अखिल भारतीय वैष्णव परिषद एवं ट्रस्ट मुंबई द्वारा मप्र प्रदेश मिडिया प्रभारी पूनम वैष्णव रतलाम को नियुक्त किया

अखिल भारतीय वैष्णव परिषद एवं ट्रस्ट मुंबई द्वारा मप्र प्रदेश मिडिया प्रभारी पूनम वैष्णव रतलाम को नियुक्त किया
पंकज बैरागी
सुवासरा । अखिल भारतीय वैष्णव विकास परिषद एवं ट्रस्ट मुंबई द्वारा राष्ट्रीय महासचिव श्री लखनदास जी वैष्णव की संस्तुति पर योग्यता के आधार पर (योग्यता – B.com, PGDCA, एवं पत्रकारिता में 5 वर्षीय डिग्री BA(Mc), MA (MC) मे टाॅपर पूनम वैष्णव मध्य प्रदेश का प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इस नियुक्ति के साथ ही पूनम वैष्णव को अखिल भारतीय वैष्णव विकास परिषद एवं ट्रस्ट मुंबई के राष्ट्रीय महासचिव श्री लखनदास जी वैष्णव के नेतृत्व में कार्य करने का अवसर मिलेगा। पूनम वैष्णव की नियुक्ति से अखिल भारतीय वैष्णव विकास परिषद एवं ट्रस्ट मुंबई के मध्य प्रदेश में कार्यों को और भी मजबूती मिलेगी।
इस महत्वपूर्ण नियुक्ति पर पूनम वैष्णव को प्रबुद्धजन, समाजजन, परिवारजन और सभी इष्ट मित्रों की ओर से बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी गई।उक्त आशय की जानकारी समाजसेवी पंकज बैरागी ने प्रेस नोट के माध्यम से दी।