===============
मनासा- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में नीमच जिले के जिला संगठक प्रो. अरुण कुमार चौरसिया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मनासा की स्वयंसेविका पायल शर्मा को माननीय कुलपति श्री अखिलेश पांडे द्वारा विक्रम अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान इनके निरंतर समर्पित भाव से सेवा कार्यों एवं नवाचारों के माध्यम से किए गए कार्य को देखते हुए प्राप्त हुआ है जो की पूरे नीमच जिले के लिए गर्व की बात है यह अवार्ड विश्वविद्यालय स्तर पर प्रदान किया जाता है। इनके सम्मान पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एम.एल. धाकड़, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशा पटेल सहित समस्त स्टाफ एवं स्वयं सेवकों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।