतु दीवार लेखन का कार्य किया जा रहा है। भविष्य में जल संकट से निपटने और नागरिकों को जल का महत्व बताने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सहित जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जल संरक्षण व संवर्धन के कार्य किये जा रहे हैं। इस अभियान में जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, स्वैच्छिक संगठन हीं नहीं बल्कि आम नागरिक भी इसमें अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। जल गंगा संवर्धन अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए जिले में प्रतिनिधि जल संरक्षण व संवर्धन के कार्य किये जा रहे हैं।

==============

जलगंगा संवर्धन अभियान पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

मन्दसौर 6 अप्रेल 25/ जल गंगा अभियान के तहत ग्राम श्रीनगर में ग्राम उत्थान सेवा समिति द्वारा विद्यालय में जल सरंक्षण विषय पर प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चो को पुरुस्कृत किया गया।

जल संरक्षण के महत्व को जनमानस तक पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। यह अभियान ना केवल जल की कमी के प्रति जागरूकता फैलाता है, बल्कि जिले के नागरिकों को सक्रिय रूप से जल संरक्षण में योगदान देने के लिए प्रेरित करता है।

जिसमें पुरुष एवं महिलाओं को जल संवर्धन और संरक्षण के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। जल संकट की गंभीरता को दर्शाने वाली प्रेरणादायक फिल्मों का प्रदर्शन किया गया, जिससे जल बचाने के प्रति संवेदनशीलता जाग्रत हुई। फोटो संलग्न

================

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने चारा एवं भूसे के निर्यात पर 30 जून तक प्रतिबंध लगाया

उल्लंघन पर म.प्र. पशु चारा निर्यात नियंत्रण प्रावधानों के तहत होगी दण्डात्मक कार्यवाही

मन्दसौर 6 अप्रेल 25/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती अदिती गर्ग ने जिले में चारा एवं भूसे के निर्यात को रोकने के लिए पर 30 जून तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। मंदसौर जिला अंतर्गत चारा/भुसा के निर्यात होने व अन्‍य कारणों से पशुओं के भुसा एवं चारा आदि की कमी होने की आशंका है। जिले मे उत्‍पादित भुसा एवं चारे को पशुओं हेतु पर्याप्‍त मात्रा में आपूर्ति एवं संग्रहण करना आवश्‍यक है।

म०प्र० पशु चारा (निर्यात नियंत्रण) आदेश 2000 के निहित प्रावधानों के अधीन प्रदत्‍त शक्तियों को प्रयोग करते हुए पशुओं के आहार में आने वाले सभी प्रकार के चारा, भुसा, घास, ज्‍वार आदि पशु चारे का उपयोग ईंट भट्टे में जलाने, फैक्ट्रियों में जलाने एवं जिले की सीमा से बाहर निर्यात को तत्‍काल प्रभाव से 30 जून 2025 तक के लिए प्रतिबन्ध लगाया गया है।

समस्‍त प्रकार के भुसा, चारा, घास, कड़वी आदि को कोई भी कृषक, व्‍यापारी, व्‍यक्ति या निर्यातक संस्‍था किसी भी प्रकार के वाहन, नाव, मोटर-ट्रक, बैलगाड़ी एवं रेल्‍वे अथवा अन्‍य साधन द्वारा जिले के बाहर बिना कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट की लिखित अनुमति के निर्यात नहीं करेगें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। उक्त आदेश का उल्लंघन होने पर म.प्र. पशु चारा (निर्यात नियंत्रण) आदेश 2000 के निहित प्रावधानों के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।

=========

सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए हेल्पलाईन

मंदसौर 6 अप्रैल 25/ मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए कई हेल्पलाईन संचालित की जा रही हैं। ये हेल्पलाईन 108 समस्त मार्ग ( राष्ट्रीय राजमार्ग NH, राज्यमार्ग SH, प्रमुख जिला सड़क, ग्रामीण सड़क) मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए,1099 राज्यमार्ग (SH) पर म.प्र. सड़क निगम द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, 1033: राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, डॉयल 100 किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए है।

इन हेल्पलाईन के माध्यम से दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित को तत्काल सहायता प्राप्त हो सकती है।

================

गेहूँ उपार्जन के लिये किसान अब 9 अप्रैल तक करा सकते हैं पंजीयन

मंदसौर 6 अप्रैल,2025/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि किसानों के हित में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये पंजीयन की अवधि 9 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में पंजीयन की अवधि 31 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई थी। मंत्री श्री राजपूत ने किसानों से आग्रह किया है कि जिन किसानों ने अभी तक पंजीयन नहीं करवाया है, वे 9 अप्रैल तक गेहूँ उपार्जन के लिये पंजीयन जरूर करायें। गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये है और राज्य सरकार द्वारा 175 रूपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है। इस तरह से गेहूँ की खरीदी 2600 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। उल्लेखनीय है कि गेहूँ उपार्जन के लिये 31 मार्च तक 15 लाख 9 हजार 324 किसान पंजीयन करा चुके हैं। गेहूँ का उपार्जन भी जारी है।

===============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}