चारभुजा रावला मंदिर पडदा से चलकर कंजार्डा चारभुजा मंदिर तक पैदल यात्रा लेकर निकले भक्त

राजू पटेल
कुकड़ेश्वर -चारभुजा रावला मंदिर पडदा से सभी ग्रामीण भक्त जन कंजार्डा चारभुजा नाथ की नगरी में पडदा ग्राम की महिलाएं एवं सर्व समाज के सामाजिक लोग आसपास के क्षेत्र के यात्री पैदल-पैदल पदयात्रा में चारभुजा नाथ पैदल पदयात्रा निकली यात्रा का जगह-जगह ग्रामीण जनों ने स्वागत किया कंजाड़ा में यात्रा का ग्रामीणों ने भयंकर पुष्प वर्षा के साथ पैदल यात्रियों का स्वागत किया मुकेश मालवीय ने भी यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ अपने निवास पर स्वागत किया कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों का भोजन प्रसादी का कार्यक्रम भी सफल हुआ।
पैदल यात्रा का स्वागत
चारभुजा रावला मंदिर पडदा से चलकर कंजार्डा चारभुजा मंदिर तक पैदल यात्रा का स्वागत ग्राम पंचायत पड़दा पर डॉक्टर सर्वेश जी मारू ,मनोज जी छाबड़ा , भंडारी जी,सरपंच सुभाष श्रीमाल, उपसरपंच, वरिष्ठ पंच श्री इंदर सिंह जी राठौड़ , श्री अजीत सिंह जी राठौड़, पर्दा पंचायत के सचिव एवं सहसचिव ,श्री केदार जी धनगर, नितिन श्रीमाल,जगदीश जी किर , श्री पप्पू भाई गुर्जर,गोपाल जी काला, श्री जमुना शंकर जी टेलर खाती पटेल, कन्हैया लाल जी नवला ,प्रकाश जी बगावत ,श्री छोटू लाल जी तंबोली , मुकेश जी काला , अक्षय जी पारीक ,भोला जी राठौर , नरेंद्र जी सेन ,मदन जी चौहान, भेरपुरा पंचायत के उप सरपंच गबा लाल जी राठौड़, एवं गांव के नागरिकों द्वारा यात्रा में पधारे सभी श्रद्धालुओं का फूलों से स्वागत किया गया एवं बिस्किट वितरित किए गए