समाचार मध्यप्रदेश नीमच 19 जुलाई 2023

************************************
स्काउट की सदस्यता के लिए आवेदन करें
नीमच 18 जुलाई 2023, , भारत स्काउट एवं गाईड म.प्र.जिला संघ नीमच की साधारण,
आजीवन, संस्थागत सदस्यता के इच्छुक भारतीय नागरिक जिसके विरूद्ध कोई आपराधिक
प्रकरण दर्ज न हो तथा जिन्हें भारत स्काउट एवं गाइड की नीति, सिद्धांत, उद्देश्यों में आस्था
हो, निर्धारित शुल्क के साथ सदस्यता आवेदन 10 अगस्त 2023 तक जिले के उ.मा.वि.नीमच,
जावद एवं मनासा में जमा करावें। साधारण सदस्यता शुल्क 51 रूपये प्रति सदस्य, आजीवन
सदस्यता शुल्क 501 रूपये प्रति सदस्य एवं संस्थागत सदस्यता शुल्क 551 रूपये प्रति संस्था
है। इच्छुक व्यक्ति आवेदन पत्र की पूर्ति कर मय शुल्क के साथ उत्कृष्ट उ.मा.वि.नीमच,
कन्या उ.मा.वि.जावद एवं कन्या उ.मा.वि.मनासा को प्रस्तुत कर सकते है।
=============================
मकान से रास्ता रोकने का मामला पहुंचा कलेक्टर जनसुनवाई में,
दो बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं, दर-दर भटकने को मजबूर है किसान,
नीमच 18 जुलाई 2023 (केबीसी न्यूज़) जिले के मनासा तहसील के सेमली आंतरी निवासी एक मजदूर किसान तेज सिंह पिता चंद्र प्रताप सिंह चंद्रावत ने मंगलवार 18 जुलाई को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपने घर पर आने जाने के रास्ते पर आरोपी नारायण सिंह पिता रण सिंह द्वारा
मकान बनाकर अवरुद्ध करने के मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में तेज सिंह ने बताया कि उसके मकान के पास शासकीय भूमि पर नारायण सिंह पिता रण सिंह ने मकान बनाकर घर का रास्ता अवरुद्ध कर दिया और लड़ाई झगड़ा किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार
विगत 4 जुलाई को जिला कलेक्टर नीमच को उक्त मकान निर्माण के लिए ज्ञापन के माध्यम से शिकायत की गई थी जिसमें ग्राम पंचायत देंथल को की गई शिकायत का उल्लेख भी किया गया था।जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। मकान निर्माण करने वाले परिवार जन आए दिन लड़ाई झगड़ा मारपीट करते हैं। इसी कारण परिवार की परेशानी बढ़ती जा रही है। उल्लेखनीय है कि इसी मामले को लेकर प्रार्थी द्वारा पूर्व में सीएम हेल्पलाइन181 में भी शिकायत की गई थी।
16 जून को एसडीएम मनासा को इस मकान निर्माण की सूचना प्रेषित की गई थी। इसके साथ ही
11 जुलाई को जिला कलेक्टर को उक्त मामले के लिए शिकायती पत्र प्रस्तुत किया था लेकिन आज तक इस मामले पर किसी भी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।इधर तेज सिंह ने 17 जुलाई मंगलवार जनसुनवाई क्रमांक 2522 के माध्यम से कलेक्टर को भी आवेदन प्रस्तुत किया है जिसमें राजस्व विभाग मनासा जनपद को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। किसान ने सभी प्रयास कर लिए लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है। लगता है राजस्व विभाग और मनासा प्रशासन को इस मामले में परिवारों की मारपीट होने पर किसी बड़े हादसे का इंतजार है। उल्लेखनीय है कि नीमच जिले में अनेक राजस्व रास्ता के मामले में कई गोलियां चली है कई लाठियां चली है तो कई हत्या भी हुई है प्रशासन को चाहिए कि ऐसे मामलों में गंभीरता पूर्वक जांच कर शीघ्र निर्णय करें ताकि निर्धन मजदूर किसान को निष्पक्ष न्याय मिल सके और किसी भी प्रकार की लड़ाई झगड़ा मारपीट जैसी घटना दोबारा नहीं हो।
====================
एडीएम सुश्री नेहा मीना को मिला भूमि सम्मान अवार्ड
महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु द्वारा सम्मानित
नीमच 18 जुलाई 2023, देश में 68 ज़िलों को भू-अभिलेखों के आधुनिकरण, ग्राम नक़्शों के
डिजिटलाइज़ेशन, अभिलेख़ागार के मॉडरनिज़ेशन व लैंड रिकॉर्ड्स के क्षेत्र में किए गए सराहनीय
कार्यों के लिए महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु ने नीमच जिले को भूमि प्लैटिनम अवार्ड
से सम्मानित किया है।
मध्यप्रदेश से नीमच की एडीएम सुश्री नेहा मीना ने अवार्ड प्राप्त किया। नीमच ज़िले को
माननीया राष्ट्रपति महोदया ने 18 जुलाई 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में भूमि सम्मान
अवार्ड” प्रदाय किया। पूर्व में भी अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना को दो बार राष्ट्रीय स्तर पर
अवार्ड मिल चुके है।
=========================
नवीन जिला न्यायालय परिसर नीमच में प्रधान जिला न्यायाधीश ने किया वृक्षारोपण
नीमच 18 जुलाई 2023, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
नीमच श्री सुशांत हुदार के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में नवीन न्यायालय प्रागण कनावटी रोड
नीमच पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सुशांत हुद्दार
ने वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री डॉ.कुलदीप जैन, प्रथम जिला न्यायाधीस
श्रीमती सोनल चौरसिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विजय कुमार सोनकर मुख्य
न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री संध्या मरावी एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती पुष्पा तिलगाम, श्रीमती डॉ.
रेखा मरकाम, श्रीमती स्वागिता श्रीवास्तव, सुश्री सरोज बहरिया एवं प्रशिक्षु न्यायाधीश श्री अंकित
जन एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हर्षित बिसने ने भी वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण
कार्यक्रम में जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण एवं कट थाने के
पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
================================
कलेक्टर श्री जैन ने की जनसुनवाई-98 लोगों की सुनी समस्याएं
नीमच 18 जुलाई 2023, कलेक्टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने
जनसुनवाई करते हुए-98 आवेदको की समस्याएं सुनी,और उनका निराकरण करने के निर्देश
संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री सृजन वर्मा, सभी
एसडीएम, जनपद सीईओ एवं पर विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में चीताखेडा के रामचन्द्र ने भूमि के सर्वे नं. में संशोधन करवाने, जाट के
ईकबाल ने भूमि का कब्जा दिलवाने, आमलीखेडा के भगवतसिंह ने किसान सम्मान राशि की
किश्तों का भुगतान करवाने, उमाहेडा के भगवतसिंह राजपूत ने बीपीएल सूची में नाम दर्ज
करवाने, सरवानिया बोर के नानालाल कुम्हार ने कृषि भूमि पर अतिक्रमण करने वालो के
विरूद्ध कार्यवाही करने,अमावली महल के रायसिंह ने बाडे का रास्ता दिलवाने, बामनबर्डी के
राजू सुतार ने कब्जे की भूमि का पटटा दिलवाने, टोकरा सिंगोली के राजेश ब्राहमण ने
शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, नीमचसिटी के नितेश
नागदा ने नामांतरण निरस्त कर यथा स्थिति करने, नयागॉव की प्रेमलता ने भरण पोषण
दिलवाने, चन्द्रपुरा के शंकर बरगुण्डा ने मकान हेतु आवासीय पटटा दिलवाने संबंधी आवेदन
प्रस्तुत किया ।
इसी तरह सिंगोली के उंकारभील, केलूखेडा के हरिशंकर पाटीदार,मल्हारगढ के डॉ.मुफिज
रहमान, सांडिया के अर्जुनपुरोहित, भाटखेडी के कारूलाल गायरी, उचेड के विक्रम नायक, स्कीम
नं.-8 बघाना के दिलशाद हुसैन, दारू के गोपालसिंह राजपूत, आंत्री के गोपाल गुर्जर, सुवाखेडा की
सन्तोष बाई पाटीदार ,धनेरिया टांका जावद के रमेशबावरी, पोखरदा के पिन्टु, उमाहेडा की
गुडडीबाई मेघवाल, मोडी के मोडीराम, सरवानिया महाराज के बोतलाल गायरी,सिंगोली की
कंचनबाई, बर्डिया जागीर की मंजुबाई, नीमच की पुष्पाचौधरी, तिलक मार्ग नीमच के
पवनकुमार, रामसिंह, प्रदीप, नीमच सिटी की सायदा बी पठान एवं अल्हेड की सीमाबाई मेघवाल
ने भी अपना आवेदन जनसुवाई में प्रस्तुत कर समस्याएं सुनाई। कलेक्टर ने संबंधित जिला
अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर, उनका निराकरण करने के निर्देश
दिए।
=======================
पीडित परिवार को आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 18 जुलाई 2023,एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग-
6/4 के तहत पीडित परिवार चचौर निवासी शारदाबाई पति श्यामलाल पाटीदार की पानी में
डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतका के वारिस पति श्यामलाल पिता नंदलाल पाटीदार को चार
लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
===============================
आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 18 जुलाई 2023, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद श्रीमती शिवानी गर्ग द्वारा
राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग-6/4 के तहत पीडित परिवार बावलनई निवासी मांगीलाल पिता
प्रभुलाल भील की नाले मे डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक की वारिस पत्नि अम्बुबाई
मांगीलाल भील को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
================
घर के बाहर खडी कार चोरी
नीमच। षहर के व्यस्ततम मार्ग गोमाबाई रोड, सीएसवी अग्रोहा भवन के सामने बाबूलाल गर्ग के निवास के बाहर खडी मारूति 800 कार क्र. एम.पी.44 सी.ए. 3104 को 17 जुलाई 2023, सोमवार की मध्य रात्रि चुराकर ले गए। चोरी की जानकारी परिवार को सुबह लगी तो तलाष करने पर सीएसवी अग्रोहा भवन के कैमरे में रात्रि 1 से 1.45 बजे के बीच दो अज्ञात व्यक्ति कार को चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिए। जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना नीमच केन्ट पर दर्ज करवाई गई।