गरोठ
देथली खुर्द गौशाला की बैठक संपन्न गोविंद प्रसाद धाकड़ अध्यक्ष मनोनीत
[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
देथली खुर्द गौशाला की बैठक संपन्न गोविंद प्रसाद धाकड़ अध्यक्ष मनोनीत
खड़ावदा।श्री गोपाल कृष्ण गौशाला देथली खुर्द तहसील गरोठ की साधारण सभा की बैठक आज संपन्न हुई। बैठक में नए अध्यक्ष मनोनीत करने पर विचार किया गया। उल्लेखनीय की भागीरथ धाकड़ (पंडित जी) का निधन हो जाने के पश्चात गौशाला अध्यक्ष का पद रिक्त होने की वजह से नए अध्यक्ष को मनोनीत किया गया। जिसमें गोविंद प्रसाद पिता भगत राम धाकड़ देथली खुर्द को गौशाला का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर भागवत कथा प्रवक्ता सूंठी निवासी सुरेशचंद शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही अन्य ग्राम वासी भी इस अवसर पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। आगामी 08 जनवरी से 14 जनवरी तक गौशाला में भागवत कथा का वाचन भी पंडित सुरेश चंद्र शर्मा सूंठी वाले के मुखारविंद से किया जाएगा।