नीमचमध्यप्रदेश

विश्व हिंदू परिषद ने मशाल रैली निकालकर मनाया अखंड भारत दिवस

 

नीमच 14 अगस्त संगठित हिंदू ही राष्ट्रीय एकता का परिचायक है हिंदू समाज सभी भेदभाव भुलाकर राष्ट्रीय एकता बनाए रखें, स्वतंत्रता खुशियां विभाजन का दुख भी लेकर आई थी। कौमी एकता, भाई-भाई, गंगा जमुना संस्कृति यह सब अनुचित है। शहीदों के संघर्ष से भारत को असली आजादी मिली है। दे दी हमें आज़ादी बिना खडक बिना ढाल ….के नहीं मिली यह अनुचित है ।आजादी की लड़ाई में तलवार भी चली रक्त भी बहा है यह सच है, मुस्लिम लीग के मोहम्मद अली जिन्ना और अंग्रेजों के अधिकारी लॉर्ड माउंटबेटन ने साजिश पूर्वक भारत को विभाजित किया। आधुनिक युग में पाकिस्तान की राजधानी लाहौर पहले भगवान राम के पुत्र लव का राज्य हुआ करता था। अखंड भारत  बने इसके लिए सभी प्रयास कर रहे हैं, देश में से धारा 370 व 35 देश से समाप्त कर दी गई है। अयोध्या में ढांचा गिरा दिया गया, राम मंदिर बन गया। अब भारत का अगला लक्ष्य मां सीता के जन्मस्थल मिथिला नेपाल, व आराध्य देव भगवान श्री राम के पुत्र भगवान लव के नाम पर बने लाहौर को अखंड भारत में शामिल करना है। संकल्प दिवस का लक्ष्य है कि हमारे शहर की संस्कृति की सुरक्षा हो हम खंडित से अखंडित बने। हिंदू समाज में जाग्रति की आवश्यकता है। भारतीय संस्कृति की रक्षा से ही राष्ट्र की रक्षा संकल्प पुरा होगा।
हिंदू समाज विभिन्न वर्गों में विभाजित  है। सामाजिक एकता से ही अखंड हिंदू राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। यह बात विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष और आयोजन के मुख्य वक्ता संजय यादव ने कहीं, वे विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत के तत्वाधान में अखण्ड भारत संकल्प दिवस 14 अगस्त‌ रात्रि को अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी में आयोजित धर्म सभा में बोल रहे थे।
आयोजन की जानकारी देते हुए प्रखंड मंत्री कपिल बैरागी व प्रखंड संयोजक पवन जायसवार ने बताया कि कार्यक्रम में मंच पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गर्ग, जिला सहसंयोजक विजेश वाल्मीकि भी मंचासीन थे । कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण एवं प्रज्जवलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर बारादरी से रात्रि 8 बजे एक विशाल  मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस बारादरी चौराहा से प्रारंभ होकर श्री बड़े बालाजी मंदिर, बिहार गंज चौराहा, नया बाजार,  नरसिंह मंदिर ,घंटाघर, श्रीराम चौक, तिलक मार्ग, पुस्तक बाजार ,भारत माता चौक, कमल चौक, फव्वारा चौक होते हुए पुन: बारादरी पर पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो गया। इस अवसर पर   विभाग संयोजिका रेखा वर्मा, जिला अर्चक पुरोहित प्रमुख प. राम अवतार शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश रावत, सुनीता चौधरी, संजय चौरसिया, विनोद जयसवार, दिलीप ग्वाला ,जगदीश   नितिन बागड़ी, रोशन वर्मा, सूरज ग्वाला शैतान सिंह, प्रकाश सहित बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे। धर्म सभा का संचालन जिला मंत्री कैलाश मालवीय नाना ने किया तथा आभार कपिल बैरागी ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}