साठिया समुदाय के कालाखेत से विस्थापन के लिए श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने लिखा पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्रीमती गौर को पत्र
=====================
भूमि आवंटन करने की की मांग
मंदसौर। पूर्व विधायक एवं जनहित के कार्यों पर लगातार मुखर एवं सक्रिय भूमिका में लगे श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने मंदसौर के कालाखेत से साठिया समुदाय के विस्थापन के लिए प्रदेश की पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर को पत्र लिखा है। उन्होंने समुदाय के विस्थापन के लिए जमीन आवंटन की मांग की है।
पत्र में श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने लिखा कि मंदसौर के कालाखेत गौतम नगर में साठिया समुदाय वर्षों से खुले में तथा व्यापारियों की दुकानों के कॉरिडोर में एवं दुकानों के आसपास अतिक्रमक की भूमिका के रूप में निवास कर रहे हैं। यह समाज अत्यंत पिछड़ी श्रेणी में आकर खानाबदोश जिंदगी जीता है। इन्हें आज तक स्थाई आश्रय नहीं मिला है। जबकि उनके गरीबी रेखा से नीचे के कूपन आदि बने हैं एवं मतदाता सूची में भी नाम दर्ज हैं। पिछले दिनों तत्कालीन कलेक्टर के साथ उक्त समाज के लोगों को कस्बा मंदसौर स्थित फोरलेन सड़क मार्ग के समीप भूमि सर्वे नंबर 1979/1 रकबा 4 हेक्टेयर 822 की भूमि दिखाई गई थी। समाज ने उक्त भूमि पर रहने की मौखिक स्वीकृति प्रदान की थी। वर्तमान में यह समाज जहां निवास कर रहा है, वहां के व्यवसाईयों तथा रहवासियों को उनके रहने से बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनके रहन-सहन, इनकी कार्यप्रणाली एवं इनके आपसी विवाद से शहर के मध्य कालाखेत के व्यापारी, व्यवसाई एवं रहवासियों में असंतोष व्याप्त है।
हाल ही में वर्तमान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव से उक्त भूमि जो कि राजस्व की है, जो नगर कस्बे में है दिए जाने का निवेदन किया था, तो श्री यादव ने नगर पालिका मंदसौर से लीज रेंट पर दिए जाने की बात कही थी। शायद नगर पालिका इससे सहमत नहीं है।
अतः आपसे आग्रह है कि साठिया समाज के कल्याण के लिए एवं व्यापारियों तथा रहवासियों को इस परेशानी से निजात दिलाते हुए चयन की गई भूमि का आवंटन करते हुए पट्टों के माध्यम से किए जाने के आदेश प्रदान करने का कष्ट करें।