मनासा के एक प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसाई ने एक महिला के साथ छेड़-छाड़ कर किया बलात्कार
पूरे मामले की बारीकी से जांच की जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो सकता है

*************
आरोपी पुलिस की हिरासत में
डॉ बबलु चौधरी
मनासा ।नगर के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसाई एवं समाज सेवी व विमल दुआ के छोटे भाई ने कपड़ा खरिदने आई महिला के साथ छेड़छाड़ कर बलात्कार किया।
पुलिस थाना मनासा से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान निवासी महिला ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ व बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई , राजस्थान की पीड़ित महिला ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए कहा कि विमल क्लाथ की दुकान पर जब मैं कपड़ा खरिदने के लिए ग ई कुछ देर तक दुकान मालिक मुझे देखता रहा व कपड़े बताता रहा , महिला को अकेली देख ओर कपड़ा बताने के लिए उपरी मंजिल पर लेकर गया ओर वहां छेड़छाड़ कर मेरे साथ बलात्कार किया ।
थाना प्रभारी निलेश सौलकी ने बताया कि राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी महिला ने बताया कि वह मनासा कपड़े खरीदने आई थी वह विमल क्लाथ स्टोर पर कपड़े खरीदने के दौरान महिला को अकेली पाकर दुकान मालिक कैलाश दुआ की नीयत खराब हो गई और उपर की मंजिल पर कपड़ा दिखाने के बहाने लेकर गया जहां उसने महिला के साथ बलात्कार किया , महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा-376 प्रकरण दर्ज कर आरोपी कैलाश दुआ को गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर कुछ लोग महिला एवं उसके परिजनों पर दबाव बना रहे हैं और इस मामले में कोई राज़ी नामा हो जाते अभी न्यायालय में पीड़िता के -164 में बयान होना शेष है वहीं अभी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं रिकार्डर भी पुलिस के कब्जे में आना शेष है
वहीं दूसरी ओर आरोपी के परिजन इस मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर रहे हैं अब देखना है कि पीड़िता को न्याय मिल पाता है कि नहीं ।
—————————————
महिला व दुकान मालिक कैलाश दुआ की सेटिंग अचानक कैसे बनी दोनों की नियत में खोट हो सकती है दुसरी और बाहरी महिला का अकेला ही आना शंकाओं व शक की और भी जाता है कहीं इसके पीछे बड़ा खेल तो नहीं हो रहा है हर बिंदुओ पर इसकी जांच की जाना चाहिए क्योंकि मामला प्रतिष्ठित
कपड़ा व्यवसाई को लेकर है
—————————————-