कर्मचारी संघमंदसौरमंदसौर जिला
विद्युत पेंशनरों ने अपनी मांगों लेकर बैठक आयोजित की

17 दिसम्बर को प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक में प्राथमिकता से रखी जाएंगी मांगे
मन्दसौर। जिला विद्युत पेंशनरों की मासिक बैठक में पेेंशनरों की मांगों जैसे कोषालय से पेंशन का भुगतान, धारा 49 (6) विलोपित करने, केन्द्रीय तिथि से महंगाई भत्ता, 27 एवं 32 माह के एरियर आदि के बारे में विचार विमर्श किया गया एवं आगामी 17 दिसम्बर को अमरकंटक में आयोजित प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में इन मांगों को प्राथमिकता से उठाने पर विचार किया गया। प्रांतीय बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष खूबचन्द शर्मा एवं प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम गुप्ता सम्मिलित होंगे। इस दौरान अध्यक्ष खूबचन्द शर्मा का 83वां जन्मदिन उन्हें पुष्पमाला पहनाकर धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर विद्युत पेंशनर्स की प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन झलोया, जे.एस. भाटी, आर.एस. चौधरी, जगदीश पंवार, एस.एल. दुबे, आर.एस. गुप्ता, प्रभुलाल कुमावत, एस.आर. बुगदे, कैलाश गंगवाल, लीलाधर शर्मा, रामचन्द्र चौहान, प्रभुलाल तनान, सुमतीलाल जैन, आर.के. शर्मा, मानमल खिंचावत, रमेशचन्द्र मालवीय, बालमुकुंद बिलोदिया, जुगलकिशोर हाड़ा, एम.एल. जोशी, लालूराम खिंचावत, जुगलकिशोर हाड़ा, विनोद झेलावत, घनश्याम चौहान, राधेश्याम माली, अमृतराम माली, रमेशसिंह, पूर्णिमा बैरागी आदि सदस्यों द्वारा अध्यक्ष श्री शर्मा का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। श्री शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मैं विद्युत पेंशनरों की मांगों के लिये हमेशा संघर्षशील रहूंगा।
इस अवसर पर विद्युत पेंशनर्स की प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन झलोया, जे.एस. भाटी, आर.एस. चौधरी, जगदीश पंवार, एस.एल. दुबे, आर.एस. गुप्ता, प्रभुलाल कुमावत, एस.आर. बुगदे, कैलाश गंगवाल, लीलाधर शर्मा, रामचन्द्र चौहान, प्रभुलाल तनान, सुमतीलाल जैन, आर.के. शर्मा, मानमल खिंचावत, रमेशचन्द्र मालवीय, बालमुकुंद बिलोदिया, जुगलकिशोर हाड़ा, एम.एल. जोशी, लालूराम खिंचावत, जुगलकिशोर हाड़ा, विनोद झेलावत, घनश्याम चौहान, राधेश्याम माली, अमृतराम माली, रमेशसिंह, पूर्णिमा बैरागी आदि सदस्यों द्वारा अध्यक्ष श्री शर्मा का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। श्री शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मैं विद्युत पेंशनरों की मांगों के लिये हमेशा संघर्षशील रहूंगा।