समाचार मध्यप्रदेश नीमच 27 अक्टूबर 2024 रविवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के प्रस्तावित नीमच के कार्यक्रम की तैयारियां प्रारम्भ

नीमच 26अक्टूबर 2024, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का आगामी 29 अक्टूबर 2024 को नीमच जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सभा को संबोधित करेंगे और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ पत्र वितरित करेगें। साथ ही विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेगें।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में जिला अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौपे गये। बैठक में कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने कार्यक्रम के लिए स्थल, सभा स्थल चयन, हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर लाने, उन्हे सु-व्यवस्थित ढंग से बैठने की व्यवस्था, परिवहन, मंच व्यवस्थाएं, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं साफ-सफाई व्यवस्था,एवं वाहनों की पार्किग व्यवस्था सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं संबंधी दायित्व अधिकारियों को सौपे और सौपे गये, दायित्वों का समय-सीमा में तत्परतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश भी दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर व सभी एसडीएम, एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
======
सांसद गुप्ता की पहल से रेलवे ने लिया निर्णय वापिस
अब भीलवाड़ा-चितौड़गढ़-रतलाम- इंदौर रेलवे डेमू के बजाए मेमू चलेगी

=========
दीपोत्सव लक्ष्मीपूजा 1 नवम्बर को ही शास्त्र सम्मत फलदायी
नीमच। ज्ञात इतिहास में सबसे पहले दीपावली मनाने का उल्लेख भगवान श्रीराम के चौदह वर्ष के वनवास के उपरान्त पुनः अयोध्या आने पर अयोध्यावासियों द्वारा प्रसन्नतापूर्वक दीप जलाकर करने का मिलता है। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के पदचिन्हों पर चलते हुए एवं सनातन परम्परा का निर्वहन करते हुए रामजन्मभूमि पर जिस दिन दीपोत्सव मनाया जाना है, यानि कि 1 नवम्बर 2024 उसी दिन सभी सनातन मतावलम्बियों को दीपोत्सव मनाना चाहिए।
उक्त आशय के बयान जारी करते हुए कर्मकाण्डीय विप्र परिषद के संरक्षक पं.मालचंद शर्मा एवं अध्यक्ष पं.राधेश्याम उपाध्याय ने बताया कि व्रत-उत्सव, पर्व आदि का निर्णय करने के लिए प्रामाणिक व प्राचीन धर्मग्रंथ धर्मसिंधु, निर्णयसिंधु के अनुसार भी 1 नवम्बर को ही दीपोत्सव लक्ष्मी पूजा मनाना शास्त्र सम्मत व फलदायी है। नीमच के अक्षांश के आधार पर भी 1 नवम्बर 2024 को ही हर हालत में दीपोत्सव मनाना शास्त्र सम्मत व उत्तम फलदायी है। इसके विरूद्ध मत रखने वाले अपने प्रमाण प्रस्तुत करें। कर्मकाण्डीय विप्र परिषद समाधान/शास्त्रार्थ हेतु तैयार है।
अतः परिषद के समस्त सदस्यों के मत से हमारे यजमान महालक्ष्मी के कृपापात्र बनें तथा अपार धन वैभव से पूर्ण होकर सदा सर्वदा प्रसन्न रहें, इसके लिए परिषद की आज्ञा/अपेक्षा/निवेदन है कि दीपोत्सव 1 नवम्बर 2024 को ही मनावें, ताकि मर्यादा बनी रहे, शास्त्रों का उल्लंघन न हो। यही सबके लिए हितकारी है। नीमच के सभी प्रमुख मन्दिरों में 1 नवम्बर को दीपावली एवं 2 नवम्बर को अन्नकूट मनाया जाएगा।
=======

उक्त जानकारी देते हुए संस्था के महासचिव उमाकांत पुरोहित ने बताया कि उपस्थित छात्रों एवं विद्यालयीन स्टॉफ को शपथ दिलाई गई कि अपने आस-पडोस में स्वच्छता का कार्य करेंगे और अपने माता-पिता और पडोसियों को भी यह कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि शीघ्र अति शीघ्र विद्यालय परिसर को खरपतवार से मुक्त किया जाएगा।
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पुष्पलता सक्सेना एवं उपस्थित स्टाफ ने स्वच्छता विकास अभियान और संस्था के डॉ.हरनारायण गुप्ता की सराहना की और कहा कि उम्र के इस पडाव पर भी स्वच्छता के प्रति लगाव अनुकरणीय है।
श्री पुरोहित ने बताया कि विकास अभियान संस्था का यह विशेष कार्यक्रम, चलो गांव की ओर अभियान सतत जारी रहेगा और आगामी शनिवार को किसी विद्यालय या संस्था में जाकर यह संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम में कैप्टन आर.सी.बोरीवाल, बाबूलाल गौड, किशोर कुमार कर्णिक द्वारा भी बच्चों को जागरूक किया गया।