मिशन 2023 विधानसभा चुनाव : युवा तुर्क बालूसिंह सोलंकी बना रहे आम जनता और कार्यकर्ताओं में पकड़

**************************
सुवासरा । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 से आगामी मिशन 2023 के विधानसभा में सुवासरा तहसील के ग्राम (तरनोद) के युवा तुर्क भाई बालू सिंह सोलंकी(तरनोड़) एक ऐसा युवा चेहरा है जो निरंतर आम जनता और कार्यकर्ताओं में अपनी पकड़ मजबूत बनाते हुए सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पचरम लहराने के लिए लगें हुए हैं। श्री सोलंकी सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के निरंतर गांव गांव के दौरे कर रहे हैं वही इनको गांव गांव में भावी जनसमर्थन मिल रहा है निश्चित तौर पर उनकी कार्यशैली मिलनसार व सरल स्वभाव व्यक्तित्व के धनी है वही उन्होंने गांव गांव में एक अपनी अच्छी टीम तैयार कर ली है वही निश्चित तौर पर मिशन 2023 विधानसभा चुनाव एवं 2024 लोकसभा चुनाव में बालू सिंह सोलंकी सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को मजबूती दिलाने व निरंतर चाहे किसी भी कार्यकर्ता के सुख दुख में आगे खड़े रहते हैं चाहे वह किसानों का मामला हो चाहे वह आम वर्ग का मामला हो निश्चित तौर पर ऐसी शख्सियत बालू सिंह सोलंकी को अगर आगामी मिशन 2023 में विधानसभा का टिकट पार्टी देती हैं तो निश्चित तौर पर कांग्रेस की यह सीट झोली में डाल सकती हैं वही सभी बड़े नेताओं से बालुसिंह को आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है और भविष्य में भी सभी नेताओं से इनका जनसंपर्क चल रहा है निश्चित तौर पर इनको फायदा मिल सकता है भारत जोड़ो यात्रा क्यामपुर ब्लाक के ग्राम नाहरगढ़ से प्रारंभ होकर,खजूरी चंद्रावत, झलारा, देवरी, बेटीखेड़ी, सुल्तानिया होते हुए ग्राम रणायरा में सम्प्पन हुई इन सभी गांव में इन्होंने तूफानी दौरे करते हुए कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए निरंतर लगे हुए है।