ग्राम पंचायत खोडाना में स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां ,गांव में गंदगी पसरी कई वार्डो में नालियों की नहीं हो रही सफाई

रिपोर्टर कमल सिंह खोडाना
सरकारी कुएं की मरम्मत व साफ सफाई पंचायत द्वारा नहीं की गई। कुए पर झाड पेडो के जड़ों से अपना घर बना लिया
खोडाना। मंदसौर जिले के दलौदा तहसील के अंतर्गत गांव खोडाना में स्वच्छता को लेकर जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहा है वार्ड नंबर एक पर रहवासी कमल सिंह। ने बताया कि गांव की चौराहे शंकर भोलेनाथ मंदिर के पास सरकारी कुआं है जो कई सालों से विरान पड़ा है जिसकी मरमत पंचायत द्वारा नहीं की गई इस कुएं के पानी से करीब 20 वर्षों पहले पूरे गांव वाले पीने का पानी कुएं से। पीने योग्य पानी भरते थे थे लेकिन कुवै के अंदर का पानी कि साफ सफाई नहीं हुई अगर कुवै की मरमत की जाए तो पीने योग्य पानी मिलने लगेगा ग्राम वासियों ने कई बार पंचायत को अवगत कराया है लेकिन ईस और ग्राम पंचायत कोई ध्यान नहीं दे रही है कुवै के आसपास गंदगी एवं कुवै की पुरानी दीवार पर बरगद का पेड़ उग गया है जिसके पत्ते कुएं के अंदर गिरते हैं जिससे गंदा पानी वह सड़क पकड़ ली है अगर कूवै की मरमत साफ सफाई की जाए तो पीने योग्य पानी मिल जाए ग्राम वासियों को।
गांव के सरपंच वद्रीचंद प्रजापत ने बताया गांव में नालियों की साफ सफाई की जिम्मेदारी हमारी नहीं है जिसके करके आगे नाली है वह सफाई करें एवं सरकारी कुएं की टीएस राशी की प्रक्रिया जारी है लेकिन अभी तक जारी नहीं हुई है जल्द ही सरकारी कुएं के साफ सफाई वह मरमत की जाएगा। हॉट नंबर 11 के रहवासी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि हमारे गली मोहल्ले में अभी तक सीसी रोड का कार्य नहीं हुआ है बारिश के समय परेशानियों का सामना करना पड़ता है हमने कई बार पंचायत को अवगत कराया लेकिन ईस और ग्राम पंचायत कोई ध्यान नहीं दे रही हैं।