हिंदू रक्षक आर्मी ने दिया ज्ञापन, सावन माह में मास मटन की दुकानें बंद किया जाए

*********************
धार्मिक की नगरी छोटी काशी में सावन माह में दुकान प्रतिबंधित करने को लेकर दिया ज्ञापन
सीतामऊ।(भूपेन्द्र परिहार) हिंदू रक्षक आर्मी सकल हिंदू समाज के नेतृत्व में एसडीएम कार्यलाय पहुंचकर जहां पर हिंदू समाज के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए ज्ञापन दिया गया जिसमे मुख्य मांग की गई है कि हिंदू समाज का पवित्र त्यौहार सावन माह में जो कि एक धार्मिक आस्था का केंद्र बना रहता है इसी माह नगर के मध्य बसे तालब चोक कसाई मोहल्ला अयोध्या बस्ती आदि स्थानों पर मांस मटन की दुकानें सावन माह में बंद रखे ताकि समाज में शुद्धता का वातावरण बना रहे ।
आपको बता दें कि सावन माह में नगर में धार्मिक आयोजन के नाम से जानी जाती है पवित्र नगरी छोटीकाशी के नाम से विख्यात मानी जाती है यहां इसी माह पर कावड़ यात्रा गुजरते रहते वहीं शाही सवारी आदि आयोजन यहां पर होने को देखने को मिलते रहते हैं इस मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार और नगर परिषद के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर हितेश रियमलनी भूपेन्द्र परिहार राजेश बसरानी जितेंद्र रायमालानी संदीप माली राहुल माली रोहित अजय गौड़ तुषार बेरागी विशाल विजय कुलदीप कालू कपिल भूपेन्द्र सिंह हरिओम गोविंद गौरव मंगल आदि बड़ी संख्या में हिंदू रक्षक आर्मी सकल हिंदू समाज के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।