मंदसौरमध्यप्रदेशराजनीति

शिवसेना (युबीटी) महिला भवानी सेना द्वारा पिपलियामंडी में रैली निकाल कर दिया ज्ञापन

====================

शिवसेना (युबीटी) महिला भवानी सेना द्वारा पिपलियामंडी में रैली निकाल कर दिया ज्ञापन

पिपलियामंडी। नगर में पिपलिया मंडी फोर लाइन चौराहे पर यात्री प्रतीक्षालय सुविधाघर, अयोध्या बस्ती में मांगलिक भवन की मांग को लेकर शिवसेना आघाड़ी भवानी सेना जिला प्रमुख श्रीमति श्यामा देवी नायक के नेतृत्व में शिवसेना राज्य प्रमुख सुनील शर्मा शिवसेना कार्यकारी राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़, शिवसेना उपराज्य प्रमुख रघुवीर दास बैरागी शिवसेना उप राज्य प्रमुख भगत राम नायक के मुख्य अतिथि में अयोध्या बस्ती शीतला माता मंदिर से ढोल ढमाकों डीजे नारो के साथ टीलाखेड़ा बालाजी शिवाजी चौक होते हुए गांधी चौराहे पर रैली पहुंची जहा रैली सभा के रूप में परिवर्तित हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।

मंच पर शिवसेना कार्यकारी राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा हम कल भी उद्धव साहब ठाकरे के साथ थे और आज भी उद्धव बालासाहेब ठाकरे के साथ हैं और कल भी उद्धव साहब ठाकरे के साथ रहेंगे भारतीय जनता पार्टी कुछ भी कर ले शिवसेना के विचारों को खत्म नहीं कर सकती हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के दिमाग में शिवसेना के प्रति नफरत जरूर भर सकती हैं। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उद्धव साहेब ठाकरे द्वारा कहा गया था वह औरंगजेब मेरा भाई है उन्होंने कौनसे औरंगजेब की बात कही भारतीय जनता पार्टी वालों ने आईटी सेल का सहारा लेकर उस आक्रांता औरंगजेब का सरपरस्त उद्धव बालासाहेब ठाकरे को बता दिया जबकि उन्होंने जम्मू कश्मीर के रहने वाले भारतीय सेना पदस्थ औरंगजेब नामक उस जवान के बारे में कहा था जो छुट्टियां मिलने पर अपने परिवार के पास जा रहा था।आतंकवादियों ने उसे गोलियों से भून दिया और उसके ऊपर बम फेंक कर उसके शव को क्षत विक्षत कर दिया अगर ऐसा कोई मुस्लिम औरंगजेब जो भारत माता के रक्षा लिए अगर शहीद हो जाता है तो औरंगजेब हमारा भाई है उस औरंगजेब के बारे में उद्धव साहब ठाकरे द्वारा बात कही गई थी।

शिवसेना राज्य प्रमुख सुनील शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा पूर्व मैंने दबंगो लाला पठानों से कंजरो से लोहा लिया है कई बार कंजरो और हमारे बीच आमने-सामने गोलिया चली कंजरों को मैदान छोड़कर भागना पड़ा और मैंने कई सामाजिक धार्मिक रचनात्मक कार्य किए हैं और कर रहा हूं वर्तमान में तितरोद गांव में गौ माता की सेवा कर रहा हूं जहां पर सैकड़ो गोवंश आज जन सहयोग से समिति बनाकर गौ माता अपना सुखद जीवन व्यतीत कर रही है शासन की तरफ से अभी कोई अनुदान नहीं मिल रहा है सिर्फ जन सहयोग से ही गौ माता कि सेवा की जा रहीं हैं।

शिवसेना उप राज्य प्रमुख भगतराम नायक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा जब एक बार अमरनाथ यात्रा को आतंकवादियों द्वारा रोक दिया गया था तब बाला साहब ठाकरे ने कहा था कि अगर अमरनाथ यात्रियों को नाखून भर भी खरोच आई तो हज के विमान मुंबई से नहीं उड़ने दूंगा और दूसरे दिन ही आतंकवादियों द्वारा यात्रा बहाल कर दी गई थी ऐसे हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे के हम शिव सैनिक हैं और उनको अपना आदर्श मानकर आज भी हम शिवसेना में कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम समाप्ति के बाद नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन का वचन शिवसेना कार्यकारी राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़ ने किया इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति ने शिव सैनिक पदाधिकारीयों ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}