प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री रविचंद्रन अश्विन को 500 विकेट लेने पर दी बधाई

गुजरात के राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत के फिरकी बॉलर रविचंद्रन अश्विन 500 विकेट अपने नाम करने की बड़ी उपलब्धि हासिल की है. आर अश्विन के इस कीर्तिमान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादवने बधाई दी है. हालांकि इस माइलस्टोन को हासिल करने के कुछ घंटे बाद ही अश्विन को तीसरा टेस्ट छोड़ना पड़ा, इस पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है “रविचंद्रन अश्विन की मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्हें राजकोट टेस्ट छोड़ना होगा और अपनी मां के पास रहने के लिए चेन्नई जाना होगा.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि “रविचंद्रन अश्विन को 500 टेस्ट विकेट लेने की असाधारण उपलब्धि पर बधाई! उनकी यात्रा और उपलब्धियां उनके कौशल और दृढ़ता का प्रमाण हैं. वह आगे और शिखर छूएं, इसके लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं.”
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी श्री रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने का रिकार्ड बनाने के लिये बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
डॉ. यादव ने बधाई संदेश में कहा कि श्री रविचंद्रन अश्विन ने अपनी प्रतिभा और लगन से यह महती उपलब्धि हासिल की है। श्री रविचंद्रन की यह उपलब्धि अन्य खिलाड़ियों विशेषकर समूची नई पीढ़ी को प्रेरित करने वाली उपलब्धि है।
राजकोट में भारत इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 500वां विकेट लेकर इतिहास रचने के लिए स्पिनर आर अश्विन को बहुत बधाई और अनंत शुभकामनाएं ।
आर अश्विन की कामयाबी पर हर क्रिकेट फैन को फक्र है।@ashwinravi99#Ashwin500 pic.twitter.com/LsY7cjunjm
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 17, 2024