दो बाल तपस्वियों की नवाणु यात्रा पूर्ण होने पर अनुमोदनार्थ चल समारोह निकाला

सुवासरा – नगर में शनिवार को जैन समाज के द्वारा दो बाल तपस्वियों की नवाणु यात्रा पूर्ण होने पर अनुमोदनार्थ चल समारोह निकाला गया। आदिनाथ जैन पाठशाला के बालक अनमोल छाजेड़ और आर्यम ओस्तवाल ने शाश्वत तीर्थ पालीताणा में 45 दिन तक गिरिराज पर्वत की 108 यात्रा संपूर्ण की । बाल तपस्वियों की कठोर यात्रा के अनुमोदनार्थ नगर में सुबह 8 बजे चल समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूज्य साध्वी श्री स्वर्ण ज्योति श्रीजी, श्री विरल ज्योति श्रीजी,एवम प्रियल ज्योति श्रीजी महाराज चल समारोह में मौजूद थे। सुबह 8 बजे जैन मंदिर से बैंड बाजों और ढोल के साथ तपस्वियों की रथ यात्रा निकली। रथयात्रा का नगर में जगह जगह स्वागत किया गया। रथयात्रा के दौरान समाजजनों ने तपस्वियों की अनुमोदनार्थ जयकारे लगाए। तपस्वियों का विधायक हरदीप सिंह डंग सहित कई लोगो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवम उनकी तपस्या की अनुमोदना की। रथयात्रा का समापन जैन उपाश्रय भवन पर हुआ। जहां पूज्य साध्वी भगवंत के मंगल प्रवचन हुए।
पूज्य साध्वी श्री स्वर्ण ज्योति श्री जी महाराज ने कहा की बाल तपस्वियों ने भीषण गर्मी में नवाणु यात्रा की यह तपस्या की है।इस तप की महत्ता का इस बात से पता चलता हे की भगवान आदिनाथ ने कई वर्षो तक पालीताना के गिरिराज पर्वत पहुंचकर इस यात्रा की शुरुवात की थी। इस शाश्वत स्थान पर जाने मात्र से ही हमारे कर्मो का क्षय हो जाता हे। बाल तपस्वियों की 45 दिन की यात्रा के अनुमोदनार्थ पूज्य साध्वी भगवंत ने उपस्थित श्रावको को 45 दिन तक अपनी प्रिय वस्तु का त्याग करने का संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम के दौरान श्री संघ के द्वारा दोनो तपस्वियों का शाल श्रीफल से बहुमान किया गया।
इस अवसर पर जैन समाज अध्यक्ष समरथमल जैन, कोषाध्यक्ष मुकेश जैन, रमेश जैन , आनंद धाम तीर्थ सचिव कमल जैन, प्रभुलाल कोठारी ,पंकज जैन, दिलीप जैन, सहित समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद तपस्वी परिवार द्वारा श्रीफल और पेड़े की प्रभावना की गई।