धर्म संस्कृतितालरतलाम
ईसर गणगौर की शोभायात्रा निकाली गई

*****************************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
ईसर और गणगौर की पूजा का पर्व गणगौर तीज और ईसर और गणगौर की पूजा की। महिलाओं ने श्रृंगार करके नए वस्त्र धारण करके ईसर और गणगौर की पूजा की। अंबे माता मंदिर स्थित शंकर मंदिर में श्रीमती सरोज शर्मा, किरण शर्मा ,कीर्ति मुखिया ललिता शर्मा ,वर्षा कुशवाह, वंदना पंड्या आदि ने ईसर और गणगौर की पूजा की ।महिलाओं द्वारा फूल पाती का आयोजन कर के सदर बाजार से विश्वनाथ मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। विष्णुकांता आगार ,मधुबाला आगार, रेखा मंडोवरा, राज्श्री मालू, निर्मला मांदलिया, प्रीति धनोतिया, सीमा उपाध्याय वंदना शर्मा सहित अनेक महिलाएं इस शोभायात्रा में सम्मिलित हुईं। महिलाएं गणगौर को सिर पर धारण करके चल रही थीं।



