श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला के मंच पर हुआ मप्र राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का आयोजन
==================
सम्राट श्री यशोधर्मन ट्रॉफी पर भोपाल का कब्जा, प्रदेश के 300 बॉडी बिल्डर्स एवं आफिसर्स ने की सहभागिता
मन्दसौर । श्री पशुपतिनाथ महादेव के 62 वें मेले के पावन अवसर पर कार्तिक पूर्णिमा मेले के मंच पर संगीत की धुन पर मंदसौर नगरपालिका परिषद एवं दशपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के तत्वाधान में राज्य स्तरीय शरीर सौष्टव प्रतियोगिता बाडी बिल्डिंग का बेहतरीन आयोजन संपन्न हुआ । 300 से अधिक खिलाडियों ने संगीत की धुन पर देर रात्रि 1बजे तक प्रदर्शन किया।राज्य शरीर सौष्ठव स्पर्धा का शुभारंभ सम्मानित अतिथिगण भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया, नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर राज्य शरीर सौष्ठव संस्था के अध्यक्ष श्री प्रेमसिंहजी यादव उज्जैन, प्रदेश अध्यक्ष एवं 17 बार मि.मध्यप्रदेश रहे श्री जितेन्द्रसिंह कुशवाह, महासचिव श्री अतीन तिवारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके), इंजीनियर श्री गजेंद्र मेहता उज्जैन, दशपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष उद्योगपति श्री विशाल गोयल, संरक्षक दैनिक मालव अलंकरण के प्रधान संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रकाश सिसौदिया, मेला सभापति श्रीमती भावना जयप्रकाश पमनानी सहित मेला समिति सदस्य नपा पार्षद श्रीमती दिव्या अनूप माहेश्वरी, श्री ईश्वर सिंह चौहान, श्रीमती रेखा राजेश सोनी ऐरा वाला , दीपक गाजवा, श्रीमती माया नीलमचंद भावसार, श्रीमती संगीता शैलेन्द्र गोस्वामी, श्रीमती सुनीता नंदलाल गुजरिया, भाजपा नेता श्री राजेश गुर्जर, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री संजय गोयल, श्री अनूप माहेश्वरी ने किया।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमति रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश भर के 45 जिलों से मंदसौर श्री पशुपतिनाथ महादेव के कार्तिक मेले के मंच पर बाडी बिल्डींग के खिलाडिय़ों का आना गौरव की बात है । आपने कहा कि मेले में दूसरी बार यह मप्र स्तर का आयोजन हो रहा है जिसे सभी ने सराहा है । यह आयोजन अब प्रति वर्ष मेले के मंच पर किया जावेगा, जिससे खिलाड़ियों को मंच मिलेगा और विजेता खिलाड़ी मंदसौर का नाम देश एवं प्रदेश में करेंगे । श्रीमति गुर्जर ने कहा कि दशपुर के राजा सम्राट श्री यशोर्धमन के नाम से खिलाडिय़ों को दिया गया। पुरस्कार संपूर्ण मध्यप्रदेश में दशपुर की ख्याति को बढ़ायेगा। यह आयोजन दशपुर के राजा सम्राट यशोधर्मन की स्मृति को अक्षुण्य बनाएगा।
मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन ने खेल मित्र अलंकरण से किया सम्मानित- दशपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ एवं नगर पालिका परिषद मंदसौर द्वारा आयोजित श्री पशुपतिनाथ महादेव कार्तिक मेले के मंच पर पधारे मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन द्वारा प्रदेश भर से आए ऑफिसर्स और प्रमुख खिलाड़ियों को खेल मित्र अलंकरण प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि दशपुर बॉडी बिल्डिंग संघ विगत 22 वर्षों से दशपुर की धरा पर शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है । विधायक श्री जैन ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि मालवा के सम्राट श्री यशोधर्मन के नाम से दशपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है । सम्राट श्री यशोधर्मन ने पूरे देश पर राज करते हुए दशपुर को अपनी राजधानी बनाया था ।