सुवासरा विधानसभा रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम शिवानी गर्ग ने मतदान केंद्र एवं चेक पोस्ट का किया निरीक्षण दिए निर्देश

******************
संस्कार दर्शन
सीतामऊ। आगामी मध्य प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत सुवासरा विधानसभा 226 क्षेत्र में कानून व्यवस्था तथा मतदान केंद्रों के सुव्यवस्थित भवन तथा मतदान के दौरान व्यवस्थाओं के साथ ही विधानसभा क्षेत्र से लगी सीमाओं का निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के मार्गदर्शन में सुवासरा विधानसभा रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम शिवानी गर्ग द्वारा अपनी टीम के साथ समय-समय पर किया जा रहा हैं। इसी अंतर्गत आज गुरुवार को रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम शिवानी गर्ग द्वारा क्षेत्र के आदर्श मतदान केंद्र लदुना दलावदा दीपाखेड़ा मानपुरा भगोर ईशाकपुर तथा क्रिटिकल मतदान केंद्र के भवनों का निरीक्षण किया।
इस दौरान सुश्री गर्ग ने अंतर राज्यीय राजस्थान मध्य प्रदेश के चौमहला सीतामऊ के धतुरिया चेक पोस्ट का निरीक्षण कर उपस्थित चेक पोस्ट के पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार वर्मा जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभांशु सिंह मास्टर ट्रेनर नारायण हरगौड़ आदि उपस्थित रहे।