बिना किसी भय के मतदान करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला

पूरन माटा
गांधी सागर-आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी अतिप्रिय घटना को रोकने के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अधिक मतदान को प्रेरित करने हेतु सोमवार 23 अक्टोम्बर को पुलिस थाना गाँधीसागर थाना प्रभारी अधीक्षक तरुणा भारद्वाज के नेतृत्व में आई टी बी पी कमान्डर टीम ने गाँधीसागर में प्लेग मार्च निकाला गया । जिसमें असिटेंट कमांडर सुल्तान सिंह ( हिमाचल प्रदेश ) ने बताया कि यह चुनाव बगेर किसी भय वातावरण एवं दवाब में मतदान तथा अधिक से अधिक मतदान करने हेतु आमजन को संदेश देने हेतु फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है । इस दौरान ग्राम मे अशोक तिल्लानी, दिनेश अग्रवाल , राजेन्द्र सोनी, पूरन माटा , सत्यनारायण रत्नावत , राजकुमार आरोड़ा , पंकज प्रजापति , बाबू पोरवाल आदि ने प्लैग मार्च का फूल मालाओं से स्वागत किया ।