नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 09 जनवरी 2025 गुरुवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

नीमच जिले के कई थानों के प्रभारियों को कप्तान ने किया इधर से उधर.

नीमच। पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल ने जिले के तीन थानों के टीआई को इधर से उधर किया है। शिव रघुवंशी पुलिस लाईन से थाना प्रभारी मनासा, नीलेश अवस्थी सायबर सेल प्रभारी से थाना प्रभारी बघाना, रामपुरा टीआई उमेश यादव को सिंगोली थाना प्रभारी, सौरभ शर्मा कंट्रोल रूम प्रभारी से थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर बनाया गया। सिंगोली टीआई बीएल भाभर को लाइन, कुकडेश्वर टीआई राधेश्याम दांगी को रामपुरा थाना प्रभारी बनाया है। मनासा थाना प्रभारी शिव कुमार यादव को जीरन थाना प्रभारी बनाया गया है।

==========

अ.जा., अ.ज.जा.वर्ग का कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित ना रहे- श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा केंद्र की विभागीय प्रगति की समीक्षा

नीमच 8 जनवरी 2025, जिले में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग का कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित ना रहे। शेष सभी विद्यार्थियों की एम.पी.टास पोर्टल पर प्रोफाईल अपडेट करें। विद्यार्थियों से आवेदन करवाएं और सत्‍यापन कर छात्रवृत्ति स्‍वीकृत कर भुगतान की कार्यवाही इस माह अंत तक पूर्ण कर ली जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में शिक्षा विभाग एवं जिला शिक्षा केंद्र नीमच की विभागीय गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, लीड कॉलेज प्राचार्य श्री के.एल.जाट, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया, डीपीसी श्री दिलीप कुमार व्‍यास सहित एपीसी सभी बीईओ, बीआरसी व अन्‍य अधिकारी उपस्थि‍त थे।

छात्रवृत्ति स्‍वीकृति एवं वितरण की समीक्षा में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि शेष बचे 995 विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदनों को वेरीफाई करवाकर, छात्रवृत्ति स्‍वीकृत करने की कार्यवाही पूर्ण करवाए। साथ ही वर्ष 2024-25 के छात्रवृत्ति वितरण से शेष रहे 70 विद्यार्थियों के भी दस्‍तावेज अपडेट करवाकर 30 जनवरी तक उन्‍हें छात्रवृत्ति का भुगतान सुनिश्चित करवाए। बैठक में निर्देश दिए कि डीपीसी यह समीक्षा करें, कि किन-किन शालाओं और क्षेत्रों में शालाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम रहती है। वहां उपस्थिति बढाने के विशेष प्रयास करने के भी निर्देश दिए गए। जिले की 29 में मरम्‍मत के स्‍वीकृत कार्यो को पालक शिक्षक संघ के माध्‍यम से तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश भी डीपीसी को दिए गए। कलेक्‍टर ने छात्र-छात्राओं की अपार आईडी बनाने के कार्यो में तेजी लाने और शतप्रतिशत विद्यार्थियों की की अपार आईडी बनवाने के निर्देश दिए।

नवभारत उल्‍लास सारक्षता कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा में बताया गया कि जिले में 700 से अधिक केंद्रों के माध्‍यम से असाक्षरों को साक्षर बनाने का कार्य किया जा रहा है। कलेक्‍टर ने जिले के शेष सभी असाक्षरों को आगामी सितम्‍बर 2025 तक साक्षर बनाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया, कि नीमच जिला उल्‍लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के क्रियान्‍वयन में प्रदेश में प्रथम स्‍थान पर रहा है। इस कार्यक्रम तहत आगामी फरवरी एवं सितम्‍बर 2025 में परीक्षा होगी। जिसमें जिले के शेष सभी असाक्षरों को शामिल करवाकर, साक्षर बनाया जावेगा। बैठक में ओल्‍पीयाड परीक्षा, एन.एम.एम.एस. परीक्षा, एन.ए.एस.परीक्षा, एफ.एन.एल. मेला, साईकिल वितरण योजना, गणवेश वितरण योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

=============

मिलावटी से मुक्ति‍ अभियान के तहत नीमच में तीन संस्‍थानों पर 20 खा़द्य पदार्थो की जांच की गई

नीमच 8 जनवरी 2025, मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बुधवार को नीमच शहर में स्थित तीन संस्‍थानों का निरीक्षण कर, कुल 20 खाद्य पदार्थों जिसमें मसाले ,पनीर,चीज,बटर, सांभर,चटनी,ग्रेवी आदि 20 खाद्य पदार्थों की जांच चलित खाद्य प्रयोगशाला से की।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत शर्मा ने बताया, कि विभाग द्वारा बुधवार को नीमच में फर्म शंकर मद्रासी नीमच, द ग्रीन (रूफटॉप रेस्टोरेंट), नीमच व फर्म द फूड फैक्टर कैफे एंड रेस्टोरेंट, नीमच का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में साफ सफाई,एनुअल मेडिकल रिकॉर्ड,व्यक्तिगत स्वच्छता आदि कमियां पाई जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 55 के अंतर्गत कमियों को समयावधि में दूर करने के निर्देश दिए गए।

=================

स्वरोजगार योजनाओं अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति 15 दिवस में सुनिश्चित करें-श्री चन्द्रा

विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न

नीमच 8 जनवरी 2025, शासन द्वारा विभिन्न वर्गों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने एवं रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित स्वरोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन में संबंधित विभाग वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति आगामी 15 दिवस में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। स्वरोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बात कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही।

कलेक्टर श्री चन्द्रा ने अंत्यवसायी वित्त विकास निगम द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा के दौरान पूरे प्रदेश में लक्ष्य पूर्ति करने वाले 05 जिलों में नीमच के सम्मिलित होने पर महाप्रबंधक, अंत्यवसायी वित्त विकास निगम द्वारा नीमच जिले को बधाई दी गई है, जिस पर कलेक्टर श्री चन्द्रा द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।

कलेक्टर श्री चन्द्रा द्वारा पंख अभियान अंतर्गत बांछड़ा समुदाय के हितग्राहियों को स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किये जाने हेतु भी विभिन्न विभागों को लक्ष्य दिये गये तथा निर्धारित समय-सीमा में प्रकरण स्वीकृत एवं वितरण कराने के निर्देश दिये गये।

बैठक में कलेक्टर श्री चन्द्रा द्वारा जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई नीमच, एसआरएलएम, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग तथा उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर श्री अरविन्द डामोर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत नीमच एवं संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।

=================

एडीएम ने चल्‍दू में महिलाओं के बंधेज प्रशिक्षण का लिया जायजा

पंख अभियान के तहत समुदाय विशेष की महिलाएं सीख रही है बंधेज कार्य

नीमच 8 जनवरी 2025, जिला प्रशासन द्वारा जिले में बांछड़ा समुदाय के उत्‍थान, कल्‍याण एवं स्‍वरोजगार उपलब्‍ध कराने के लिए संचालित पंख अभियान के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन मे मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन तहत ग्राम पंचायत चल्दू में समुदाय विशेष की महिलाओं (बाछड़ा) समुदाय एवं अन्य महिलाओं के लिए पांच दिवसीय बंधेज प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। इस प्रशिक्षण में स्‍व-सहायता समुह की महिलाओं द्वारा उत्‍साहपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्‍त किया जा रहा हैं। एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, एसडीएम डा.ममता खेडे़ एवं डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती रश्मि श्रीवास्‍तव ने बुधवार को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया और प्रशिक्षण प्राप्‍त कर रही महिलाओं से चर्चा कर, उनका उत्‍साहवर्धन किया। कार्यक्रम मे मास्टर ट्रेनर श्री मोहमद आसिफ बढ़वाला उज्जैन द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

===========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}