अपराधउज्जैनमध्यप्रदेश

उज्जैन में आशिक मिजाज पत्नी की बेशर्मी, प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या फिर शव को ट्रक से कुचलवाया

/////////////////////

उज्जैन। नागदा क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना हुई. यहां एक महिला ने प्रेमी की मदद से पति की चाकू मारकर हत्या कर दी और एक्सीडेंट दर्शाने के लिए शव को ट्रक से कुचलवा दिया. पीएम रिपोर्ट से हुए खुलासे के बाद मामले में पुलिस ने रविवार को पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के भाई के बयान के बाद पुलिस मामले की तह तक पहुंची और कड़ाई के बाद मृतक की पत्नी ने सारा सच उगल दिया।

नागदा-जावरा हाईवे पर मिला था शव
उज्जैन के नागदा बिरलाग्राम थाना पुलिस को 2 फरवरी की रात में एक राहगीर ने डायल 100 पर सूचना दी थी कि एक व्यक्ति ग्राम बिरियाखेड़ी के बाहर नागदा जावरा हाईवे पर वाहन दुर्घटना से चोट खाकर पड़ा है. घटना की सूचना सूचना मिलते ही थाना बिरलाग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है. जांच दौरान मृतक के पास मिले मोबाईल से कॉल कर मृतक की पहचान की गई. मृतक की पहचान अकबर मंसूरी उम्र 35 साल निवासी ग्राम बछौड़ा के रुप में हुई. मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण नुकीले धारदार हथियार से पेट और सीने के नीचे चोट आने और वाहन के द्वारा भी कुचला जाना बताया गया।

मृतक के भाई ने किया खुलासा
पुलिस ने जांच के दौरान मृतक के भाई अजीज के बयान लिए. अपने बयान में अजीज ने बताया कि उसका भाई अकबर, पत्नी व बच्चों के साथ रहता था. वह हुसैन की आरा मशीन पर काम करता था. अकबर व उसकी पत्नी में आए दिन विवाद होता रहता था. महिदपुर रोड निवासी मुस्ताक का मेरे भाई अकबर के घर आना जाना था. उसने पुलिस को बताया कि मुझे ऐसी शंका है कि मेरे भाई अकबर की हत्या महिदपुर रोड निवासी मुस्ताक ने मेरी भाभी के साथ मिलकर की होगी. इस बयान के बाद पुलिस ने जांच की और मृतक की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की.जिसके बाद सारा सच सामने आ गया।

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
पुलिस ने मुस्ताक को हिरासत में लेकर सख्ती की तो वह टूट गया. उसने बताया कि मेरे और अकबर की पत्नी के बीच प्रेम संबंध था और अकबर रोड़ा बन रहा था इसके चलते उसकी पत्नि ने मुझे उसके पति को रास्ते से हटाने के लिये कहा था. मुस्ताक ने बताया कि मैंने अपने दोस्त अकबर की पत्नि के मुंह बोले भाई शाहरुख मंसूरी और अपने क्लीनर जितेन्द्र सोलंकी के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम देने के लिये साजिश रची थी. हम तीनों ने मेरे ट्रक में अकबर को ले जाकर चाकू और गिट्टी खोदने के कांटे से पेट तथा सीने में मारा और फिर तकिये से मुंह दबाकर उसकी हत्या की थी. इसके बाद मृतक के शव को रोड पर रखकर उसको ट्रक से कुचल दिया था ताकि दुर्घटना लगे।

अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुस्ताक के बयान के बाद पुलिस ने हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए पत्नी उसके प्रेमी मुस्ताक,मुंह बोले भाई शाहरुख मंसूरी और क्लीनर जितेन्द्र सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है.पुलिस घटना में इस्तेमाल होने वाले नुकीले हथियारों,ट्रक और मोटर साइकिल के बारे में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}