मंदसौरमंदसौर जिला
भैंस चराने निकली महिला खाल में डूबी
*******************************
मंदसौर- सुवासरा थाना अंतर्गत ग्राम निर्धारी में sdrf टीम द्वारा खाल में डूबी महिला का शव निकाला गया है , जानकारी के अनुसार सुवासरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसई गांव के निर्धारी नया खेड़ा गांव में एक महिला भैंस को पानी पिलाने के लिए खाल में ले गई थी , जिसके बाद से ही महिला लापता हो गई थी , जिसके बाद ग्रामीणों ने थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति को सूचना दी थी , महिला के डूबने की आशंका पर तहसील सुवासरा के ग्राम निर्धारी में डूबी हुई महिला रोड़ी बाई पति ओकर सिंह उम्र 66 वर्ष का एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्चिंग कर बॉडी पुलिस को सुपुर्द की गई