भाजपा दलौदा मण्डल अध्यक्ष विकास सुराणा क्या निरपेक्ष भूमिका निभाएंगे राजनीतिक या सामाजिक

****************************
समरथ धनगर
मंदसौर-मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 का शंखनाद हो चुका है भाजपा कांग्रेस ने लगभग 230 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है वहीं उम्मीदवारों ने अपना प्रचार शुरू कर भी दिया। अब ऐसे में राजनीतिक गलियारों में एक बात चल रही है वो ये है कि भाजपा दलौदा मंडल अध्यक्ष विकास सुराणा और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व मंदसौर विधानसभा कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी विपिन जैन के आपस में पारिवारिक सबंध है मण्डल अध्यक्ष विकास सुराणा कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी विपिन जैन दोनों के व्यवसाय भी पाटर्नरशिप में पहले भी थे कांग्रेस प्रत्याशी विपीन जैन की बैठक की विकास मेडिकल पर ही थी अब ऐसे में राजनीतिक गलियारों में एक बात चल रही है कि क्या भाजपा दलौदा मंडल अध्यक्ष विकास सुराणा आखिर कौनसा संबंध निभाएंगे राजनीतिक या* *सामाजिक अगर दलौदा मंडल में कहीं भाजपा पिछड़ती है तो बड़ा सवालिया निशान भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास सुराणा के ऊपर उठ सकते है हालांकि ये तमाम बातें मतदान पेटी में कौन से स्तर तक पहुचेगी ये समय पर ही पता चलेगा।