गरोठमंदसौर जिला

विधायक धाकड़ ने युवाओं को क्रिकेट किट वितरित कर लाड़ली बहनाओ को वितरित किये स्वीकृति पत्र

**************************

गरोठ। विधायक देवीलाल धाकड़ ने शनिवार को विधायक कार्यालय पर युवाओं से भेंट करने के साथ ही युवा एवं खिलाडियों को क्रीकेट कीट वितरीत की। वहीं ग्रामीण प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में पहुंच महिलाओं को बधाई शुभकामनाएं दी और पात्र महिलाओं को स्वीकृति पत्र सौंपें। 10 जून को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान उक्त महिलाओं के खातें में राशि हस्तानांतरित करेंगे। योजना के तहत पात्र महिलाओं को गुरूवार 1000-1000 की राशि हस्तानांतरित करेंगे।

विधायक कार्यालय पर क्रिकेट कीट वितरण कार्यक्रम के बाद विधायक श्री धाकड़ सुबह करीब 10 बजे ग्राम अंत्रालिया पहुंचे। यहां महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरित कर कार्यक्रम को संबोधित किया। श्री धाकड़ ने कहा लाड़ली बहना योजना महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योजना है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। युवा के लिए रोजगार स्थापित करने साथ ही ऋण भी उपलब्ध कराया। अब युवा कौशल योजना के माध्यम से रोजगार भी दिया जा रहा है। महिलाए आत्मनिर्भर बने इसके लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू की हैं। हर महीने बहनों के खाते में 1000 रूपए आएंगे। 10 जून मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान लाइव प्रसारण कार्यक्रम के माध्यम से योजना का शुभारंभ कर जून माह की राशि सभी पात्र बहनों के खाते में हस्तानांतरित करेंगे। अरन्याभाऊ, बाबूल्दा, कावली, खजूरना, बोरदा, भेसोदा आदि गांव में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति कार्यक्रम में विधायक श्री धाकड़ ने सहभागीता कर महिलाओं से संवाद किया। इससे पूर्व दिनांक 02/06/2023 को भानपुरा नगर परिषद अंतर्गत वार्ड न. 08 मे भी बहनाओ को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये। किस पंचायत में कितनी महिलाओं को राशि मिलनी है इसकी जानकारी ली। साथ ही अधिकारी कर्मचारियों और पंचायत सचिवों को निर्देशित किया जिन बहनों की अभी तक डीबीटी नहीं हुई है। उनसे व्यक्तिगत संपर्क कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से सभी की डीबीटी की कार्रवाई पूर्ण करे। ताकि कोई भी बहन योजना से वंछित नहीं रहेे। कार्यक्रम मे जिला मंत्री श्री अजय तिवारी, मण्डल अध्यक्ष श्री अभिषेक मांदलिया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री महेंद्र वधवा, महिला नेत्री श्रीमती मीनल चौरडिया, मण्डल महामंत्री श्री प्रवेश पनिहार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री अमरलाल मीणा, नगर परिषद भानपुरा पूर्व उपाध्यक्ष व पार्षद प्रतिनिधि श्री संतोष पाटीदार, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष श्री किशोर पांचाल, किसान मोर्चा महामंत्री श्री मुरलीधर बंजारा सरपंच श्री विमल मेघवाल, श्री बगदीराम मेघवाल, श्री कालुसिंह बंजारा, कारूलाल पाटीदार, श्री रामदयाल मीणा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}