मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 12 नवंबर 2023

//////////////////////////////////////

महारानी लक्ष्मी बाई चौराहे पर हुआ दीपोत्सव का आयोजन
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता को किया गया जागरूक

मंदसौर 11 नवंबर 23/ स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जिले में मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य लगातार किया जा रहा है।इसी के अंतर्गत आज संजीत रोड स्थित महारानी लक्ष्मीबाई चौराहे पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया। वहीं पर नुक्कड़ नाटकों काआयोजन भी किया गया। नुक्कड़ नाटक मतदाताओं को बहुत ही प्रोत्साहित कर रही है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता कोमतदान के प्रति प्रेरित किया गया। अपर कलेक्टर एवं एडिशनल एसपी द्वारा मतदाताओं को 17 नवंबर के दिन मतदान करने कीशपथ भी दिलाई गई।वहीं पर बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान भी किया गया। उन्हें हार फूल एवं शाल श्रीफल भी भेंट किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, एडिशनल एसपी श्री गौतम सिंह सोलंकी, महिला बाल विकास अधिकारी एवंकर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बुजुर्ग मतदाता, बड़ी संख्या में जागरूक मतदाता, पत्रकार मौजूद थे।

==================

स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन की प्रकिया में माइक्रो आब्‍जर्वर की भूमिका महत्‍वपूर्ण

माइक्रो आब्जर्वरों का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

मंदसौर 11 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 को संपन्न कराए जाने हेतु चारों विधानसभा केमाइक्रो आब्जर्वरों को कुशाभाउ ठाकरे आटिडोरियम में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण डा जेके जैन द्वारा दियागया। प्रशिक्षण के दौरान मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के सामान्य प्रेक्षक श्री ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर, कलेक्‍टर एवंजिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव, चारों विधानसभा के माइक्रो आब्‍जर्वर उपस्थित थे।प्रशिक्षण में सभी माइक्रो आब्जर्वर को चुनाव कार्य के सुचारू रूप से संचालन हेतु अपने दायित्व कानिष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए गये। प्रशिक्षण में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य हैकि विधानसभा निर्वाचन 2023 अन्तर्गत निर्वाचन की प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्नहो। आप सभी की ड्यूटी माइक्रो आब्जर्वर के रूप में लगाई गई है तो अपने क्षेत्र में समन्वय बनाकर निर्वाचनकार्य में सहभागिता प्रदान करें। निर्वाचन कार्यों में सहभागिता देना एक गर्व का विषय भी है। प्रशिक्षण मेंबताया गया कि जिले के अधिकांश मतदान केन्द्रों का टीम द्वारा अवलोकन किया है। किसी प्रकार की कोईसमस्या नहीं है। निर्वाचन कार्य में आप अकेले नहीं हैं, आपके साथ पूरी टीम है।प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डा. जे.के. जैन ने मतदान दिवस को माइक्रो आब्जर्वर द्वारा कियेजाने वाले कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने माइक्रो आब्जर्वर द्वारा विभिन्न बिंदुओं में दीजाने वाली फीडबैक रिपोर्ट के बारे में अवगत कराया गया। इसमें माइक्रो ऑब्जर्वर का नाम, पदनाम, आवंटितमतदान केन्द्र का नाम व नंबर, मतदान केन्द्र पर पहुंचने का दिनांक एवं समय, पीठासीन अधिकारी का नाम,कुल मतदाताओं की सूची, बनावटी मतदान समय, चुनाव प्रारंभ होने का समय, मतदान केन्द्र में सेक्टरअधिकारियों का भ्रमण मतदान केन्द्र में किसी प्रकार की हिंसा व वाद-विवाद की स्थिति, हर दो घंटे मेंमतदान प्रतिशत की जानकारी आदि के बारे में अवगत कराया गया।

===================

सामान्य प्रेक्षक, कलेक्‍टर एवं पुलिस अधिक्षक ने निर्वाचन कंट्रोल रूम एवं मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

मन्दसौर 11 नवम्बर 23/ मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुरागसुजानिया ने डाइट में स्थित निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेबकास्टिंग एवं कम्यूनिकेशन एवं मतदान केंद्र का निरीक्षण किया ।
कम्युनिकेशन प्लान एवं वेबकास्टिंग से संबंधित जानकारी ली गई। जिले की चारों विधानसभा मेंकितने मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और इन कैमरे की निगरानी के लिए कितने दल गठितकिए गए हैं इसके संबंध में जानकारी ली । सीसीटीवी लगे मतदान केंद्रों की आरओ लेवल पर भी निगरानी होगी । साथी ही उन्होंने डाइट में स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

=========================

रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक

मंदसौर 11 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 कें अंतर्गत स्‍वीप गतिविधियों के तहत जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के
तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं।  इसके अंतर्गत गांव गांव में
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। महिलाएं रंगोली
बनाकर संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला
बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस
कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में मतदान हेतु जागरूक
हो रहे हैं।

============================

माईक्रोआर्ब्‍जवर नोडल अधिकारी श्री राकेश शर्मा नियुक्‍त किये गये

मंदसौर 11 नवम्‍बर 23/ अपर कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मंदसौर ने विधानसभानिर्वाचन 2023 के लिए माईक्रोआर्ब्‍जवर के साथ समन्‍वय स्‍थापित कर उनके कार्य को सुचारू रूप सेसंपादित किये जाने हेतु श्री राकेश शर्मा, संयुक्‍त कलेक्‍टर जिला मंदसौर को माईक्रोआर्ब्‍जवर नोडलअधिकारी एवं उनके सहायक के रूप में श्री प्रकाश झा, लीड बैंक मेनेजर (सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया मंदसौर) को सहायक नोडल नियुक्‍त किया हैं।

=============================

15 नवंबर की शाम 6 बजे से 17 नवंबर मतदान समाप्ति तक रहेगा शुष्‍क दिवस
मंदसौर 11 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 17 नवंबर को होने वाले मतदान कोदृष्टिगत रखते हुए कलेक्‍टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने 15 नवंबर को शाम 6 बजे से17 नवंबर को मतदान समाप्ति तक शुष्‍क दिवस घोषित किया है। शुष्‍क दिवस अवधि के दौरान जिले कीसमस्‍त कम्‍पोजिट मदिरा दुकानें, मदिरा गोदाम, रेस्‍टोरेंट बार (एफ. एल.-2), पर्यटन बार ( एफ.एल.-2-कक) होटल बार (एफ. एल -3), वाईन आउटलेट एवं देशी मदिरा स्‍टोरेज भंडागार को पूर्णत: बंद रखा जाकार क्रय- विक्रय प्रतिबंधित किया जाता है।

=========================

जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध

मंदसौर 11 नवंबर 23/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान (मतदान दिवस 17 नवम्‍बर) को मतदान समाप्ति के नियत समय शाम6 बजे से 48 घंटे पूर्व की अवधि में जिले से लगते हुऐ सीमावर्ती क्षेत्र के तीन किलो मीटर के क्षेत्र में शराबबिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किये हैं। जिससे कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से शराब विक्रय होकर मंदसौर जिले के निर्वाचन क्षेत्रों में पहुचाई जाने की आशंका न रहें।

===================

मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जायेगा

मंदसौर 11 नवंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने आदेशजारी किये है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान के दिन 17 नवम्‍बर को किसी भी कारोबार,व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रय या किसी अन्य स्थापना में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने के लिए सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जायेगा। अवकाश अवधि में उसका वेतन/भत्ता नहीं काटा जायेगा।

=================

मतदान केंद्र पर पहचान के लिए 12 दस्तावेज प्रयोग कर सकते हैं

मंदसौर 11 नवंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बतायागया कि निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान के लिए 12 दस्तावेजोंनिर्धारित किये गए है। इन 12 दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज़ होने पर मतदाता अपने मताधिकार काप्रयोग कर सकता है। इन दस्तावेजों के अंतर्गत आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचानपत्र, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, सर्विस पहचान पत्र, पासबुक, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पेंशनदस्तावेज व सरकारी पहचान पत्र को शामिल किए गए हैं। इनमें से कोई भी एक दस्तावेज़ होने पर आपकोअपने मत का प्रयोग करने से कोई भी नहीं रोक सकता है, तो आओ हम सब मिलकर एक मजबूत लोकतंत्र को बनाने के लिए सभी मतदान करें।

=======================

श्री सेठी मरणोपरांत दो नेत्रहीनों के जीवन में उजाला कर गये
लायंस क्लब को सत्र का पांचवा नेत्रदान प्राप्त हुआ

मन्दसौर। श्री विमलचंद सेठी का शुक्रवार को हृदयघात से देवलोकगमन हो गया। सेठी परिवारजनों ने इस दुःख की घड़ी में त्वरित निर्णय लेते हुए स्व. श्री सेठी के नेत्रदान करने का फैसला किया। जिस पर लायंस क्लब द्वारा स्व. श्री सेठी के नेत्र उत्सर्जन डॉ. किशोर शर्मा के माध्यम से करवाये गये। श्री सेठी मरणोपरांत भी नेत्रों के दान से दो नेत्रहीनों के जीवन में उजाला कर गये। लायंस क्लब को इस सत्र का यह पांचवा नेत्रदान प्राप्त हुआ।
श्री सेठी के निवास पर पहुंचकर नेत्र लायंस क्लब सचिव प्रेमदेव पाटीदार,  प्रोजेक्ट चेयरमैन विकास भंडारी, नेम गांधी, मयूर सुराणा ने प्राप्त किये और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस पुनीत प्रकल्प में कमल विनायका का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}