खेलमंदसौरमंदसौर जिला
फुटबॉल टूर्नामेंट सेंट थामस स्कूल ने जीता, सरस्वती स्कूल रहा उपविजेता
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट तेजस सिंह जादौन रहे
मंदसौर। जिला फुटबाल संघ मंदसौर के तत्वाधान में चल रही दो दिवसीय स्वर्गीय गौरव गिरवाल स्मृति अंडर 17 इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सुबह दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। जिसमें पहला सेमीफाइनल मैच सेंट थॉमस और वात्सल्य पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। इस मैच में सेंट थॉमस ने वात्सल्य पब्लिक स्कूल को 1–0 से हराया और फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल मैच लोटस वैली स्कूल और सरस्वती स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें सरस्वती स्कूल ने लोटस वैली स्कूल को 2–1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल मैच के मुख्य अतिथि मंदसौर नगर के विधायक श्री विपिन जैन रहे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और जिला फुटबाल संघ को इस सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अब खेल जगत में बच्चों के लिए बहुत से सुनहरे अवसर हो गए है जिससे वो अपने खेल को और अच्छा निखर सकते है।
शाम को पहला मैच तृतीय स्थान के लिए लोटस वैली स्कूल और वात्सल्य पब्लिक स्कूल के बीच में खेला गया जिसमें लोटस वैली स्कूल ने वात्सल्य पब्लिक स्कूल को 1–0 से हराकर तृतीय स्थान की ट्रॉफी पर कब्जा किया।
इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला गया जो की सरस्वती स्कूल और सेंट थॉमस स्कूल के बीच रहा, इस फाइनल मुकाबले में सेंट थॉमस स्कूल ने सरस्वती स्कूल को तीन एक से हराकर विजेता की ट्रॉफी पर कब्जा किया। अंत तक सरस्वती स्कूल के खिलाड़ियों ने गोल बर्बर करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि मंदसौर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, विशेष अतिथि पाटीदार ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल सर्जन श्री सी एस पाटीदार, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा और पार्षद श्री ईश्वर सिंह चौहान रहे।
सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और उन्हें अच्छे खेल के लिए शुभकामनाएं दी।
फाइनल मैच के बाद हुए समापन समारोह में पुरस्कार वितरण भी किए गए जिसमें बेस्ट स्कोरर सरस्वती स्कूल के आनंद रहे जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 4 गोल मारे, बेस्ट गोलकीपर के लिए सेंट थॉमस स्कूल के नील रायमलानी को पुरस्कृत किया गया और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए सेंट थॉमस के तेजस सिंह जादौन को चुना गया। इस इंटर स्कूल टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी स्कूल के प्रशिक्षकों को भी जिला फुटबाल संघ मंदसौर के द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री बाबूलाल गुर्जर, सचिव श्री विपिन शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, मुजम्मिल काजी, गोवर्धन सिंह चौहान, राहुल नागौरे,कमल कंडारे ,मुकेश हीवे , अक्षय उपाध्याय अंकित मंडोवरा, अज्जू नागोरी, अविनाश उपाध्याय, सचिन काले, दीपक शर्मा, शैली भैया, आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश श्रीवास्तव और श्री गोवर्धन सिंह चौहान ने किया और आभार जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष श्री बाबूलाल गुर्जर ने व्यक्त किया।