नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 05 जनवरी 2024

======================

सरवानिया महाराज में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा आयोजित
कलेक्‍टर व्‍दरा हितग्राहियों को हितलाभ वितरित

नीमच 4 जनवरी 2024, विकसित भारत संकल्‍य यात्रा के क्रम में गुरूवार को नगर परिषदसरवानिया महाराज में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के तहत कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन,न.प.अध्‍यक्ष श्री रूपेन्‍द्र सिह जैन, उपाध्‍यक्ष श्री रामलाल राठौर, श्री अर्जून माली, एसडीएम श्रीराजकुमार हलदर की उपस्थिति में शिविर सम्‍पन्‍न हुआ। शिविर में कलेक्‍टर श्री जैन नेविभिन्‍न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। कलेक्‍टर श्री जैन ने उपस्थि‍तजनों से संवाद करते हुए कहा कि सभी लोग अपना स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण, करवाये, आयुष्‍मान कार्डबनवाये और अपनी आभा आईडीबनवाये। जिन्‍हें उज्‍जवला योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, वेअपना आवेदन शिविर में दे, जिससे कि उन्‍हें गैस कनेक्‍शन सिलेण्‍डर व चूल्‍हा प्रदान किया जासके।
कलेक्‍टर ने सरवानिया महाराज में शतप्रतिशत हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाने केलिए अभियान चलाने के निर्देश भी सीएमओ को दिए। शिविर में नि:शुल्‍क बीपी व शुगर की जांचभी की गई। विभिन्‍न विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कलेक्‍टरने सभी लाडली बहनाओं को 20 रूपये प्रीमीयम पर पर जीवन सुरक्षा बीमा करवाने के भी निर्देशदिए। साथ ही किसानों से प्राकृतिक खेती को बढावा देने और नेनो, यूरिया का उपयोग करने की भीसलाह दी।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने उपस्थि‍तजनों को विकसित भारत के निर्माण में अपनासर्वश्रेष्‍ठ योगदान देने की शपथ भी दिलाई। कलेक्‍टर ने शिविर में विभिन्‍न विभागों व्‍दारालगाई गई स्‍टॉलों का अवलोकन भी किया। प्रारंभ में सीएमओ श्री राजेश गुप्‍ता एवं पार्षदगणों नेअतिथियों का पुष्‍पहारों से स्‍वागत किया। छात्राओं ने सरस्‍वती वंदना एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रमप्रस्‍तुत किए।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, गणमान्‍य नागरिक, पत्रकारगण, विभिन्‍न विभागों केअधिकारी-कर्मचारी एवं बडी संख्‍या में विभिन्‍न वार्डवासी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

=====================

नीमच से भीलों के सांवलियाजी तक तीन दिवसीय पैदल यात्रा आज
नीमच 4 जनवरी। चारभुजा मित्र मण्डल, जिला नीमच के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 5 जनवरी 2024 षुक्रवार को नीमच से भीलों के सांवलियाजी तक तीन दिवसीय पैदल यात्रा मारूतिनंदन बालाजी ग्वालटोली नीमच से प्रातः 8.15 बजे प्रस्थान करेगी।
उक्त जानकारी देते हुए यात्रा संयोजक राजेन्द्र मण्डोवरा, व्यवस्थापक सुनील धनोतिया एवं बहादुरमल आंजना ने बताया कि पैदल यात्रा आज 5 जनवरी को नीमच से प्रस्थान कर जावद होते हुए कनेरा रात्रि विश्राम करेगी। 6 जनवरी को प्रातः कनेरा से भीलों के सांवलियाजी के लिये प्रस्थान होगा। मार्ग में अमरपुरा में यात्रा का स्वल्पाहार व अल्प विश्राम होगा। सायं 6 बजे पैदल यात्रा भीलों के सांवलियाजी पहुंचेगी। रात्रि में रात्रि जागरण, भजन संध्या व अगले दिन 7 जनवरी को प्रातः 4 बजे से अभिषेक, प्रातः 7.30 बजे सुन्दरकाण्ड, प्रातः 10 बजे महाआरती तत्पष्चात् प्रसादी होगी।
ज्ञातव्य है कि सामाजिक समरसता, आत्मषुद्धि, विष्व कल्याण की कामना व विष्व में कोरोना महामारी से बचाव एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए वर्ष में तीन बार यात्रा का आयोजन चारभुजा मित्र मण्डल, जिला नीमच के तत्वावधान में होता है।

===============

मध्यप्रदेश में जीएसटी राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि ,पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में दिसम्बर माह में 11% बढ़ोतरी
पंजीयत व्यवसाईयों की संख्या 5 लाख से ज्यादा

उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने करदाताओं, विभागीय अमले को दी बधाई

नीमच 4 जनवरी, 2024, प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा माह दिसम्बर में पिछले वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह के मुकाबले चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह में जीएसटी राजस्व 11 प्रतिशतबढ़ गया है। प्रदेश के लिए यह उल्लेखनीय उपलब्धि है।
उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने करदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए विभागीय अमलेको बधाई दी है। पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 के दिसम्बर माह में 2976 करोड़ रू. का राजस्वप्राप्त हुआ था। इसकी तुलना में चालू वित्तीय वर्ष में माह दिसम्बर में जीएसटी में रू. 3304 करोड़का राजस्व प्राप्त हुआ. यह पूर्व वर्ष से 11 प्रतिशत अधिक है।जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होनेके बाद किसी एक माह में प्राप्त जीएसटी की सर्वाधिक राशि है। इसी प्रकार माह दिसम्बर, 2023तक जीएसटी से कुल 23471 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो पूर्व वर्ष से 21 प्रतिशत ज्यादाहै।
उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा के मार्गदर्शन में वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा राजस्वसंग्रहण में उल्लेखनीय कार्य हो रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में विशेष प्रयासो से राजस्वसंग्रहण में निरंतर सफलता अर्जित की जा रही है। पंजीयत व्यवसाईयों की संख्या में वृद्धि के लिएप्रदेश के सभी जिलों की जनसंख्या एवं आर्थिक स्थिति के आधार पर पंजीयन के लक्ष्य निर्धारितकिए गए। सभी वृत्त कार्यालयों में इस पंजीयन अभियान में तत्परता के साथ कार्य करते हुएअपंजीयत करदाताओं को पंजीयत करने का कार्य किया गया। इसी का परिणाम है कि वर्तमान मेंप्रदेश में पंजीयत व्यवसाईयों की कुल संख्या 5 लाख से भी अधिक पहुंच चुकी है। वर्ष 2018 मेंपंजीयत व्यवसायी 384438 की तुलना में वर्तमान में पंजीयत व्यवसायी की संख्या 531147 है। जोतुलनात्मक रूप से 38 प्रतिशत अधिक है।
पंजीयन सत्यापन के लिए मोबाईल एप तैयार किया गया है। इस एप के माध्यम से हीफील्ड अधिकारियों के द्वारा संदिग्ध करदाताओं के पंजीयन सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है।विभाग के द्वारा डेटा एनालिटिक्स के माध्यम से 4909 बोगस करदाताओं की पहचान की गई तथाइनमें से प्रदेश में पंजीयत 139 बोगस करदाताओं के पंजीयन निरस्त किए गए। बोगस/फेक तथानिष्क्रिय व्यवसाईयों को नियमित रूप से चिन्हित किया जाकर इनके पंजीयन निरस्तीकरण की

कार्यवाही प्राथमिकता पर की जा रही है। जीएसटी लागू होने के उपरान्त अभी तक कुल 251510पंजीयन निरस्त भी किए गए हैं। राजस्व वृद्धि के अन्य प्रयासों में स्क्रूटनी, आडिट एवं प्रवर्तन केविशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।

मुख्यालय स्थित डेटा, कमाण्ड एंड कंट्रोल सेन्टर में एनालिटिक्स टीम के द्वारा आयकर अधिनियम सेसंबंधित जानकारी का जीएसटी रिटर्नस से मिलान, अन्य शासकीय विभागों जैसे कोष एवं लेखा, माईनिंग,ट्रांसपोर्ट आदि से जानकारी प्राप्त कर उनका मिलान भी जीएसटी रिटर्नस से किया जा रहा है।अन्य विभागों से प्राप्त जानकारी केआधार पर अपंजीयत करदाताओं को पंजीयत करने की कार्यवाहीभी की जा रही है। इन्दौर स्थित मुख्यालय द्वारा डेटा एनालिटिक्स के आधार पर विभिन्न कार्यवाहियों हेतुप्रकरण चिन्हित किए जाकर नियमित रूप से फील्ड अधिकारियों को प्रेषित किए जाते हैं। मुख्यालय स्तरपर कंस्ट्रक्शन, माईनिंग, बिल्डिंग मटेरियल, शासकीय सप्लाय आदि सेक्टर से संबंधित स्क्रूटनी के 4848प्रकरण आबंटित किए गए। इन प्रकरणों की स्क्रुटनी के उपरान्त 442 करोड़ रू. की राशि जमा करवाई गईतथा 691 करोड़ रू. की अतिरिक्त मांग प्रस्तावित की गई। डेटा एनालिटिक्स के आधार पर ही ऑडिट के1205 प्रकरणों का चिन्हांकन किया जाकर ऑडिट हेतु आवंटन किया गया। ऑडिट कार्यवाही से अभी तक80 करोड़ की राशि जमा हो चुकी है। कर अपवंचन संबंधी सेक्टर के करदाताओं के विरूद्ध डेटा एनालिसिसके आधार पर प्रवर्तन की कार्यवाही की गई। इस वित्तीय वर्ष में कर अपवंचन में लिप्त ऐसे 1106 प्रकरणोंमें कार्यवाही की जाकर विभाग के द्वारा 438 करोड़ रू. जमा करवाए गए हैं।
आईटीसी रिवर्सल के क्षेत्र में भी विभाग के द्वारा डेटा एनालिसिस के आधार पर करदाताओं काचिन्हांकन किया गया तथा अपात्र तथा अप्राप्त आईटीसी का नियमानुसार रिवर्सल करवाया गया। आईटीसीरिवर्सल की इस कार्यवाही से विभाग को इस वित्तीय वर्ष में माह दिसम्बर तक 2642 करोड़ रू. की राशिआईजीएसटी सेटलमेंट के रूप में प्राप्त हुई है।

=================

वाटरशेड परियोजना अन्तर्गत बकरी पालन का प्रशिक्षण

नीमच 4 जनवरी 2024, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद सीईओ के मार्गदर्शन एवं कुशल नेत़त्व में जिलेमें संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 वाटरशेड विकास की परियोजना क्रमाकं 01 फूलपुरा , जनपद पचांयत मनासा में कृषि उत्पादकता के तहत प्रति परियोजना चयनित लगभग 50 हितग्राहीयो काबकरी पालन के संबंध में 02 दिवसीय प्रशिक्षण दिनाकं 04 से 05 जनवरी 2024 तक कृषि विज्ञान केन्द्रएवं पशु चिकित्सा सेवाऐ नीमच के सहयोग से कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच में आयोजित किया गया। जिसमेंकृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिको एवं पशु चिकित्सा सेवाऐ के अधिकारीयो द्वारा बकरी पालन के संबंध मेंविस्तृत जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी गई।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद द्वारा जिले में संचालित संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाईयोजना 2.0 वाटरशेड परियोजना अंतर्गत बकरी पालन के संबंध में प्रशिक्षण के दौरान महत्वपूर्ण एवंव्यवहारीक लाभ के संबंध में उदाहरण के साथ महत्वपूर्ण जानकारी दी जाकर आजिविका में वृद्वि हेतुप्रेरित किया गया प्रशिक्षण के दौरान वाटरशेड परियोजना क्रमाकं 01 फूलपुरा की टीम उपस्थित रही। उक्तजानकारी डॉ राधामोहन त्रिपाठी परियोजना अधिकारी जिला पंचायत नीमच द्वारा दी गई।

================

जिला विकास एवं समन्वय समिति दिशा की बैठक जिला पंचायत सभा कक्ष में संपन्न
विकास कार्यों की जानकारी के अभाव को लेकर अधिकारियों पर सख्त हुए सांसद
मंदसौर – जिला विकास एवं समन्वय समिति दिशा की बैठक का जिला पंचायत सभा कक्ष में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता ने की उन्होंने गांधी सागर क्षेत्र में चिता प्रोजेक्ट के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों को  योजना से किसी प्रकार की हानि नहीं होने के निर्देश भी दिए । इस पर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा कहा कि किसानों की समस्याओं का प्रमुखता के साथ निराकरण कर लिया गया और लगभग 95 प्रतिशत कार्य संपन्न हो चुका है । जल्द ही गांधी सागर में चीतों का क्वॉरेंटाइन शुरू किया जाएगा उन्होंने शामगढ़ सुवासरा सुक्ष्म सिंचाई परियोजना को लेकर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया की तीन इंजीनियरों की एक मॉनिटरिंग कमेटी बनाकर इस कार्य को उन्हें सोपा जाए और तीनों इंजीनियर अलग-अलग विभागों से लिया जाए और दो सप्ताह के भीतर गांधी सागर सुवासरा शामगढ़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के कार्य की जानकारी देवें और कार्य में तेजी लावे।
संासद गुप्ता नें मेडिकल कॉलेज के निर्माण की विस्तृत जानकारी मांगी और कहा की राज्य शासन के स्पष्ट निर्देश है कि इस वर्ष मंदसौर और नीमच में मेडिकल कॉलेज की शुरुआत होने जा रही है इसलिए तत्काल प्रभाव से प्रमुखता के साथ इस कार्य को पूर्ण किया जावे। सांसद गुप्ता ने अमृत योजना एक और योजना दो को लेकर मंदसौर सीएमओ सुधीर सिंह से जानकारी चाही इस पर उन्होंने अमृत योजना एक के पूर्ण होने की जानकारी दी वह दो के होने वाले कार्यों की जानकारी दी इस पर सांसद  ने कहा कि क्या उन्हें अमृत योजना के बारे में जानकारी है तो वह विस्तृत बताएं कि वह इस योजना के बारे में जनप्रतिनिधि पार्षद और जनता को किस तरह अवगत कराते हैं जिसका स्पष्ट जवाब सीएमओ सुधीर सिंह नहीं दे सके, तो सांसद ने उन्हें सख्त लहजे में कहा कि पहले में इसका पूर्ण रूप से अध्ययन करें और साथ ही जनता को केंद्र की इस योजना के बारे में अवगत करावे उन्होंने अभिनंदन क्षेत्र में पानी की सुचारू रूप से सप्लाई न होने पर भी सख्त नाराजी जाहीर की और कहा की उन्होंने ना तो कलेक्टर ना मुझे और नहीं रेलवे से इस बारे में संपर्क किया और किया तो वह पत्र कहां है मुझे इसकी स्पष्ट जानकारी देवे।
सांसद द्वारा सीएमओ पार्षदों के बीच संवाद को लेकर पूछे जाने पर उपाध्यक्ष नम्रता चावला ने बताया कि सीएमओ साहब किसी भी पार्षद से साही लहजे  में ना तो संवाद करते हैं और ना उनकी समस्याओं को सुना जाता है कई पार्षदों के कार्य लंबित पड़े हैं।
सांसद गुप्ता ने मंदसौर सहित जिले के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह केंद्र की स्वच्छता अभियान योजना को प्रमुखता के साथ पालन करें । यह देश के प्रधानमंत्री की सबसे महत्वपूर्ण योजनाएं हैं और इसी के द्वारा सभी नगर पालिकाओं को समय-समय पर वहां अनुदान उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसका सही उपयोग करें और उसकी पूरी जानकारी मुझ तक पहुंचवे।
सांसद गुप्ता ने तेलिया तालाब के समीप और कॉलेज ग्राउंड के समीप लगातार हो रहे तेजी से अतिक्रमण पर भी चिंता जाहीर की और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए क्योंकि कॉलेज ग्राउंड में समय-समय पर वीवीआईपी का आगमन होता रहता है ऐसे में यह भविष्य के लिए चिंता का विषय है।
सांसद गुप्ता ने विश्वकर्म योजना में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ना और उन्हें इसका लाभ पहुंचाने के लिए निर्देशित किया उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत क्षेत्र के युवाओं को व्यापार से जोड़ने के लिए बैंक अधिकारियों और उद्योग विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए और कहा की इस कार्य के लिए उचित  आवेदनों पर तुरंत विचार किया जावे और उन्हें स्वीकृत किया जावे उन्होंने बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह युवाओं के लिए प्रेरणा के रूप में आगे आवे और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की रोजगार गारंटी से जोड़ें और आत्मनिर्भर बनावें।
संसद गुप्ता में जिला पंचायत सीईओ से कहा कि जिले के सभी नगर पालिका अधिकारियों सड़क निर्माण की तकनीकी अधिकारियों के साथ एक बैठक का कार्यक्रम बना है ताकि सभी नगर परिषद और नगर पालिकाओं में गुणवत्ता पूर्वक सड़कों का निर्माण किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}