मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 12 जनवरी 2024,

===============================

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 गुजरात के गांधीनगर में

महात्मा मंदिर कन्वेंशन और प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित

रतलाम 11 जनवरी 2024/ सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने गुजरात के गांधीनगर में महात्मा मंदिर कन्वेंशन और प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित कन्वेंशन और प्रदर्शनी केंद्र में मध्यप्रदेश प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए म.प्र. राज्य की उत्कृष्ट पहलों को उजागर करने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों के साथ बातचीत की। इनमें एक अनुकूल एमएसएमई विकास नीति, व्यापक क्लस्टर विकास प्रोत्साहन, उद्यमिता विकास और व्यापार करने में आसानी में सुधार के लिए पहल शामिल हैं। आयोजित कन्वेंशन और प्रदर्शनी कोरिया इंपोर्टर्स एसोसिएशन अध्यक्ष श्री ब्युंग क्वान किम सहित संभावित निवेशकों के साथ बैठकें मध्यप्रदेश के निर्यातकों को समर्थन देने पर केंद्रित थीं।

फ्लिपकार्ट इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड के साथ चर्चा में मध्यप्रदेश एमएसएमई को प्रशिक्षण और शामिल करने की संभावनाओं का पता लगाया। इंदौर या उज्जैन डिवीजन में हाइब्रिड बाइक के संभावित विनिर्माण के उद्देश्य से टीडब्ल्यूआई ग्रुप ऑफ कंपनीज के साथ बातचीत की। इंसोलेशन एनर्जी लिमिटेड (आईएनए) के अध्यक्ष श्री मनीष गुप्ता ने सौर पीवी मॉड्यूल के निर्माण के लिए मध्यप्रदेश में निवेश करने में रुचि व्यक्त की।

श्री काश्यप ने एमएसएमई विकास नीति, 2021 के तहत प्रदान किए गए प्रोत्साहनों का विवरण देते हुए निवेशकों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। श्री काश्यप ने मध्यप्रदेश राज्य मंडप का दौरा किया और देश भर के निवेशकों से प्राप्त प्रतिक्रियाओं पर चर्चा की। श्री काश्यप ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में मध्यप्रदेश की भागीदारी सहयोग को बढ़ावा देने, निवेश को बढ़ावा देने और राज्य के औद्योगिक परिदृश्य को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

======================

जिला रतलाम आबकारी विभाग द्वारा 28 हजार की अवैध मदिरा व लहान जब्त

रतलाम 11 जनवरी 2024/ आबकारी विभाग द्वारा गुरूवार को क्षेत्रगस्त के दौरान ग्राम बीबड़ोद मे  रमेश पिता के आधिपत्य से 50पाव प्लेन देशी मदिरा, बाबू पिता हुरजी से 20 पाव प्लेन देशी मदिरा, ग्राम जुलवानिया में नाले किनारे 250 किलो महुआ लाहन बरामद कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) अ के अन्तर्गत   03 न्यायालयीन प्रकरण आबकारी उपनिरीक्षक  पुष्पराज सिंह वृत रतलाम  स द्वारा पंजीबद्ध किये गये। जप्त मदिरा व  महुवा लाहन की अनुमानित कीमत 28 हजार 900रुपये हे।  उक्त कार्यवाही में   आबकारी आरक्षक  भगवति सोलंकी, विक्टोरिय डामोर जवान बद्री लाल , चेतराम का सराहनीय योगदान रहा।

===================

सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर ने सैलाना स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र की निरीक्षण किया

व्‍यवस्‍थाओं में कमियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए

रतलाम 11 जनवरी 2024/ मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. चंदेलकर सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र सैलाना पहुचे। यहां मौजूद बीएमओ डॉ. पी.सी. कोली, डॉ. जितेन्‍द्र रायकवार, बीईई  कैलाश यादव, बीपीएम धनसिंह रावत, बीसीएम रेखा गणावा, नरेश परमार, कप्‍तानसिंह गौड, विजय वारे, डॉ. रमेश कटारा, नर्सिंग ऑफिसर एवं अन्‍य कर्मचारियों को आवश्‍यक निर्देश दिए ।

उन्‍होंने पीडब्‍ल्‍युडी एवं अन्‍य विभागों से समन्‍वय कर सैलाना केंद्र का भवन अत्‍यंत पुराना होने के आधार पर नवीन भवन हेतु प्रस्‍ताव तैयार करने, आसपास का अतिक्रमण हटवाने हेतु कार्यवाही प्रस्‍तावित करने, चिकित्‍सकों की रोटेशन आधार पर डयुटी लगाने, हर्बल गार्डन बनाने, प्रसूति कक्ष में आवश्‍यक व्‍वस्‍थाओं  को निर्धारत प्रोटोकॉल आधार पर सुनिश्चित करने, अनावश्‍यक सामग्री हटवाने, साफ सफाई की व्‍यवस्‍था बनाने, शिशु स्‍वास्‍थ्‍य की सेवाऐं सुनिश्चित करने, शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने, आयुष्‍मान कार्ड प्रदान करने, मरीजों के लिए आवश्‍यक सुविधाऐं सुनिश्चित करने के संबंध में विस्‍तार से निर्देश दिए गए।

उल्‍लेखनीय है कि आगामी समय में सैलाना केंद्र का राज्‍य स्‍तरीय दल द्वारा कायाकल्‍प अभियान के अंतर्गत असिस्‍मेंट होना है। इस संबंध में समस्‍त स्‍टॉफ को प्रोटोकॉल आधारित सेवाऐं प्रदान करनेके संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।  भ्रमण के दौरान नर्सिंग मेंटर सुश्री मालती विजुवल एवं आशीष चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

=============

वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 11 जनवरी 2024/ मध्यप्रदेश वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण गोरा आगामी 13 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे जिले के नामली तथा 3:30 बजे रतलाम आएंगे। वे रतलाम से शाम 5:00 बजे बदनावर की ओर प्रस्थान करेंगे।

====================

रतलाम उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन 12 जनवरी को

रतलाम 11 जनवरी 2024/ रतलाम स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम आयोजन 12 जनवरी को होगा। जिला प्रशासन, स्कूल शिक्षा विभाग के उक्त आयोजन का समय प्रातः 9 से 10:30 बजे तक का रहेगा। उक्त जानकारी प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत द्वारा दी गई।

==================

विवेकानंद के साहित्य से रूबरू हुई कन्या शिक्षा परिसर की बालिकाएं

युवा दिवस के संदर्भ में पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित

रतलाम 11 जनवरी 2024/ युवाओं के प्रेरणा स्रोत और मंज़िल मिलने तक निरंतर परिश्रम करने का संदेश देने वाले स्वामी विवेकानंद के जीवन और दर्शन से शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम की बालिकाएं रूबरू हुई । संस्था के वाचनालय कक्ष में स्वामी विवेकानंद के साहित्य की पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।

जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती रंजना सिंह के मार्गदर्शन एवं संस्था प्राचार्य श्री गणतंत्र मेहता के निर्देशन में आयोजित इस पुस्तक प्रदर्शनी में स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन से संबंधित कई किताबों को प्रदर्शित किया गया । विद्यालय की बालिकाओं ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी एवं प्रेरक विचार से संबंधित पुस्तकों का अध्ययन किया और उन पुस्तकों से प्रमुख सामग्री का वाचन किया । बहुत कम उम्र में अपने जीवन को महत्वपूर्ण बनाने और पूरी दुनिया में अपने ज्ञान का परचम फैलाने वाले स्वामी विवेकानंद के विचारों को जानकर बालिकाएं बहुत प्रसन्न हुई ।

पुस्तकालय प्रभारी श्रीमती रश्मि शर्मा के मार्गदर्शन में बालिकाओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया। इस अवसर पर संस्था परिवार के सभी शिक्षक मौजूद थे।

===========================

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 12 जनवरी को आयोजित होने वाले कैंप

रतलाम 11 जनवरी 2024/ रतलाम जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 12 जनवरी को तीन स्थानों पर कैंप आयोजित होंगे उनमें विकासखंड आलोट के खारवाकला तथा खेताखेड़ी, विकासखंड बाजना के मोलवा तथा नायन, विकासखंड जावरा के नया नगर तथा बहादुरपुर जागीर, विकासखंड पिपलोदा के आक्यादेह तथा मामटखेड़ा, विकासखंड रतलाम के देवल तथा पलदूना शामिल है।

================

रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला आगामी 15 जनवरी को

रतलाम 11 जनवरी 2024आईटीआई तथा जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला आगामी 15 जनवरी को शासकीय आईटीआई रतलाम में आयोजित किया जाएगा। मेले में इप्का लेबोरेटरी, पार्थ मोटर्स. अंकलेसरिया आटो मोबाईल्स, श्री फायर सोल्यूशन रतलाम, टाटा मोटर्स, अहमदाबाद क्यूस कार्पोरेशन, कमिंस टेक्ना लाजर्स इंडिया प्रा.लि. पीथमपुर आदि कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि आयोजन दिवस 15 जनवरी को प्रातः 10.00 से 3.00 बजे तक अपने मूल प्रमाण पत्रों, बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेज, 2 पासपोर्ट साइज के फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति लेकर आईटीआई परिसर में उपस्थित हो सकते हैं।

=====================

कौशल विकास और उद्यमिता पर 53 जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम

रतलाम 11 जनवरी 2024उद्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश सेडमैप द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग भारत सरकार के तत्वावधान में कौशल विकास और उद्यमिता पर एक दिवस से लेकर डेढ़ माह तक के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को उद्योगों की मांग के अनुसार प्रशिक्षित करना तथा उद्यमिता विकास के प्रति जागरूक करना है।

सेडमैप की कार्यकारी संचालक श्रीमती अनुराधा सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के 53 जिलों में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर सात दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम और डेढ़ महीने के लिए उद्यमिता सह कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह समस्त प्रशिक्षण कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में 15 मार्च तक संपन्न कर लिए जाएंगे।

रोजगार, स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरी तरह निःशुल्क रखे गए हैं। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा उद्यम स्थापना से संबंधित जानकारी के साथ शासकीय स्वरोजगार योजना की जानकारी भी दी जा रही है, साथ ही उद्योग स्थापना की इच्छुक व्यक्तियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया जा रहा है। कार्यक्रम इस प्रकार तैयार किए गए हैं कि युवाओं को व्यवहारिक, सैद्धांतिक शांति को प्रायोगिक प्रशिक्षण मिल सके तथा स्वरोजगार से जुड़े जो भी उनके संशय हैं वह दूर हो सके।

प्रदेश भर में 624 प्रशिक्षण के कार्यक्रमों के माध्यम से 22 हजार 700 युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत 200 उद्यमिता सह कौशल विकास प्रशिक्षण में 6 हजरा 150, प्रबंध विकास कार्यक्रम में 3 हजार और 50 उद्यमिता जागरूकता शिविरों में 13 हजार 700 युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इनमें सर्वाधिक 43 इंदौर में और 42 प्रशिक्षण कार्यक्रम भोपाल जिले में आयोजित किए जा रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सम्मिलित होने वाले युवा जिला समन्वयकों से संपर्क कर सकते हैं जिनके बारे में वेबसाइट www.cedmapindia. mp.gov.in पर जानकारी उपलब्ध है।

मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिले की आवश्यकता अनुसार चयनित ट्रेड में 30-30 युवाओं के बैच को प्रशिक्षण प्रदान करने की योजना पर तीव्र गति से काम किया जा रहा है ताकि युवाओं को उद्योग स्थापना और शासकीय योजनाओं की सही एवं सटीक जानकारी एक ही स्थान पर मिल सके तथा प्रदेश के युवा अपनी शक्ति और असीम ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग कर हुनरमंद बन सके। देश हो या विदेश, सभी जगह ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो कुशल तथा प्रशिक्षित हो, को ध्यान में रखते हुए सेडमैप द्वारा युवा शक्ति को जागरुक कर उन्हें कौशल से जोड़कर ऐसा हुनर प्रदान किया जा रहा है ताकि वे अपनी जीविका अपार्जन कुशलतापूर्वक कर सके तथा बेरोजगार नहीं रहे। वर्तमान समय की मांग के अनुरूप तकनीकी से सामंजस्य स्थापित करते हुए युवा स्वरोजगार देने वाले बन सके और उद्योगों की मांग भी पूरी कर सके। इसके लिए भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाने पर गंभीरतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उद्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश सेड़मैप द्वारा ऐसी व्यवस्था भी की गई है कि प्रशिक्षण के दौरान भी यदि युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार से जुड़ी कोई कठिनाई आए तो उसे दूर किया जा सके।

======================

महिला सशक्तिकरण सप्ताह अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला सह सम्मान समारोह

रतलाम 11 जनवरी 2024/ जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा की अध्यक्षता में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण सप्ताह के प्रथम दिवस पर कार्यशाला सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि हेतु बालिकाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सिन्हा द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण कर लिया गया। श्री सिन्हा द्वारा महिला सशक्तिकरण सप्ताह के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं के आर्थिक आधार को सशक्त बनाने हेतु बताया गया। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। सहायक संचालक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा भी उपस्थित प्रतिभागियों पाक्सो एक्ट, पॉश एक्ट की जानकारी दी गई। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की नोडल अधिकारी सुश्री अंकिता पण्ड्या द्वारा गुड टच बेड टच के बारे में बताते हुए बालिकाओ को और उपस्थित समुदाय को जनजागरूकता की पहल की । बालिकाओं को भी अपने माता-पिता की आर्थिक क्षमता में सीमित रहने की समझाईश दी ताकि किसी भी प्रकार के लालच से बालिकाओं का शोषण न हो सके।

पलसोड़ा गांव के श्री श्रवण डांगी जो कि विगत् 8 वर्षों से गांव गांव में बेटी जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी टीम के साथ बैण्ड बजाते है और बालिका जन्म पर खुशी के माहौल को निर्मित करते है, इनके द्वारा बेटी जन्म पर हर्षोल्लास के माहौल को निर्मित करने हेतु उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम में पंडित, कैटरर्स, पत्रिका छापने वाले प्रिण्टर्स उपस्थित रहे। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि बाल विवाह के लिए हर वो शख्स दोषी रहता है जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बाल विवाह में सम्मिलित रहता है। साथ ही यह भी बताया गया कि बाल विवाह को रोकने के लिए जन जागरूकता आवश्यक है।

चाईल्ड लाईन जिला समन्वयक श्री प्रेम चौधरी द्वारा कोमल फिल्म देखने के लिए प्रेरित किया ताकि गुड टच बेड टच के बारे में बालिकाएं जान सके। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शाखा प्रभारी श्रीमती यशोदाकुंवर राजावत द्वारा एक वर्किंग वुमेन, एक बालिका की माता होने की हैसीयत से अपने अनुभव को सांझा करते हुए बालक बालिका की समान परवरिश पर जोर दिया गया, साथ ही बालिकाओं को रिश्तों की समझ से रूबरू किया। उपस्थित प्रतिभागियों से यह भी पहल की कि कार्यशाला में हुई वार्ता को वो अपने तक सीमित न रखे वरन् सामाजिक वातारण में इसको फैलाए। अनावश्यक विषयों पर वार्तालाप की बजाय महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अपनी वार्ता का विषय बनाए ताकि बात बात में सही बात, सही ज्ञान का फैलाव समाज में हो सके।

कार्यक्रम के दौरान चाईल्ड लाईन के पूरे स्टाफ का सम्मान, बेटी बचाओ हेतु प्रेरक श्री श्रवण डांगी और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य हेतु बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला महिला बाल विकास रतलाम का स्टॉफ, ब्लाक समन्वयक, पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। आभार पर्यवेक्षक श्रीमती मालती शर्मा द्वारा माना गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}