समाचार मध्यप्रदेश नीमच 02 अगस्त 2024

///////////////////////////////
मछली पकड़ने की बात को लेकर लट्ठ से मारपीट कर गंभीर चोट पँहुचाने वाले आरोपी को 01 वर्ष का सश्रम कारावास
मनासा :- मनासा सुश्री शिवांगी सिंह परिहार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, मनासा के द्वारा फरियादी व आहतगण के साथ लट्ठ से मारपीट कर गंभीर चोट पहुॅचाने वाले आरोपी पूनमचंद्र पिता लालूराम चौहान भोई, उम्र-34 वर्ष, निवासी-ग्राम भाटखेडी नाका, तहसील मनासा, जिला-नीमच, म.प्र. को धारा 325 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 01 वर्ष के साश्रम कारावास व कुल 1500रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया
जानकारी के अनुसार प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले एडीपीओं श्री विपिन मण्डलोई द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 08 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 20.10.2015 को दिन के लगभग 03ः00 बजे ग्राम भाटखेडी नाका, मनासा के पास की हैं। घटना दिनांक को फरियादी जालु ने आहतगण मन्नु व नहारसिंह के साथ थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखाई की उनके परिवार के छोटे बच्चे जब रामपुरिया तालाब पर नहाने गये थे तब बच्चों ने मछलिया निकाली थी, इसी बात को लेकर आरोपी ने लट्ठ से तीनों के साथ मारपीट कर उन्हे गंभीर चोटे पहुॅचाई। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मनासा में आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं तीनों आहतगण का मेडिकल किये जाने के पश्चात् आवश्यक विवेचना के उपरांत अभियोग-पत्र नीमच न्यायालय में प्रस्तुत किया गया
जानकारी के अनुसार अभियोजन की ओर से न्यायालय में फरियादी, आहतगण, चश्मदीद साक्षी सहित सभी महत्वपूर्ण गवाहों के बयान कराकर अपराध को प्रमाणित कराते हुवे आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया तथा जुर्माने की राशि 1500रू. को तीनो आहतगण को प्रतिकर के रूप में प्रदान किये जाने आदेश भी दिया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री विपिन मण्डलोई, एडीपीओ द्वारा की गई
================
राजस्व महाअभियान के तहत ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग के लिए शिविरों का आयोजन
पटवारी के साथ पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक तैनात
नीमच 01 अगस्त 2024, जिले में 18 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। महाअभियान के तहत किसानों की शतप्रशित ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग करने का लक्ष्य रखा गया है। ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग एमपी ऑनईन, सीएसके के समस्त कियोस्क और समग्र वेब पोर्टल से किए जा सकेंगे। किसानों के लिए ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग के लिए निर्धारित राशि (रूपये 18) संबंधित एमपी ऑनलाईन, सीएसके कियोस्क को राजस्व विभाग व्दारा MPSEDC के माध्यम से प्रदान की जायेगी।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने एमपी ऑनलाईन के संचालक को राजस्व महाअभियान में एमपी ऑनलाईन, सीएसके कियोस्क स्तर पर शिविर लगाकर और प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक नागरिकों की ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग करने के लिए पत्र लिखा है।
राजस्व महाअभियान में कृषकों की समग्र ई-केवायसी तथा समग्र से खसरे की लिंकिंग का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा गया है। कलेक्टर श्री दिनेश जैन व्दारा कृषकों की समग्र ई-केवायसी तथा समग्र खसरे की लिंकिंग का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करने के लिए मौजा पटवारी सहित पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक की ड्यूटी अपने-अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत तत्काल प्रभाव से लगाई गई है। नीमच जिले में ग्राम पंचायतों में पदस्थ समस्त सचिवों, रोजगार सहायकों एवं पटवारियों को कृषकों से संपर्क कर 31 अगस्त 2024 तक कृषकों का समग्र ई-केवायसी तथा समग्र से खसरे की लिंकिंग कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है।
जिले के सभी तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है, कि लंबित ई-केवायसी की ग्रामवार सूची संबंधित सचिव, ग्राम सहायकों को उपलब्ध कराये तथा ई-केवायसी हेतु लगाये जा रहे कैम्प की जानकारी सचिव, ग्राम सहायकों को प्रदान करें तथा प्रतिदिन कार्यप्रगति की जानकारी भू-अभिलेख कार्यालय नीमच को सांयकाल 5 बजे तक उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।
==================
कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद्र गेहलोत 4 अगस्त को
नीमच जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे
नीमच 01 अगस्त 2024, कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम श्री थावरचंद्र गेहलोत 4 अगस्त रविवार को नीमच जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगे। राज्यपाल श्री गेहलोत 4 अगस्त को प्रात: 10.15 बजे नागदा से कार व्दारा प्रस्थान कर डेलनपुर, जावरा होते हुए दोपहर 2 बजे मनासा पहुंचकर गोर्वधन गौशाला परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री गेहलोत इसी दिन शाम 4 बजे कुकडेश्वर के पटवा मांगलिक भवन में सदगुरू कबीर संत सत्संग एवं हरियाली महोत्सव में शामिल होंने के पश्चात शाम 5.30 बजे भादवामाता पहुंचकर, भादवामाता मंदिर में दर्शन करेंगे और शाम 6.30 बजे हर्खियाखाल बालाजी मंदिर पहुंच कर दर्शन करने के बाद शाम 7 बजे जावरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
==================
कलेक्टोरेट में सामुहिक राष्ट्रगॉन म.प्र.गॉन एवं वन्दे मातरम का गायन हुआ
नीमच 01 अगस्त 2024, जिला कलेक्टर कार्यालय नीमच में सामुहिक राष्ट्रगॉन एवं वंदेमातरम के गायन से अगस्त माह में कार्यो की शुरूआत हुई। राष्ट्रगॉन एवं वन्देमातरम का गायन कलेक्टर श्री दिनेश जैन, सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, की उपस्थिति में हुआ।
इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीति संघवी, डिप्टी कलेक्टर चन्द्रसिंह धार्वे, श्री संजीव साहू, श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव एवं कलेक्ट्रेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्ट्रगॉन एवं वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्चात शासकीय कार्यो की शुरूआत की गई। कलेक्टोरेट, राजस्व, भू-अभिलेख, श्रम, आदिम जाति कल्याण, आबकारी, खनिज, शिक्षा, कोषालय, पुलिस विभाग,जनसम्पर्क, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
===============
कलेक्टर श्री जैन ने बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार से 12 अधिकारी-कर्मचारी को किया सम्मानित
नीमच 01 अगस्त 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार के तहत माह जुलाई -2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के 12 अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार से सम्मानित किया।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओं श्री गुरूप्रसाद एवं एडीएम सुश्री लक्ष्मी गामड़ ने कलेक्टोरेट में गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में 12 अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्कार वितरित किए । समारोह में सहायक विकासखण्ड प्रबंधक अजीविका मिशन श्री सुनिल नागराज, सहायक विकासखण्ड प्रबंधक श्री प्रताप सिंह डावर, श्री पथरिया हिहोर, सहायक संचालक शिक्षा श्री एस.एम. मांगरिया, पटवारी नीमच श्री संजय मेहता, श्री दीपक जैन ,सहायक प्रबंधक श्री सुरेश गोस्वामी ,परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री डॉ.राधामोहन त्रिपाठी, सचिव ग्राम पंचायत जवासा श्री नंदलाल नागदा, सचिव भादवामाता श्री महेन्द्रसिंह गुर्जर,शिक्षक खड़ावदा श्री दशरथ सिंह राठौर, श्री एंजेलिना सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के ई.पी.ओं. कृषक उत्पादक सगठन फूलपुरा, जाट, एवं बधावा को प्रमाणपत्र भी वितरित किए गये।
इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव साहू ,श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, श्री चन्द्रसिंह धार्वे, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
===================
जिले के सभी किसान सखरा, समग्र, ई-केवायसी के कार्य अवश्य करवाएं- श्री जैन
राजस्व महाअभियान के तहत नागदा एवं देपालपुरा के ग्रामीणों की
राजस्व संबंधी समस्याओं से रूबरू हुए कलेक्टर
नीमच 01 अगस्त 2024, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों की खसरा ई-केवायसी और फार्मर आई.डी.जरूरी है। जिले के सभी किसान अपनी फार्मर आईडी बनवाए और खसरा की ई-केवायसी अवश्य करवाए। राजस्व महाअभियान के तहत आयोजित शिविरों में किसानों की फार्मर आई.डी.बनवाई जा रही है। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को राजस्व महाअभियान के तहत जावद तहसील के ग्राम नागदा एवं देपालपुरा में आयोजित राजस्व सेवा शिविर में उपस्थित किसानों एवं ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण करते हुए कही। राजस्व महाअभियान के तहत गुरूवार को नीमच जिले की सभी तहसीलों के 16 गांवों में राजस्व शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण राजस्व अधिकारियों व्दारा किया गया।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने ग्राम नागदा एवं देपालपुरा में ग्रामीणों की मांग पर स्वामित्व योजना के तहत अधिकार अभिलेख से वंचित रहे शेष ग्रामीणों के मकानों का सर्वे कर आबादी घोषित करवाने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी सरपंच एवं सचिव को दिए। कलेक्टर ने तहसीलदार को स्वामित्व से छूट गए घरों का सर्वे कर, आबादी घोषित करवाकर संबंधितों को अधिकार अभिलेख प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व शिविर में ग्रामीणों से रूबरू होकर फोती नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा दुरूस्ती के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि 2019 से पूर्व के सभी खातेदारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है और नामांतरण, बंटवारा का कोई भी प्रकरण लंबित नहीं है।
कलेक्टर ने नागदा में पौधारोपण किया
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को ग्राम नागदा में पौधारोपण किया। उन्होने एसडीएम श्री राजेश शाह के साथ आंगनवाडी परिसर नागदा में भी पौधारोपण कर पौधे रौपे। कलेक्टर ने उपस्थित किसानों से कहा कि वे 10-10 पौधे अवश्य लगाए और रौपे गए पौधो की फोटो भी वायुदूत एप पर अपलोड भी करें। इस मौके पर तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्दा एवं अन्य अधिकारी एवं ग्रामीणजन तथा किसान भाई उपस्थित थे।
नागदा के विद्यालय का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
बच्चों के शैक्षणिक स्तर को परखा
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को जावद तहसील के ग्राम नागदा में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर, बच्चों की उपस्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण दौरान दर्ज सभी बच्चे कक्षा में उपस्थित पाए गए। कलेक्टर श्री जैन ने कक्षा में जाकर विद्यार्थियों से पाठ्य पुस्तकों में से हिंदी व अंग्रेजी के पाठ को पढ़वाकर उनके शैक्षणिक स्तर को परखा। विद्यार्थियों ने पाठय पुस्तक को अच्छी तरह से पढा। कलेक्टर ने गांव नागदा में संचालित आंगनवाडी केंद्र का निरीक्षण कर दर्ज बच्चों की संख्या, बच्चों की उपस्थिति, दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य परीक्षण, आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने आंगनवाडी कार्यकर्ता व शिक्षकों को बच्चों को नियमित उपस्थिति बढाने और पालकों से सतत सम्पर्क कर, बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एसडीएम श्री राजेश शाह, तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्दा व अन्य अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
===================
आर.टी.ओ. ने ली वाहन संचालकों की बैठक
पुल पर पानी हो, तो वाहन नहीं निकाले
नीमच 01 अगस्त 2024, जिला परिवहन अधिकारी एवं यातायात प्रभारी नीमच व्दारा संयुक्त रूप से अतिवर्षा एवं बाढ की स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आर.टी.ओ. ने जिले के सभी यात्री बस संचालकों को निर्देश दिए कि वाहन से संबंधित दस्तावेज पूर्ण कर एवं अतिरिक्त बरसात होने के कारण पुल, नदी एवं नालों के उफान पर होने पर वाहन का संचालन नहीं करे।
अत: उक्त निर्देशों के पालन न करने पर मोटरयान अधिनियम की धारा के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की जावेगी एवं समय-समय पर वाहन चैकिंग कीजावेगी
===============
शरीर का राग मनुष्य को भव भ्रमणा में ले जाता है -साध्वी सुचिता श्रीजी मसा
, महावीर जिनालय विकास नगर श्री संघ में साध्वी सोम्यरेखा श्रीजी साध्वी वृंद का चातुर्मासिक धर्म सभा प्रवाहित
परिवार को स्वर्ग बनाने का एक अनुपम ग्रंथ श्री जैन रामायण- पन्यास तत्व रुचि विजय महाराज