खाचरौद में 13 अगस्त को समस्त मुस्लिम समाज द्वारा विशाल तिरंगा वाहन रैली निकाली जाएगी
खाचरौद में 13 अगस्त को समस्त मुस्लिम समाज द्वारा विशाल तिरंगा वाहन रैली निकाली जाएगी

खाचरौद में 13 अगस्त को समस्त मुस्लिम समाज द्वारा निकलेगी विशाल तिरंगा वाहन रैली
असलम खान – संस्कार दर्शन समाचार
खाचरौद शहर में 13 अगस्त को तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा ।
जिसमे समस्त मुस्लिम समाज उपस्थित रहेगा ।
समस्त मुस्लिम समाज के नेतृत्व में शहर में राष्ट्रप्रेम जागृत करने हेतु यह आयोजन किया जा रहा है ।
घर-घर मे तिरंगा हो यही उद्देश्य को लेकर स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर तिरंगा वाहन रैली का आयोजन होगा ।
रैली की शुरुआत शहर के सात सवार से होकर जूना शहर, पुराना थाना, चबूतरा सदर बाजार, गणेश देवली, से होकर उज्जैन दरवाजा, मालीपुरा, पारिख पेट्रोल पंप, सुनहरिया बाग, पद्मावती हॉस्पिटल वाले रोड से पुराना थाना होकर रावतपथ डाबरे पर समापन होगा ।