नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 19 दिसंबर 2024 गुरुवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान में हर हितग्राही तक पहुचकर योजनाओं का लाभ दिलाएं-डॉ.मोहन यादव

मुख्‍यमंत्री ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से की जनकल्‍याण अभियान की प्रगति की समीक्षा

नीमच 18 दिसम्‍बर 2024, मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों और शहरी वार्डो में विशेष शिविर आयोजित किए जाए। संपर्क दल के माध्‍यम से हर हितग्राही तक पहुचं कर, उन्‍हें इन शिविरों के माध्‍यम से योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करे। यह निर्देश मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्‍यम से सभी जिलो के कलेक्‍टर एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए दिए। नीमच के एनआईसी कक्ष में आयोजित वी.सी. में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, वन मण्‍डाधिकारी श्री एस.के.अटोदे, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने निर्देश दिए कि सभी पंचायतों और नगरीय वार्डो में मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के तहत शिविर आयोजित किये जाए। कोई भी वार्ड एवं पंचायत छूटे नहीं। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए इस अभियान में सर्वे कर, पात्र हितग्राहियों की सूची को अपडेट किया जाए। जनकल्‍याण अभियान की प्रगति की समीक्षा में बताया गया, कि प्रदेश में अब तक 72674 आवेदन पंजीकृत हुए है। इनमें से 41351 आवेदन स्‍वीकृत किए गए है। नीमच जिले में 2 हजार 186 पंजीकृत आवेदनों में से 1512 स्‍वीकृत किए जा चुके है। वी.सी. में शिविरों में पंजीकृत सभी आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए।

===============

मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के तहत मनासा में शिविर संपन्‍न

दिव्‍यांग शिविर में 275 पात्र दिव्‍यांगों के बनाए प्रमाण पत्र

नीमच 18 दिसम्‍बर 2024, मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के तहत बुधवार को जनपद परिसर मनासा में जनकल्‍याण सह दिव्‍यांग शिविर कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया एवं जनपद सीईओ सुश्री किरण आंजना की उपस्थिति में आयोजित इस शिविर में मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्‍यांगजनों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण कर, 275 पात्र दिव्‍यांगजनों के दिव्‍यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। शिविर में दिव्‍यांगजनों को रेल्‍वे में रियायत के लिए 321 आवेदन एवं रियायती बस यात्रा पास के 77 आवेदन प्राप्‍त हुए हैं।

====================

विनिर्माता, व्यापारी, उपभोक्ता, सुतारी, बढाई कारीगरों का पंजीयन ऑनलाईन करवाए

नीमच 18 दिसंबर 2024, नीमच जिले के सभी इमारती लकड़ी के विनिर्माता, व्यापारी, उपभोक्ता एवं सुतारी, बढा़ई करने वाले व्यापारियों के लिए वर्ष 2025 के लिए लाइसेंस नवीनीकरण एवं नए लाइसेंस के आवेदन ऑनलाईन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया हेतु वेबसाइट https://www.mpforest.gov.in/EPayIntranet/login का उपयोग किया जावेगा। आवेदन केवल वेबसाईट के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे तथा आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। आवेदन के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी के लिए वनमण्डलाधिकारी कार्यालय नीमच से संपर्क किया जा सकता है।

=======================

सभी विभाग निर्माण कार्य तेजी से पूरा करवाए – श्री चन्‍द्रा

कलेक्‍टर ने की जिले में बड़े प्रोजेक्‍ट के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा

नीमच 18 दिसम्‍बर 2024, विभिन्‍न विभागों के माध्‍यम से जिले में शासन द्वारा स्‍वीकृत किए गए बड़े प्रोजेक्‍ट के निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करवाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा ने बुधवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले में निर्माण विभागों द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की प्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अरविंद डामोर, परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री चन्‍दर सिंह धार्वे, संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रीती संघवी, डॉ. रश्‍मी श्रीवास्‍तव सहित जल निगम, एम.पी.आर.डी.सी., लोक निर्माण, कृषि, शिक्षा सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जल निगम के महाप्रबंधक श्री जितेंद्र सिंह राणावत ने गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना के तहत हर घर नल से जल प्रदाय योजना के कार्यों की प्रगति की विस्‍तार से जानकारी देते हुए कहा, कि मार्च तक योजना का कार्य पूर्ण कर नल से जल प्रदाय प्रारंभ कर दिया जावेगा। रोड़ रेस्‍ट्रोरेशन 791 कि.मी. से 412 कि.मी. रोड़ रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य पूर्ण हो गया है। रेस्‍ट्रोरेशन कार्य में 46 टीमें लगी हुई है। क्‍लीयर वाटरमैन पाईपलाईन 1754 कि.मी. में से 1558 कि.मी. की लाईन बिछाई जा चुकी है। योजना का 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है।

लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के निर्माण कार्यों की समीक्षा में बताया गया, कि नीमच बायपास रोड़ निर्माण के तहत भू-अर्जन की कार्यवाही प्रचलित है। भू-अर्जन की कार्यवाही पूर्ण होने पर 21.20 कि.मी. लम्‍बी 111.65 करोड़ लागत से बायपास निर्माण का टैण्‍डर होकर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जावेगा। म.प्र. सड़क विकास निगम (एम.पी.आर.डी.सी.) के प्रबंधक ने अवगत कराया, कि भाटखेड़ा से डुंगलावदा तक 133 करोड़ लागत की 16 कि.मी. फोरलेन आंतरिक सड़क निर्माण का टैण्‍डर हो चुका है। हिंगोरिया में ब्रीज के समीप से फोरलेन सड़क निकालने के दो प्रस्‍ताव शासन को भेजे गये हैं। लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री ने बताया, कि भदवामाता से चडोल तक 55 करोड़ की 49.58 कि.मी. लम्‍बी सड़क निर्माण का 85 प्रतिशत कार्य हो गया है। शीघ्र ही शेष कार्य पूरा कर लिया जावेगा। बैठक में बताया गया, कि लोक निर्माण विभाग की जावद में 4 सड़कों और मनासा से 2 सड़कों के निर्माण के लिए वन अनुमति के लिए ऑनलाईन आवेदन किए हैं। वन अनुमति प्राप्‍त होने पर कार्य प्रारंभ किया जावेगा।

बैठक में बताया गया, कि डी.एम.एफ. (राज्‍य खनिज मद) से स्‍कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिलों में 100 विद्यालयों में निर्माण कार्य के प्रस्‍ताव स्‍वीकृत कर दिए गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, महिला एवं बाल विकास तथा सौर उर्जा के कार्यों के प्रस्‍ताव शासन स्‍तर पर लम्बित है। कलेक्‍टर ने संबंधित जिला अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे डी.एम.एफ. मद से शासन स्‍तर पर लम्बित कार्यों के प्रस्‍तावों की स्‍वीकृति के लिए भोपाल स्‍तर पर फालोअप कर तत्‍काल स्‍वीकृत करवाए।

बैठक में बताया गया, कि एम.सी.आर.डी.सी. द्वारा नीमच सिंगोली सड़क निर्माण कार्य की निविदा प्रक्रिया जारी है। इस सड़क पर विभाग द्वारा पेचवर्क किया जा रहा है। कलेक्‍टर ने नीमच सिंगोली मार्ग पर पेचवर्क का कार्य तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए। बैठक में सी.एम. राईज स्‍कूल भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की गई। साथ ही मेडिकल कॉलेज के नवीन जिला अस्‍पताल निर्माण एवं नवीन नर्सिंग कॉलेज निर्माण के लिए भी चर्चा कर कलेक्‍टर ने संबंधित विभागों से जानकारी ली।

===================

कलेक्‍टर द्वारा चायनीज लहसुन की मण्‍डी में अवैध आवक एवं भण्‍डारण की जांच के लिए समिति गठित

नीमच 18 दिसम्‍बर 2024, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा द्वारा जनसुनवाई में प्राप्‍त चायनीज लहसुन विरोधी संघ, कृषकों के आवेदन दिनांक 17 दिसम्‍बर 2024 के प्रकाश में जिले में चायनीज लहसुन की तस्‍करी एवं कृषि उपज मंडी में हो रही अवैध आवक एवं व्‍यापारियों के गोदामों में भंडारण की स्थिति की जांच के लिए जांच समिति का गठन किया गया है। एस.डी.एम. नीमच श्रीमती ममता खेड़े इस समिति की दल प्रमुख बनाई गई है। कृषि वैज्ञानिक श्री सी.पी.पचौरी, उपसंचालक उद्यानिकी श्री अतरसिंह कन्‍नौजी, उपसंचालक कृषि श्री बी.एस.अर्गल एवं मण्‍डी के सचिव श्री उमेश बसेडि़या शर्मा को समिति में सदस्‍य नियुक्‍त किया गया है। यह समिति मंडी क्षैत्र में चायनीज लहसुन की अवैध आवक की जांच एवं तस्‍करी के माध्‍यम से लाए गए लहसुन की जानकारी एकत्र करेंगी। व्‍यापारियों के गोदामों का निरीक्षण एवं गोदामों में रखे लहसुन के रिकॉर्ड की जांच करेंगी। चायनीज लहसुन के अवैध भंडारण, दस्‍तावेजों में गड़बड़ी और तस्‍करी से संबंधित अनियमितताओं का विवरण तैयार करेंगी। चायनीज लहसुन की तस्‍करी से स्‍थानीय लहसुन उत्‍पादकों पर पड़ने वाले आर्थिक एवं स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ने वाले प्रभाव का आंकलन कर, 7 दिवस के भीतर जांच कार्य पूर्ण कर जांच रिपोर्ट कलेक्‍टर नीमच को प्रस्‍तुत करेंगी।

==============

पांच पीडित परिवारों को 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

नीमच 18 दिसम्‍बर 2024, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व मनासा श्री पवन बारिया ने राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत पांच पीडित परिवारों को 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। एसडीएम मनासा द्वारा ग्राम घोटा पिपलिया निवासी ओमप्रकाश गायरी 29 मार्च 2024 को पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक की वारिस माता सीताबाई को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। इसी तरह ग्राम बिलवास निवासी भगवान भील 17 जून 2024 को तालाब में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिस पत्नि भुलीबाई को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

साथ ही ग्राम करमदी तहसील मनासा निवासी मदन पिता हाथी गुर्जर की गांधी सागर के बेकवाटर में 28 मई 2024 को डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिस पिता हाथी पिता प्रभुलाल गुर्जर को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

एसडीएम मनासा द्वारा ग्राम बासनिया निवासी सुरेश पिता पन्‍नालाल भील की 16 अगस्‍त 2020 को सर्पदंश से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक सुरेश की वारिस माता मोतियाबाई पति धन्‍नालाल भील को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। इसी तरह नया मालाहेडा निवासी अभिषेक पिता चोथमल मेघवाल की 29 जुलाई 2024 को पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिस माता उषा बाई पति चौथमल निवासी मुकुंदपुरा जिला खरगोन हाल मुकाम नया मालाहेडा को 4 लाख रूपये की आ‍र्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई हैं।

ज्ञातव्‍य हो, कि संबंधित तहसीलदार द्वारा पीडित परिवारो को आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्‍वीकृति के लिए एसडीएम को प्रस्‍तुत किया गया था।

============

सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर” अभियान 19 से 24 दिसंबर तक

जिला तहसील एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होंगे विशेष कैंप

कलेक्टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा ने अभियान के सफल और सुचारू संचालन के दिए निर्देश

नीमच 18 दिसम्‍बर 2024, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार “सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर” अभियान 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलाया जा रहा है। जिले में अभियान के सफल और सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है। अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी, जिसमें जिला मुख्यालय सहित तहसील एवं पंचायत स्तर पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन विशेष शिविरों में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं में वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।

अभियान के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर श्री चन्‍द्रा के द्वारा पंचायत स्‍तर पर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए हैं। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि सुशासन सप्ताह अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत आयोजित होने वाले विशेष शिविरों में सम्मिलित होकर अभियान का लाभ उठाएं। अभियान के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों के क्रम में 23 दिसंबर को गुड गवर्नेंस पर जिला, तहसील स्तर पर कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएगी। जिले में सुशासन के लिए विशेष नवाचारों को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा।

कलेक्टर श्री चन्‍द्रा की अध्यक्षता में अभियान के संचालन के संबंध में एन.आई.सी.कक्ष नीमच में बुधवार को जिला अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री चन्‍द्रा ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान का पूरी तत्परता एवं गंभीरता के साथ क्रियान्वयन किया जाए। अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण कराएं। उन्‍होंने अभियान के सतत समन्वय एवं डाटा संकलन के लिए तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम गठित करने के भी निर्देश बैठक में दिए है।

=============

बघाना में निकली भागवत कथा की कलशयात्रा
पं.लोकेशकृश्ण शास्त्री के मुखारविन्द से बह रही भागवत ज्ञान गंगा
नीमच। राधाकृश्ण मंदिर समिति बघाना के तत्वावधान में 13 से 19 दिसम्बर 2024 तक संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा प्रतिदिन दोप. 1 से सायं 4 बजे तक राधाकृश्ण मंदिर, कृश्णचौक, बघाना नीमच पर आयोजित की गई है, जिसमें कथा व्यास श्रीधाम वृन्दावन श्री नारायण गौ सेवा धाम जियागांव के पं.लोकेशकृश्ण शास्त्री अमृतमयी भागवत गंगा का श्रवण भक्तों को करा रहे हैं।
उक्त जानकारी देते हुए समिति पदाधिकारियों ने बताया कि 13 दिसम्बर को भव्य कलश यात्रा राधाकृश्ण मंदिर से प्रारंभ हुई जो अहीर मोहल्ला एवं बघाना के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः कथास्थल पर पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। कलश यात्रा में बडी संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण किए चल रही थीं। कलश यात्रा में पोथी शीश पर धारण करने का सौभाग्य जगदीशचन्द्र अहीर (दुल्ला पहलवान) एवं श्रीमती श्यामादेवी अहीर ने प्राप्त किया।
श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिवस पं.लोकेशकृश्ण शास्त्री ने कहा कि श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा श्री कृष्ण के जीवन चरित्र का वांग्मय स्वरूप है यह मुक्ति का मार्ग दिखाती है। जीवन जीने की कला सिखाती है। श्रीमद्भागवत ज्ञान वेदों का सार है। भागवत श्रवण से जीवित मनुष्य तो क्या प्रेतात्मा का भी कल्याण हो जाता है और मुक्ति मिलती है। संसार के सभी सुखों से महत्वपूर्ण श्रीमद् भागवत सत्संग होता है। जीवन में कष्टों के बाद ही सच्चा सुख मिलता है भगवान का सेवक बन कर रहना चाहिए। कथा का व्यापार नहीं होना चाहिए। जिसने क्रोध को जीत लिया। संसार के प्रत्येक क्षेत्र में सफल हो सकता है।माता पिता की सेवा के बिना जीवन का कल्याण नहीं होता है। युवा वर्ग श्रीमद्भागवत को प्रेरणा मानकर माता पिता की सेवा के संस्कार को जीवन में आत्मसात करें तो उनके जीवन का कल्याण हो सकता है। श्रीमद्भागवत श्रवण करने से अनेक कष्टों का संहार होता है। मन को शांति मिलती है। तनाव दूर होता है। महाराज श्री विभिन्न विषयों के महत्व पर वर्तमान परिपेक्ष में प्रकाश डाला।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}