गर्मियों में मिले पंछियों को भी प्यास से राहत

मंदसौर। राजकुमार जैन
पंछी बचाओ अभियान की पहल पर शिव शक्ति ग्रुप मंदसौर द्धारा सीतामऊ गोशाला में गोमाता की पूजा अर्चना कर गोमाता का आर्शीवाद लेकर पंछियों के लिए सीतामऊ मे सकोरे लगाए एवं बांटे आम जनता से शिव शक्ति ग्रुप ने अपील की हे की ऐसी गर्मी में पंछीयो को प्यास से राहत के लिए सभी अपने घर पर भी सकोरे लगाए और उसमे पंछीयो के लिए पानी रखे ताकी बेजुबान पंछी उनमें पानी पीकर अपनी प्यास बुझाए और पर्यावरण को महकाएं और अपनी सुरीली आवाज से चहचहाते हुए गगन को मधुर बनाए
इस पुनीत सेवाकार्य में रवि सुरावत (दीनदयाल) महुआ संस्थापक शिव शक्ति ग्रुप मंदसौर ,युवा समाजसेवी विपिन डांगी (वीरजी) लकवा स्पेशलिस्ट दलौदा,,टिंकू बना महुआ,सीतामऊ थाना प्रभारी मोहन मालवीय जी एवम् सीतामऊ थाना स्टॉफ,लालाभाई जाट गोशाला अध्यक्ष सीतामऊ, अमन पठान धुंधडका,कृष्णपाल सिंह भाटी खेड़ा,शिवम लोहार महुआ,विक्रम तितरोद ,गोविंद आंजना खेड़ा,सत्यनारायण बापच्या, विष्णु भाई , कार्तिक भाई, सुमित,प्रेमसिंह ,पंकज ,मंगल, आदि सभी सदस्यों का सहयोग रहा।