रामनगर और देथली खुर्द के छात्रों ने ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का किया शैक्षणिक भ्रमण

रामनगर और देथली खुर्द के छात्रों ने ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का किया शैक्षणिक भ्रमण
खड़ावदा। एकीकृत शाला रामनगर और माध्यमिक विद्यालय देथली खुर्द के कक्षा 6 से 8 के छात्र छात्राओं को एकीकृत शाला रामनगर शाला प्रभारी श्री मांगीलाल मंडलोई के मार्गदर्शन में 02 मार्च रविवार को बस द्वारा शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। जिसमें दुधाखेड़ी माताजी, बड़े महादेव छोटे महादेव भानपुरा, हिंगलाजगढ़ का किला, चतुर्भुज नाथ, गांधी सागर बांध आदि एतिहासिक धार्मिक स्थल का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान छात्रों को गांधी सागर बांध में समझाया गया किस प्रकार से बिजली उत्पन्न होती है ,पानी के द्वारा छात्र- छात्राओं ने बड़े ध्यान से समझा। पर्यावरण प्रति बच्चों को जागरूक किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री विष्णु प्रसाद वाघेला द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन दिया गया।छात्र- छात्राओं ने हर वर्ष पांच पौधे लगाएंगे और उनकी देखभाल भी करने कि शपथ ली। अंत में सभी ने चतुर्भुज नाथ मंदिर पर सभोज किया गया। विद्यालय के छात्रों ने बताया कि ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का दर्शन अवलोकन कर बहुत अच्छा लगा इससे हमें अपने इतिहास जानने का अध्ययन हुआ।