
पंचायत समिति डग में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई का हुआ आयोजन
डग(संजय अग्रवाल)-ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ।पंचायत समिति डग के वीसी कक्ष में आज सोमवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें गंगधार एसडीएम छत्रपाल चौधरी,डग बीडीओ कंचन बोहरा, डग तहसीलदार सत्यनारायण नरवरिया, गंगधार तहसीलदार जतिन गुर्जर,पशु चिकित्सक डॉ.जितेन्द्र कानोडे,पीएचईडी जेईएन वंदना शर्मा,महिला एवं बाल विकास विभाग से विनीता जैन,आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. प्रभाकर वैष्णव,कृषि विभाग से हंसराज सहित चिकित्सा विभाग,पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग से मौजूद रहे जिनके द्वारा सम्पर्क पोर्टल की शिकायतें के साथ परिवादों का निस्तारण किया गया।