सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयास से भानपुरा मंडी में निलामी कार्य का शुभारंभ हुआ

//////////////////////////////////////////
मंदसौर – मंडियों में किसानों को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता गंभीर है। उन्होने विगत दिनों मंडी की बैठकों में कई विषयों पर गंभीरता से चर्चा की जिसके परिणाम भी सामने आने लगे है। पहले मंदसौर मंडी में मुंगफली की निलामी कार्य प्रांरभ हुआ फिर उसके बाद मंडी प्रशासन को होमगार्ड के समीप भूमि भी आवंटित हुई। अब सांसद गुप्ता का एक ओर प्रयास से किसानों को सुविधा मिली। सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयास से भानपुरा मंडी में भी निलामी का कार्य प्रांरभ हुआ।
मंगलवार को भानपुरा मंडी भी निलामी का कार्य प्रारंभ हुआ। पूजा पाठ व शुभ मुर्हुत में सोयाबीन की निलामी से यह कार्य प्रांरभ हुआ। पूर्व में भानपुरा कृषि उपज मंडी में व्यवसाय का कार्य नही होता था जिससे उस क्षेत्र के किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। या तो किसानों को शामगढ़ मंडी में अपनी उपज लाकर बेचना पड़ती थी या फिर पड़ोस के राज्य राजस्थान में उपज लेकर जाना पड़ता था। जिससे किसानों को ट्रांसपोर्ट के साथ अन्य समस्याएं आती थी। विगत दिनों सांसद सुधीर गुप्ता ने जिले भर की मंडी कमेटियों के अधिकारियों और प्रशासन अमले के साथ में बैठक की। सांसद सुधीर गुप्ता ने जिला प्रशासन और मंडी अधिकारियों को निर्देश दिया कि भानपुरा मंडी का व्यवसाय तुरंत चालू किया जाए वह उसमें आ रही बढ़ाओ को तत्काल प्रभाव से दूर किया जाए। इस सकारात्मक प्रयास के पश्चात भानपुरा में भी कृषि उपज मंडी कार्य चालू हो गया वह मंडी प्रांगण में किसनों की उपज की नीलामी शुरू हो गई। इससे क्षेत्र में किसानों को सुविधा मिलेगी साथ क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढेंगे और किसानों को भी अपनी उपज विक्रय करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा इससे उनके लिए भी उपज बेचना आसान होगा। ज्ञात रहे सांसद सुधीर गुप्ता संसदीय क्षेत्र की सभी कृषि उपज मंडी के विस्तार और उनके व्यवसाय में बढ़ोतरी पर निरंतर कार्य कर रहे हैं ।