सर्व समाज सम्मेलन संत श्री रोटीराम जी महाराज कदम आश्रम बेहपुर में सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न

बेहपुर में 19 जनवरी 2025 रविवार को सर्व समाज सम्मेलन संत श्री रोटीराम जी ग्रामीण गौशाला बेहपूर में आज 75 जोड़ों के विवाह संपन्न करवाया गया गांव करजू से भगवान श्री कृष्ण की बारात ढोल धमाके एवं वनों के काफिले के साथ बारात बेहपूर पहुंची बारात गांव में कई जगह-जगह स्वागत एवं अल्प आहार की व्यवस्था की गई गुरु माता समाजसेवी हसीना भूआ मंदसौर विधायक विपिन जैन ने भगवान को विवाह पंडाल में ले गए सर्व समाज के सहयोग से भोजन की व्यवस्था बनी रही गौ माता के लिए चिपड़ा बनाया गया संत श्री रोटी राम महाराज असम पर मेले का आयोजन भी किया गया मानवी मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार 51 कन्याओं का विवाह आयोजन करवाया गया एवं समिति के सहयोग से विवाह करवाया गया डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा सांसद सुधीर गुप्ता कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग एसपी अभिषेक आनंद मंदसौर विधायक विपिन जैन पूर्व विधायक यसपाल सिंह सिसोदिया श्रीमती अंजू बाला राठी रानू पाटीदार अर्चना टांक श्रीमती अर्चना विवाह समिति अध्यक्ष पूनम चंद पाटीदार चांदाखेड़ी सचिव गोविंद राठी बेहपुर इस विवाह सम्मेलन में 35000 जनसंख्या उपस्थित रही डिप्टी सीएम ने कहा आसरम के पास मांगलिक भवन बनाने की घोषणा की मानवी मुख्यमंत्री तहत हर एक कन्या के खाते में 49 हजार की राशी डाली जाएगी टीम जीवनदाता मन्दसौर रक्तदान शिविर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी किया गया है सर्व समाज सम्मेलन ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने फायर फिगर एंबुलेंस की व्यवस्था भी की रखी गई जिला प्रशासन एवं दलोदा भागवत कचनारा चौकी पुलिस प्रशासन विवाह सम्मेलन में उपस्थित रही। पत्रकार बंधू भी उपस्थित थे एवं व्यवस्था भी देखी बेहपुर, चांदाखेड़ी, खजुरिया सारंग, नांदवेल, भावगढ़, बनी, भंडारिया, सरसोंद लसूडिया इला निंबोद के आदि गांव समाजसेवी ने योगदान दिया।