
लसुड़िया खेड़ी में पंच दिवसीय श्रीमद्भागवत के समापन पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया
तात ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
समीपस्थ ग्राम लसूड़िया खेड़ी में 11 फरवरी मंगलवार को पंच-दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञानगंगा के समापन के अवसर पर समस्त ग्रामवासियों द्वारा “रक्तदान महादान” के अंतर्गत हेल्पिंग हेंड ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।जिसमें विशेष रूप से महिला शक्ति द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लिया गया।
ग्राम लसूड़ियाखेड़ी से विक्रमसिंह देवड़ा, राहुल पाटीदार, सचिव शिवलाल पांचाल,बन्टूसिंह देवड़ा,पूर्व सरपंच मांगूसिंह देवड़ा, राकेश पाटीदार ,राधेश्याम पाटीदार, सचिव ग्राम पंचायत लसूड़िया खेड़ी -श्रीकांत शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
कुल 85 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। रक्तदान के साथ ही जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सी एच ओ रोहित पाटीदार, ए एन एम ममता पाटोदी, एस टी एस राहुल पाटीदार टीम द्वारा क्षय-रोग परीक्षण केम्प का भी आयोजन किया गया। जिसके तहत कुल 130 परीक्षण हुए जिसमे से 110 मरीजों का एक्स-रे भी किया गया।