रंग पंचमी महोत्सव पर क्षेत्रीय विधायक श्री मालवीय ताल नगर की रंगारंग गैर में होंगे शामिल

रंग पंचमी महोत्सव पर क्षेत्रीय विधायक श्री मालवीय ताल नगर की रंगारंग गैर में होंगे शामिल
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
ताल नगर के समस्त व्यापारी वर्ग,आम जनता जनार्दन, युवा साथियों एवं समस्त कार्यकर्ताओं से रंगपंचमी कार्यक्रम आयोजन कर्ताओं ने अपने हिस्से आई भूमिका का निर्वहन करते हुए विनम्र अपील की है कि क्षेत्र के लाड़ले विधायक चिंतामणि मालवीय कल रंग पंचमी के पावन महोत्सव पर ताल नगर में होली रंग पंचमी खेलेंगे एवं हर वर्ष की तरह निकलने वाली गैर में शामिल होंगे।
अतः उपरोक्त वर्णित समस्त गणमान्य नागरिक महानुभावों से विनम्र निवेदन है कि कृपया सूखे कलर के साथ ही रंग पंचमी का त्योहार रंग उड़ा उड़ा कर शांति एवं सद्भभाव के साथ सम्पन्न कर विगत मिसालें कायम रखने का भरपूर प्रयास करें।अंत में पुनः निवेदन है कि त्योहार फिंका ना पड़े इसलिए आप संजीदा लोगों की उपस्थिति अनिवार्य होकर रंग पंचमी के महोत्सव का भरपूर आनंद ले।
रंगपंचमी के रंगारंग कार्यक्रमों को देखते हुए राजस्व विभाग ओर पुलिस विभाग भी चाक-चौबंद की भूमिका में देखा गया है।