गौरव दिवस पर मीसाबंदियों ओर सेनिकों का सम्मान, नगर परिषद का पोस्टर रहा चर्चाओं में

नगर के ओर भी गौरव का हो सकता था सम्मान
मल्हारगढ(गोपाल मालेचा) नगर परिषद मल्हारगढ द्वारा 22 जनवरी को गांधी चौक में गौरव दिवस मनाया गया इस अवसर पर नगर के सैनिक मीसाबंदियों का सम्मान किया गया । इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । वही पास ही लगाया गया पोस्टर नगर में चर्चाओं का विषय बना रहा । गांधी चौक में कुईया के पास बैठे बावजी के ऊपर ही नगर परिषद ने पोस्टर लगा दिया । नगर परिषद के इस कृत्य को बावजी के प्रति असम्मान के रूप से देखा गया जिसकी नगर के प्रमुख चौराहे पर चर्चा होती रही । नगर में एक बात की चर्चा और जोरो पर रही की नगर में ओर भी कई संस्थाएं चल रही है जिनमे सद्भावना समिति, पंच प्यारे ग्रुप, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का सम्मान होना था क्योंकि ये संस्थाएं व समितियां भी नगर की गौरव है और उनकी वजह से मल्हारगढ नगर सुर्खियों में रहता है । ये निस्वार्थ भाव से सेवा में लगे रहते है । ये संस्थाएं समय समय पर नगर में जनहित से जुड़े आयोजन करती रहती है । नगर के गौरव अशोक राठौर का सम्मान होना था जिन्होंने करोड़ों की भूमि नगर को दान में दी है, अशोक गुप्ता का सम्मान होना था जो प्रतिदिन 35 वर्षो से पंछियों के लिए दाने की व्यवस्था करते है रोजाना हजारो पंछी सुबह उनका इंतजार करते है । नगर के रक्तवीरों का सम्मान होना था जिनके द्वारा कई लोगो की जान बचाने के लिए रक्तदान किया, देहदान करने वाले रामचंद प्रजापति के परिजनों सम्मान होना था जिनके द्वारा अपने परिवार के सदस्य का देहदान में सहयोग किया ।
नगर में संचालित मंदिर के पुजारियों का जिनके द्वारा वर्ष भर सुबह शाम पूजा अर्चना की जाती है इन्ही की वजह से सनातन धर्म चर्चाओं में है । इनका सम्मान चाहे नगर परिषद ने नही किया हो पर नगर में चर्चा होने इनका असली सम्मान है ।