समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 14 जनवरी 2023

10 वर्ष पूर्व आधार बनवाने वालों से डॉक्यूमेंट अपडेट कराने का आग्रह किया जाए
बैठक में जानकारी दी गई
रतलाम 14 जनवरी 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में जिला आधार निगरानी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार 10 वर्ष पूर्व बनवाया था तथा इसके पश्चात कभी अपडेट नहीं करवाया है, ऐसे आधार नंबरधारकों से उनके डॉक्यूमेंट अपडेट करवाने का आग्रह किया जाए। इसके अलावा 0 से 5 वर्ष तक आयु के बच्चों का भी आधार अवश्य बनवाया जाए।
उक्त जानकारी ऑनलाइन बैठक से जुड़े सदस्य श्री श्रीनिकेत दीवान द्वारा दी गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक श्री नरेंद्र सिंह सोलंकी, जिला समन्वयक सीएससी श्री सुनील पोरवाल आदि मौजूद रहे। बैठक में ऑनलाइन जानकारी द्वारा बताया गया कि भारत सरकार एवं यूआईडीएआई के द्वारा जारी गाइड लाइन अनुसार सभी नागरिकों जिनके आधारकार्ड बने हुए 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, उनको अपने आधार कार्ड में अपने पते का प्रमाण एवं पहचान का प्रमाण अपडेट कराना जरूरी है।
विगत 10 वर्षों के दौरान आधार नंबर व्यक्ति की पहचान के रूप में उभरा है। आधार नंबर का उपयोग सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सर्वसाधारण को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखना है जिससे आधार प्रमाणिकता सत्यापन में असुविधा नहीं हो। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा आधार से संबंधित विभिन्न विषयों पर बैठक में चर्चा की गई तथा जिले में आधार के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
========================
पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवाओं को जापान में रोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित
रतलाम 14 जनवरी 2023/ जिले में पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को जापान में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना 2022 के तहत आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। योजना के तहत चयनित युवाओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत जापान में नियोक्ता की मांग अनुसार विभिन्न रिट्रेड्स में 3 से 5 वर्ष के लिए आकर्षक रोजगार हेतु जापान भेजा जाएगा।
पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन द्वारा स्वीकृत ट्रेड्स मैन्युफैक्चरिंग में आवेदक की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम एसएससी उत्तीर्ण हो तथा संबंधित विषय में आईटीआई अथवा डिप्लोमा अथवा संबंधित विषय में एनएसक्यूएफ लेवल फोर उत्तीर्ण हो। आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष होना चाहिए। इसी प्रकार स्वीकृत ट्रेड कंस्ट्रक्शन हॉस्पिटैलिटी तथा एग्रीकल्चर में भी उपरोक्त अनुसार ही शैक्षणिक योग्यता तथा आयु सीमा चाही गई है ।
प्रशिक्षण शुल्क प्रति प्रशिक्षणार्थी अनुमानित 2 लाख रूपए है जिसमें से लगभग 50 प्रतिशत राशि आवेदक को वहन करनी होगी। शुल्क में शामिल कौशल प्रशिक्षण तथा जापानी भाषा प्रशिक्षण का शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। डेपुटेशनथी राज्य सरकार तथा आवेदक द्वारा बराबर-बराबर वहन करना पड़ेगा जबकि जापान यात्रा पर होने वाला व्यय आवेदक द्वारा शत-प्रतिशत वहन करना पड़ेगा। आवेदक के चाहने पर जापान यात्रा पर होने वाले व्यय को मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम से ऋण के रूप में उपलब्ध कराया जा सकेगा।
आवेदक अपना आवेदन पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पुराना कलेक्ट्रेट परिसर प्रथम मंजिल रतलाम के ईमेल आईडी adbmwrat@mp.gov.in पर अंतिम 31 जनवरी 2023 की शाम 5:00 बजे के पूर्व कार्यालय में पहुंचाएं। विस्तृत जानकारी भी रतलाम स्थित उपरोक्त कार्यालय से प्राप्त करें।
===========================
40 साल बाद बुजुर्गों ने लगाई दौड़, बोले आनंद आ गया
जिले में पूरे उत्साह और उमंग से मनाया जायेगा ‘‘आनंद उत्सव-2023’’
रतलाम 14 जनवरी 2023/ जीवंत सामुदायिक जीवन, नागरीकों की जिन्दगी में आनंद का संचार करता है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा 14 से 28 जनवरी के मध्य सम्पूर्ण जिले में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आनंद उत्सव 2023 मनाये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री द्वारा बताया गया कि म.प्र.शासन आनंद विभाग द्वारा नागरीकों में सहभागिता एवं उत्साह को बढ़ाने के लिये समूह स्तर पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नहीं वरन सहभागिता होगी। आनंद उत्सव ग्रामीण एवं नगरीय क्षत्रों में 14 से 24 जनवरी के मध्य आयोजित होंगे। इसी प्रकार विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम 24 से 28 जनवरी के मध्य आयोजित किये जायेंगे। आनंद उत्सव में प्रमुख रूप से स्थानीय तौर पर प्रचलित परम्परागत खेलकूद कबड्डी, खो खो, बोरा रेस,चम्मच रेस, रस्साकशी, चेयर रेस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे लोक संगीत, भजन, सुगम संगीत, नृत्य इत्यादि का आयोजन होगा।
कार्यक्रमों में सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरूषो विशेष रूप से 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरीकों, दिव्यांगो एवं बुजुर्गो की भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों के बीच सामुहिक रूप से आयोजन किये जायेंगे। राज्य आनंद संस्थान द्वारा वर्चुअल बैठक के माध्यम से आनंद उत्सव 2023 के सफल आयोजन हेतु कार्यक्रम आयोजन समिति गठित करने के निर्देश दिये गये। फोटो एवं वीडियों प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। आनंद उत्सव आयोजनों के पश्चात इन कार्यक्रमों के फोटो एवं वीडियों प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा।
इस प्रतियोगिता में कोई भी नागरिक भाग ले सकेंगे। राज्य स्तर पर चयनित फोटो/वीडियों को पुरूस्कार राशि क्रमशः 25 हजार रूपए, 15 हजार रूपए, 10 हजार रूपए प्रदाय किये जायेंगे। इच्छुक नागरिक राज्य आनंद संस्थान की वेबसाईट www.anandsansthanmp.in के अवसर टेब पर 5 फरवरी के पूर्व अपनी स्वयं की जानकारी के साथ फोटो/वीडियो अपलोड कर सकेंगे।
रतलाम में कुल 190 स्थान पर आनंद उत्सव का लक्ष्य रखा गया था। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देश पर सभी स्थानों का पंजीयन कर 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर प्रदेश में रतलाम जिले ने आनंद में अपनी पहचान बनाई है।रतलाम जिले में कुल 190 स्थान पर आनंद उत्सव के अंतर्गत खेल प्रतियोगिता आयोजित होंगी। 14 जनवरी को आनंद ग्राम अमलेटा एवम बिरमावल में 100 व 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बुजुर्गो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
===========================
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 18 जनवरी को
रतलाम 14 जनवरी 2023/ जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 18 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे जिला पंचायत सभागृह में आयोजित की जाएगी। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने बताया कि बैठक में महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा विभाग, वन विभाग, ग्रामोद्योग, जनजातीय कार्य विभाग, सहकारिता विभागों की समीक्षा की जाएगी।
=============================
प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 19 जनवरी को
रतलाम 14 जनवरी 2023/ प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला आगामी 19 जनवरी को शासकीय आईटीआई रतलाम में आयोजित किया जाएगा। मेले में आईटीआई के विभिन्न ट्रेड्स में रतलाम तथा रतलाम के बाहर की कम्पनियों द्वारा अप्रेंटिसशिप के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण आवेदक भी मेले में सम्मिलित हो सकते हैं। कम्पनियां महिला व पुरुष दोनों उम्मीदवारों का चयन करेंगी। अप्रेंटिशिप में स्टायफण्ड भी मिलेगा। आनलाईन पंजीयन लिंक https://forms-gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5 पर समस्त पात्र आवेदक पंजीयन कर सकते हैं।
आयोजन दिवस पर अपने मूल प्रमाण पत्रों, बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर 19 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे आईटीआई परिसर में उपस्थित हो सकते हैं। कम्पनी द्वारा भर्ती अपनी शर्त पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय समस्त जानकारी कम्पनी से स्वयं प्राप्त करें। मेले में प्रतिभागिता के लिए आवेदक को कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।
===================
खुशियों की दास्तां –
जॉब फेयर के माध्यम से रोजगार पाया पवन ने
रतलाम 14 जनवरी 2023/ रतलाम में विगत 3 माह पूर्व आयोजित अप्रेंटिसशिप जॉब फेयर द्वारा कई बेरोजगार आईटीआई ट्रेड युवाओं को रोजगार मिला। उन युवाओं में रतलाम के रहने वाले पवनदास बैरागी भी थे। पवन को भी जॉब फेयर के माध्यम से आईशर कंपनी में अच्छा रोजगार मिल गया है। उन्होंने देवास स्थित आईसर फैक्ट्री में ज्वाइन कर लिया है।
पवन बताते हैं कि उन्होंने वर्ष 2019–20 में रतलाम आईटीआई से ट्रैक्टर मैकेनिक ट्रेड से 1 वर्षीय कोर्स उत्तीर्ण किया, उसके बाद से रोजगार के लिए ट्राई करते रहे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार रतलाम में भी लगातार आईटीआई रतलाम द्वारा अप्रेंटिसशिप जॉब फेयर का आयोजन किया जाता रहा है। पवन की खुशकिस्मती रतलाम में विगत अक्टूबर में जॉब फेयर लगा। कई कंपनियां आई, युवाओं के इंटरव्यू लिए। पवन ने भी आकर इंटरव्यू दिया। कंपनी ने सिलेक्ट कर लिया। अभी देवास स्थित आईशर फैक्ट्री में जॉब कर रहे हैं।। प्रारंभ में लगभग 9 हजार रूपए वेतन मिलता है, अनुभव बढ़ जाने पर उनके वेतन में बढ़ोतरी होती जाएगी। पवन अपने जॉब से खुश हैं, उनका मोबाइल नंबर 93293 26243 हैं।
=========================
खुशियों की दास्तां –
लालसिंह मावी को मिला नंदन फलोद्यान का लाभ
रतलाम 14 जनवरी 2023/ रतलाम जिले में नंदन फलोद्यान योजना से किसानों की जिंदगी में खुशहाली आ रही है। किसानों के खेतों में लगे फलोद्यान उसे न केवल उनके परिवार को पोषक फल मिल रहे हैं बल्कि विक्रय करके अच्छी आमदनी भी प्राप्त हो रही है। ऐसे ही एक किसान रतलाम के ग्राम बिरमावल के रहने वाले लालसिंह मावी हैं।
32 वर्षीय लालसिंह मावी एक उन्नति शील कृषक है। उनके पास लगभग 5 बीघा की कृषि भूमि है। परंपरागत रूप से फसलें लेते आए हैं। वर्ष 2022 तक लालसिंह को ग्राम पंचायत बिरमावल द्वारा नंदन फलोद्यान योजना का लाभ दिया गया है। योजना से लाभ लेते हुए लालसिंह द्वारा अपने ढाई बीघा कृषि भूमि में नींबू के 250 पौधे लगाए गए हैं। आगामी 2 वर्षों में लालसिंह को अपने नंदन फलोद्यान का लाभ वृहद रूप से मिलने लगेगा। लालसिंह के परिवार में दो बच्चे हैं। लालसिंह का कहना है कि नंदन फलोद्यान योजना से उसको आगामी दिनों में अतिरिक्त रूप से अच्छी आमदनी मिलेगी। नींबू का अच्छा मार्केट है, स्थानीय बाजार के अलावा रतलाम तथा अन्य जिलों में भी नींबू भेजा जाता है जहां की मंडियों बाजारों से अच्छा भाव मिलता है। लालसिंह का मोबाइल नंबर 95891 11026 है।
========================