नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 12 जनवरी 2024,

///////////////////////////////

शतप्रतशत लाडली बहनों का जीवन सुरक्षा बीमा करवाये-श्री जैन
बेसला में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा आयोजित

नीमच 11 जनवरी 2024, विकसित भारत संकल्‍य यात्रा के क्रम में गुरूवार को मनासा क्षेत्र केग्राम पंचायत मुख्‍यालय बेसला में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के तहत कलेक्‍टर श्री दिनेशजैन, विधायक प्रतिनिधि श्री नरेन्‍द्र मारू, श्री गोपाल गुर्जर, श्री राकेश जैन, श्री अमर रावत, श्रीदेवीलाल मीना, श्री दीपक मरच्‍चा, श्री विनोद धनोतिया, एसडीएम श्री पवन बारिया, की उपस्थिति मेंशिविर सम्‍पन्‍न हुआ। शिविर में कलेक्‍टर श्री जैन ने विभिन्‍न योजनाओं के हितग्राहियों कोहितलाभ वितरित किए। कलेक्‍टर श्री जैन ने उपस्थि‍त जनों से संवाद करते हुए कहा कि सभीलोग अपना स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण, करवाये, आयुष्‍मान कार्ड बनवाये और अपनी आभा आईडी बनवाये। जिन्‍हें उज्‍जवला योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, वे अपना आवेदन शिविर में दे,जिससे कि उन्‍हें गैस कनेक्‍शन सिलेण्‍डर व चूल्‍हा प्रदान किया जा सके।कलेक्‍टर ने बेसला में शतप्रतिशत हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाने के लिए अभियानचलाने के निर्देश भी दिए। शिविर में नि:शुल्‍क बीपी व शुगर की जांच भी की गई। विभिन्‍नविभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कलेक्‍टर ने सभी लाडलीबहनाओं का 20 रूपये प्रीमीयम पर जीवन सुरक्षा बीमा करवाने के भी निर्देश दिए। किसानों सेप्राकृतिक खेती को बढावा देने और नेनो, यूरिया का उपयोग करने की भी सलाह दी।सरपंच प्रतिनिधि श्री अमर रावत ने अतिथियों का पुष्‍पहारों से स्‍वागत किया। छात्राओं नेसरस्‍वती वंदना एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए।इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, गणमान्‍य नागरिक, पत्रकारगण, विभिन्‍न विभागों केअधिकारी-कर्मचारी एवं बडी संख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं अतिथियों व किसानों की उपस्थिति में बेसला में ड्रोन प्रदर्शनभी किया गया। ग्रामीणजन ड्रोन प्रदर्शन देखकर काफी खुश नजर आ रहे थे।

==============

राजस्‍व सेवा शिविर खडावदा में ग्रामीणों की समस्‍याओं से रूबरू हुए- श्री जैन
कलेक्‍टर ने रास्‍ता विवाद का मौका मुआयना कर- विवाद का निराकरण करने के दिए निर्देश

पंचायत सचिव को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

नीमच 11 जनवरी 2024, जिले में आयोजित किए जा रहे राजस्‍व सेवा अभियान के तहत गुरूवारको 13 गांवों में विशेष राजस्‍व सेवा शिविर आयोजित किए गए और राजस्‍व अधिकारियों नेग्रामीणों की राजस्‍व संबंधी समस्‍याओं का निराकरण किया। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवारको मनासा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुख्‍यालय खडावदा में आयोजित राजस्‍व सेवा शिविर मेंउपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश भी संबंधितअधिकारियों को दिए।
कलेक्‍टर ने किया ग्राम चौपाल पर बी-1 खसरे का वाचन:-कलेक्‍टर श्री जैन ने के ग्राम खडावदाके राजस्‍व सेवा शिविर में पटवारी से खसरा बी-एन पंजी लेकर ग्रामीणों के समक्ष खसरा बी-1 मेंदर्ज खातेदारों के नाम का वाचन किया। इस दौरान मृत खातेदारों के आश्रितों के पी.एम.सम्‍माननिधि का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की मांग पर रास्‍ता विवाद का मौके पर जाकरनिराकरण करवाने के निर्देश भी तहसीलदार, पटवारी को दिए। कलेक्‍टर ने तहसीलदार को निर्देशदिए कि पटवारी, सचिव सभी खातेदारों से मृतक नामांतरण एवं पीएम किसान सम्‍मान निधिसंबंधी आवेदन लेकर उनका त्‍वरित निराकरण कर अवगत कराये।कलेक्‍टर श्री जैन ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि किसान भाई प्राकृतिक खेती अपनाये,गोबर के खाद का उपयोग करें, नैनो, यूरिया को बढावा दे। कलेक्‍टर ने खडावदा के दिव्‍यांग बालकसंजय पिता भंवरलाल का राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम की टीम को गांव में भेजकर उपचारकी नि:शुल्‍क व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी पंचायत सचिव को दिए।कलेक्‍टर श्री जैन ने क‍हा कि खडावदा में आबादी क्षेत्र घोषित करने का प्रस्‍ताव तैयार होगया है। कलेक्‍टर श्री जैन ने पंचायत सचिव व्‍दारा जन्‍म, मृत्‍यु पंजी का सही ढंग से संधारणनहीं पाये जाने पर पंचायत सचिव श्री जगदीश कछावा को कारण बताओं नोटिस जारी करने केनिर्देश दिए।
इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार मनासा, सरपंच एवं बडी संख्‍या मेंग्रामीणजन उपस्थित थे।

===================

नवोदय विद्यालय परिसर में पालकों के लिए आंगतुक विश्रामालय का प्रस्‍ताव तैयार करें- श्री जैन
कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में नवोदय विद्यायल प्रबंधन समिति की बैठक सम्‍पन्‍न
नीमच 11 जनवरी 2024, नवोदय विद्यालय रामपुरा में विद्यार्थियों से मुलाकात के लिए बाहर सेआने वाले अभि‍भावकों/पालकों के लिए आंगतुक विश्रामालय निर्माण का प्रस्‍ताव प्राकंलन तैयारकर भिजवायें। विद्यालय में पेयजल पाईपलाईन की व्‍यवस्‍था, न.प.के व्‍दारा की जाये, परिसर मेंस्थित वृक्षों की कटाई, छंटाई के लिएनगरपालिका अपनी टीम लगाकर कार्य करवाये।विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सौर ऊर्जा चलित गीजर की व्‍यवस्‍था की जाए। साथ ही15 नग कम्‍प्‍यूटर सेट लगाने की व्‍यवस्‍था भी की जाये। विद्यार्थियों के स्‍वास्‍थ्‍य परिक्षणके लिए मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम तैनात कर, आगामी शनिवार सेस्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण सुनिश्चित करवाये। विद्यालय की अनुपायोगी भूमि का समतलीकरण न.पा.की जेसीबी से करवाया जाए।
यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को रामपुरा के नवोदय विद्यालय में आयोजितविद्यायल प्रबंधन समिति की बैठक को सम्‍बोधित करते हुए दिए। इस मौके पर एसडीएम श्रीपवन बारिया, प्राचार्य श्री पंवार एवं स्‍टाफ, सांसद प्रतिनिधि व पालक, प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।प्रारंभ में विद्यार्थियों और स्‍टाफ ने कलेक्‍टर श्री जैन एवं अतिथियों का स्‍वागत किया।कलेक्‍टर ने उपस्थित विद्यालय के स्‍टाफ से चर्चा कर, परिचय प्राप्‍त किया और विद्यालयसंचालन विद्यार्थियों की संख्‍या आदि के बारे में जानकारी ली। कलेक्‍टर ने विद्यालय केविभिन्‍न कक्षाओं में जाकर अवलोकन किया। उन्‍होने विद्यार्थियों व्‍दारा तैयार किए गयेआकर्षक मॉडल की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा मॉडल निर्माण में विद्यार्थियों के नवाचारअभिरूची की सराहना की।
कलेक्‍टर ने प्राचार्य एवं स्‍टाफ को विश्‍वास दिलाया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिएजिला प्रशासन एवं सभी विभागों व्‍दारा हर सम्‍भव सहयोग किया जायेगा। यदि कोई समस्‍या ,मांग है, तो एसडीएम के माध्‍यम से अवगत करवाये। अतं में प्राचार्य श्री पंवार ने नवोदयविद्यालय की ओर से कलेक्‍टर को स्‍मृति चिंह की भेंट किया।

===================

कलेक्टोरेट में नियुक्ति पाकर खुश है दिव्यांग पवन एवं नवीन कलेक्टर ने प्रदान किए तीन दिव्यांगों को भृत्य के पद पर नियुक्ति आदेश

नीमच 11 जनवरी 2024, कलेक्टर कार्यालय नीमच में राजस्व विभाग अंतर्गत दिव्यांगों कीनियुक्ति पूर्व में वर्ष 2015 में आहुत की गई थी। उसके पश्चात जिले में राजस्व विभाग अंतर्गतउक्त नियुक्ति नहीं निकाली गई थी। किंतु दिव्यांगों को रोजगार मिले एवं उनका भविष्यउज्ज्वलित हो इसलिए वर्ष 2023 में उक्त नियुक्ति की प्रक्रिया पुनः प्रारंभ की गई। कार्यालयीनपत्र क्रमांक/वित्त-1/स्थापना/2023/79 नीमच दिनांक 17.01.2023 से उक्त नियुक्ति हेतु विज्ञप्तिजारी की गई तथा अभ्यार्थियों को साक्षात्कार हेतु आहुत किया जाकर मेरिट सूची तैयार कर उक्तमेरिट सूची के अनुसार जिले में भृत्य के रिक्त पद की पूर्ति की प्रक्रिया पूरी की जाकर, कुल 03अभ्यार्थियों को भृत्य के रिक्त पदों पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए है। कलेक्टर श्री दिनेशजैन ने मंगलवार को दिव्यांग श्री पवन कुमार(जाटव) यादव, श्री देवकीनंदन धनगर एवं श्री नवीनपोरवाल को भृत्य के पद पर नियुक्ति का आदेश प्रदान किया गया। इस मौके पर एडीएम सुश्रीनेहा मीना, संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीति संघवी भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर कार्यालय में भृत्य के रिक्त पद पर कलेक्टर के हाथों नियमित नियुक्ति का आदेशपाकर दिव्यांग काफी खुश हुये। नियुक्त अभ्यार्थी श्री पवन कुमार(जाटव) यादव के द्वारा कहा गयाकि मेरी नियुक्ति भृत्य के पद पर हुई है जिसका आदेश मुझे प्राप्त हुआ। उक्त नियुक्ति पाकर मैंबेहद खुश हूं। क्योंकि मुझे पारिवारिक जिम्मेदारी निभाने का अवसर मिला है। श्री देवकीनंदनधनगर ने कहा कि उक्त नियुक्ति पाकर मेरा जीवन सफल बन गया है। श्री नवीन पोरवाल ने कहाकि उक्त नियुक्ति मिलने से मैं अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर सकुंगा।

================

जिला रिसोर्स पर्सन (DRP) की नियुक्ति हेतु प्रेस विज्ञप्ति

आत्‍मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उद्योगउन्‍नयन योजना (PM-FME) अन्‍तर्गत माइक्रो फूड प्रोसेसिंग उद्यमियों को सुविधादिये जाने हेतु रिसोर्स पर्सन चयन हेतु सूचना संचालनालय उद्यानिकी तथा खाद्यप्रसंस्‍करण म.प्र. भोपाल का पत्र क्र./उद्यान/पीएम-एफएमई/2022-23/1798 भोपाल दिनांक 26-05-2023 अनुसार योजना के दिशा निर्देश की कंडिका क्रमांक 9.3.8 अनुसार जिला स्‍तर पर लाभार्थियों को हेण्‍ड होल्डिंग सहायता उपलब्‍धकराने के लिए रिसोर्स पर्सन का फेसिलेटर के रूप में चयन किया जाना हैं ।
 जिला रिसोर्स पर्सन हेतु योग्‍यताए :-
1. किसी भी विषय में स्‍नातक या समकक्ष किसी भी क्षैत्र में डिग्री होना आवश्‍यक हैं (चार्टर्ड एकाउंटेंट/कृषि में स्‍नातक को प्राथमिकता) एवं आवेदक सरकारीकर्मचारी नही होना चाहिये ।
2. डी.पी.आर. (DPR) तैयार करने का अनुभव एवं कम्‍प्‍यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहियें ।
रिसोर्स पर्सन के कार्य एवं देय भुगतान :-
1. रिसोर्स पर्सन एकल उद्योगो एवं समूहों को डी.पी.आर. तैयार करने, बैंक‍ सेऋण लेने. एफ.एस.एस.आई. के खाद्य मानकों, उद्योग आधार. जीएसटी आदिसहित आवश्‍यक पंजीकरण एवं लाइसेंस प्राप्‍त करने में सहायता जैसी हैंडहोल्डिंग सेवाए प्रदान करेगें ।
2. प्रत्‍येक लाभार्थी को उपलब्‍ध कराई गई सहायता के आधार पर ‘‘जिला रिसोर्स पर्सन’’ का भुगतान बैंक से ऋण स्‍वीकृति के उपरांत राशि रूपये 10000 प्रति प्रकरण की दर से भुगतान किया जाएगा एवं शेष 50 प्रतिशत का भुगतान उद्योग को जी.एस.टी. एवं उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्‍त होने तथा एफएसएसएआई मानकों के अनुपालन, परियोजना के इम्‍पलीमेंटेशन तथा ट्रेनिंग प्रदान करने के पश्‍चात किया जाएगा ।
3. यह नियुक्ति पूर्ण रूप से अस्‍थायी है इसमें आपके द्वारा लाभार्थीयों को उपलब्‍ध कराई गई हैंड होल्डिंग सहायता के आधार पर भुगतान कियाजावेगा ।
आवेदन की प्रारंभिक तिथि :- 11-01-2024 आवेदन की अंतिमतिथि:– 20-01-2024
नोट:– पत्र के संलग्‍न आवेदन जिसमें शैक्षणिक योग्‍यता एवं अनुभव इत्‍यादि केविवरण के साथ मय (आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्‍यता प्रमाण-पत्र, अनुभव प्रमाणपत्र, बैंक पासबुक छायाप्रति आदि) दस्‍तावेजों के कार्यालय उप संचालक उद्यान,कलेक्‍ट्रोरेट परिसर, द्वितीय तल, कक्ष क्रमांक-64, जिला नीमच में समय प्रात:11.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक‍ कार्यालयीन दिवस में ऑफलाईन स्‍वीकारकिये जायेगे । जिला रिसोर्स पर्सन को नियुक्‍त करने का अंतिम निर्णय जिलास्‍तरीय अनुमोदन समिति का होगा जो सभी को मान्‍य होगा । अधिक जानकारी केलिये श्री अनुप कुमार सोनी, वरिष्‍ठ उद्यान विकास अधिकारी जिला नीमचमोबाईल नंबर 7987967397 पर संपर्क कर सकते है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}