मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 01 मई 2024

///////////////////////////////////

 

शा. उमा. वि नंदावता का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा
दसवी में जिले की मेरिट में विद्यालय का रहा तीसरा स्थान

नंदावता। शा. उ. मा. विद्यालय नंदावता की बोर्ड परीक्षा मे कक्षा 12वी एवं 10वी का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा। कक्षा 10 वी में जिले की वरिष्ठता सूची में विद्यालय तीसरे स्थान पर रहा। कक्षा 10 वी में विद्यालय की सानिया मुस्तफा 79.8 प्रतिशत, अर्पित सत्यनारायण 76.6 प्रतिशत, नेहा प्रमोद 75 प्रतिशत, चेतना राजू 74.4%, निशा अनिल 74 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा 10 वी में पचास विद्याथीर्यों ने भाग लिया था, जिसमें 45 विद्यार्थी उतीर्ण हुए।
इसी प्रकार कक्षा 12वी में शिवम श्यामलाल 89.9%, प्रियंका सालिगराम 79%, रेणुका मुकेश 76%, बालेश्वर रतन लाल 75.2%, पूजा किशन लाल 74% अंक प्राप्त किए। कक्षा 12वी में 64 छात्र-छात्राएं सम्मलित हुए थे, जिसमे से 21 परिक्षार्थी प्रथम श्रेणी एवं 16 परिक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में उतीर्ण हुए। तीन पूरक एवं एक परिक्षार्थी अनुतीर्ण हुआ।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य दुर्गालाल सेन, रामरतन कुमावत, शम्भुसिंह, सुरेश माली, सलमा शाह, पिंकी कुमावत, प्रीति शर्मा, प्रेरणा उपाध्याय,’ सूरतराम राठौर, हरिश चावड़ा, राहुल सिनम, गायत्री प्रसाद शर्मा, देवी लाल कुमावत, अरविन्द पटेल, मानगिरी ने उतीर्ण छात्र – छात्राओ को शुभकामना दी।

==

सेजपुरिया में मतदान हेतु घर-घर जाकर पीले चावल दिये, मतदान के लिए प्रेरित किया

मन्दसौर। शा. प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओ एवं विद्यार्थियों द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए घर-घर संपर्क कर 13 मई को मतदान अवश्य करने हेतु पीले चावल दिए और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करने की अपील की।
इस दौरान गांव में मतदाता जागरूकता हेतु रैली भी निकाली गई जिसमें सब काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, लोकतंत्र का पर्व ,देश का पर्व आदि नारे लगाए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश फरक्या, सहायक शिक्षिका लवली जैन उपस्थित थे। इस अवसर पर अर्जुन उदयराम, श्रीमती शारदा, कन्हैयालाल, सोहनबाई, जगदीश, शिवकन्याबाई, विष्णुलाल आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे।

=================

सीएम राइज विद्यालय गुर्जरबर्डिया में आज से दस दिवसीय समर कैंप

मन्दसौर। सीएम राइज विद्यालय गुर्जरबर्डिया में आज 1 मई से 10 मई तक दस दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार दिनांक 1 मई से 10 मई तक विद्यालय परिवार द्वारा समर कैम्प का आयोजन होगा। समर कैम्प का संचालन प्रातः 8 बजे से 10.15 बजे तक होगा। प्रारंभ में 30 मिनट तक प्रतिदिन छात्रों को योग व व्यायाम का अभ्यास करवाया जाएगा। समर कैम्प में छात्र अपनी स्वेच्छा से इनडोर, आउटडोर गेम्स, स्पोकन इंग्लिश, चित्रकला, रंगोली, म्यूजिक गायन, वादन, कंप्यूटर सहित अन्य विभिन्न लर्निंग थीम्स में अपना पंजीयन कराकर सहभागिता कर सकेंगे। कक्षा 3री से 5वीं तक म्यूजिक गतिविधि कक्षा 6टी से 8वीं तक स्पोकन इंग्लिश, कक्षा 9वीं से 12वीं तक वाचनालय, सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए बेसिक कम्प्यूटर का ज्ञान इस समर कैंप में विशेष रूप से सिखाया जाएगा। समर कैंप में सम्मिलित होने के लिए पालक की सहमति अनिवार्य होगी। समर कैम्प कक्षा 3 री से 12वीं तक के छात्रों के लिए संचालित होगा।
 प्राचार्य श्री मिश्रा ने बताया कि समर कैंप बच्चों के सीखने के लिए सबसे अच्छा स्थान है। यह एक महत्वपूर्ण बात है की हर माता पिता अपने बच्चों में चाहते है वह है आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता जो यह शिविर काफी हद तक बच्चों में प्रदान करते है। समर कैंप बच्चों में नए कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान करता है। इसलिए अधिक से अधिक छात्र समर कैम्प में अभिभावक की स्वीकृति के साथ अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे।

=================

लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर

13 मई मंदसौर वोट करेगा की थीम पर लोकतंत्र का आकाशदीप कार्यक्रम पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया गया
मंदसौर 30 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार स्वीप की गतिविधियां
आयोजित की जा रही है। गतिविधियों के अंतर्गत जिले में मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य लगातार चल रहा है। इसी
श्रृंखला के अंतर्गत आज पीजी कॉलेज ग्राउंड में 13 मई मंदसौर वोट करेगा की थीम पर लोकतंत्र का आकाशदीप कार्यक्रम आयोजित
किया गया। इस आकाशदीप कार्यक्रम में सभी विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूल के बच्चों, आम जनता, जागरूक
मतदाताओं ने भाग लिया।
जिले में मतदाता को जागरूक करने के लिए, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के माध्यम से लगातार गतिविधियां आयोजित
की जा रही है। यह गतिविधियां शहर के साथ-साथ प्रत्येक गांव में लगातार एक माह चल रही है।
आकाशदीप कार्यक्रम से मतदाताओं में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला। लाल रोशनी से पूरा कॉलेज ग्राउंड जगमगाने लगा।
हर मतदाता में जोश भरा हुआ था। हर व्यक्ति मतदान दिवस की बात कर रहा था। आकाशदीप कार्यक्रम निर्मित करने के दौरान
सामान्य प्रेक्षक श्री सिद्दीकी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार
सत्यम सहित स्वीप की गतिविधियों से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार, आज जन मौजूद थे।

======================

श्री बड़वाले बालाजी मंदिर पर हजारों भक्तों ने लिया महाप्रसादी का लाभ
महाआरती एवं कन्या पूजन का भी हुआ आयोजन

मन्दसौर। 30 अप्रैल, मंगलवार को स्थानीय नालछा माता रोड़ पर स्थित श्री बड़वाले बालाजी मंदिर पर कन्या पूजन, भव्य महाआरती के साथ भण्डारे का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों भक्तों ने उपस्थित होकर महाआरती एवं महाप्रसादी का लाभ लिया।
मंदिर समिति प्रमुख दलपतसिंह पंवार ने बताया कि प्रातः 10 बजे बालाजी की महाआरती हुई। जिसमें मुख्य अतिथि कथा वाचक पं. कृष्णवल्लभ शास्त्री, ज्योतिष गुरु विनोद रूनवाल, विनय दुबेला, कांग्रेस ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष विकास दशोरा, भाजपा नेता रवि ग्वाला, महेन्द्रसिंह सिसौदिया, शिवशंकर सौलंकी आदि उपस्थित रहे। महाआरती पश्चात् कन्याओं के पग पूजन कर उन्हें भोजन कराया। उसके पश्चात् महाप्रसादी का आयोजन हुआ जो शाम तक चलता रहा। महाप्रसादी का हजारों भक्तों ने लाभ लिया।
इस अवसर पर मंदिर समिति के सदस्यगण अंकित श्रीवास्तव, गोल्डी भैया, अजय पुरोहित, दीपू शर्मा, शंकरलाल सोनी, लक्ष्मण रावत, मोहन परमार, राजेश चण्डालिया, महेश सुरोलिया, रमेश रावत, उदल पटेल, भेरूबा रावत, गजराजसिंह भीलाला, विजयसिंह जादोन, भगवतीप्रसाद नामदेव आदि ने सेवाएं दी। उक्त जानकारी चरण सेवक दलपतसिंह पंवार द्वारा दी गई।
================\
महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव, अहिंसा साइकिल रैली में जियो और जीने दो की जय घोष के साथ दिखाया उत्साह,
नीमच 20 अप्रेल (केबीसी न्यूज़) वात्सल्य मुर्ति 108प्रशम सागर जी, अनुपम सागर जी समत्व सागर
जी,वात्सल्य ऋषि मुनि108साध्य सागर जी महाराज, यतींद्र सागर जी शील सागर जी महाराज,साध्वी प्रफुल्ल प्रभाश्रीजी महा, वैराग्य पुर्णा आदि ठाणा के सानिध्य में सकल जैन समाज नीमच के तत्वावधान में जन-जन की आस्था के केंद्र भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव का शंखनाद विभिन्न धार्मिक अनुशाषनों के साथ मनाया गया ।सकल जैन समाज नीमच के अध्यक्ष अनिल नागौरी सचिव मनीष कोठारी विजय विनायका जैन ब्रोकर्स ने बताया कि कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में मिडिल स्कूल ग्राउंड मैदान पर 20 अप्रैल शनिवार को प्रातः 7 बजे जैन भवन से सकल जैन समाज जनों की अहिंसा सायकल रैली पुरुष सफेद वस्त्र एवं महिलाएं गुलाबी परिधानों में सहभागी बने।रैली जैन भवन मिडिल स्कूल मैदान जैन भवन से प्रारंभ हो कर नगर के टैगोर मार्ग, फव्वारा चौक, बारादरी चौराहा, नया बाजार , बिहार गंज चौराहा, नरसिंह मंदिर,श्री राम चौक, घंटाघर ,जाजू बिल्डिंग, पुस्तक बाजार भीडभांजन पार्श्वनाथ मंदिर, लायंस प्लैटिनम चौराहा, गुरुद्वारा, भारतीय जीवन बीमा निगम चौराहा, अंबेडकर मार्ग, विकास नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई महावीर जिनालय विकास नगर पर संपन्न हुई। वाहन रैली में साइकिल स्कूटी पर महिलाएं बच्चे पुरू-ुनवजया युवा सभी वर्ग ने उत्साह के साथ सहभागिता निभाई। इस अवसर पर समाज जनों द्वारा त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की, महावीर का क्या संदेश जियो और जीने दो, जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक महावीर स्वामी का नाम रहेगा,अहिंसा परमो धर्म, महावीर स्वामी के हम सिपाही बनेंगे, जैन धर्म की जय जयकार सहित विभिन्न गगन भेदी जय घोष लग रही थी।
इस अवसर पर अशोक, विजय ,प्रकाश, अतुल विशाल विनायका पारस मल्हम परिवार, सकल जैन समाज के अध्यक्ष अनिल नागौरी सचिव मनी-ुनवजया कोठारी, विजय विनायका, सहित समस्त सकल जैन समाज द्वारा सहभागिता निभाई।
…………………………
महावीर जन्म कल्याणक कवि सम्मेलन देर रात तक खूब जमा,
नीमच 20 अप्रेल (केबीसी न्यूज़) वात्सल्य मुर्ति 108 प्रशम सागर जी, अनुपम सागर जी समत्व सागर
जी,वात्सल्य ऋषि मुनि108साध्य सागर जी महाराज, यतींद्र सागर जी शील सागर जी महाराज,साध्वी प्रफुल्ल
प्रभाश्रीजी महा, वैराग्य पुर्णा आदि ठाणा के सानिध्य में सकल जैन समाज नीमच के तत्वावधान में जन- जन की आस्था के केंद्र भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव का -शंखनाद विभिन्न धार्मिक अनुशाषनों के साथ हुआ।सकल जैन समाज नीमच के अध्यक्ष अनिल नागौरी सचिव मनीष कोठारी विजय विनायका जैन ब्रोकर्स ने बताया कि कार्यक्रम की पावन श्रृंखला नवकार महामंत्र का जाप से जैन भवन नीमच पर आयोजित किया । इसके साथ ही रात्रि को मिडिल स्कूल ग्राउंड मैदान पर कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें संदीप जैन शोर्य कुचड़ोद, धीरज शर्मा मांडव, एकता जैन उदयपुर, अजय हिंदुस्तानी बेगू, चेतन कृष्ण शास्त्री पिपलिया मंडी, राजेश लोटपोट -झालावाड़ (संचालक), दिव्याश जैन मंदसौर (सूत्रधार) ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का -शुभारंभ महावीर स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। कवि सम्मेलन में संदीप जैन -रु39यार्य कुचड़ोद वीर रस में चौबीसवें तीर्थंकर महावीर को नमन है…,धीरज शर्मा मांडव हास्य रस में घर संस्कारों का विश्वविद्यालय होता है ..एकता जैन उदयपुर गीतकार ने एकता हु एकता की बात करुंगी.., अजय हिंदुस्तानी बेगू वीर रस में धारा 370 और भगवा की कविता प-सजय़ कर माहोल को जो-रु39याला कर दिया।चेतन कृष्णशास्त्री पिपलिया मंडी गीतकार ने सुनो ओ कन्हैया कहे तेरी गईया गो माता का गीत गा कर श्रोताओं की आखों में पानी ला दिया।राजेश लोटपोट -झालावाड़ (संचालक) ने शहीदों को ना धन चाहिए ना वेतन चाहिए उन्हें तो सुरक्षित वतन चाहिए.., दिव्यांष जैन हास्य रस (सूत्रधार)ने जिसको समझाया था हमने माधुरी ने वो निकला मांगीलाल कविता सुनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
उदयपुर से आई कवयित्री एकता जैन ने सरस्वती वंदना कर के कवि सम्मेलन की शुरुआत की।
मंदसौर से आए कवि दिव्यांश जैन ने हास्य से सबको हंसा कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
कार्यक्रम में सकल जैन समाज अध्यक्ष अनिल नागौरी, सचिव मनी-ुनवजया कोठारी,दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष विजय विनायक जैन ब्रोकर्स, पारस लसोड, पारस नागौरी, पारस जैन कोलकाता वाला,जम्बु कुमार जैन आदि समाज जन उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन अनिल नागोरी ने माना।
…………………
श्री महावीर विधान सदैव पुण्य फलदाई होता है -ं प्रशम सागर जी महाराज,
महावीर जयंती पर दिगंबर जैन मंदिर में श्री महावीर जैन विधान में उमड़े श्रद्धालु,
नीमच 20 अप्रेल (केबीसी न्यूज़) महावीर विधान करते समय मन में भाव पवित्र हो तो ही मोक्ष मार्ग मिल जाता है। श्री महावीर विधान करने से आत्मा पवित्र होती है। पवित्र आत्मा के दर्शन से ही आत्मा प्रसन्न हो जाती है। । श्री महावीर विधान सदैव पुण्य फलदाई होता है। यह बात प्रशम सागर जी महाराज ने कही।वे फोर जीरो विद्युत केंद्र के पीछे स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में महावीर जयंती के पावन उपलक्ष्य में सुबह आयोजित श्री महावीर जैन विधान के मध्य उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि संसार के समस्त प्राणियों की रक्षा और जीव दया की भावना से किया गया पुण्य परमार्थ की पूजा का विधान सदैव पुण्य फलदाई होता है। मन में आनंद पुवर्क विधान करना चाहिए तभी वह फलदाई होता है मन को इतना भक्ति में लगाए कि मन भक्ति में चलने लगे। एक एक शब्द पर अपनी अच्छी भावना रखना चाहिए ।विधान जबरदस्ती नहीं जबरदस्त भक्ति वाला होना चाहिए तभी वह फलदाई होता है।
महावीर जयंती के पावन उपलक्ष्य में आदिनाथ मोक्ष कल्याणक से लेकर महावीर जन्म तक प्रतिदिन दिगंबर जैन समाज मंदिर में रात्रि 8बजे भक्तामर पाठ का आयोजन किया गया जिसमें सभी समाज जनों ने सहभागिता निभाई।
महावीर विधान के मध्य मीठे रस से भरियोडि मन जिनवाणी लगे, मेरे सर पर रख दो गुरुवर अपने यह दोनों हाथ.., मेरा रास्ता रो-रु39यान कर दो सारी अंधेरी रात…, पीछी वाले गुरुवर तेरा सबसे बड़ा नाम रे.., सहित विभिन्न धार्मिक भजन प्रस्तुत किए गए। पूजा के पाठ पर श्रीफल, अक्षत ,अमृत कलश, दीपक प्रज्वलित कर तीर्थ महावीर विधान मंडल को श्रृंगार कर अभिषेक विधान किया गया।
धर्म सभा में इससे पूर्व -रु39याल सागर जी महाराज ने जिन कुल मिला है इसे व्यर्थ नहीं गंवाना है.. काव्य रचना प्रस्तुत करते हुए मंगलाचरण भी किया। धर्मसभा में यतींद्र सागर जी महाराज ने विधान के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
……………………….
जीव दया बिना आत्मा का कल्याण नहीं होता है -ंसाध्वी प्रफुल्ल प्रभा श्री जी
नीमच 20 अप्रेल (केबीसी न्यूज़) जीव दया बिना आत्मा का कल्याण नहीं होता है राग द्वेष्जया
कम होगा तभी जीव दया का पुण्य ब-सजय़ता है। देव गुरु दर्शन के प्रति आस्था जागृत रहेगी तभी
पुण्य फलदाई होता है। यह बात साध्वी प्रफुल्ल प्रभा श्री जी महाराज ने कहीं। वे पुस्तक बाजार
स्थित नवीन आराधना भवन में भीड भंजन पार्श्वनाथ मंदिर श्वेतांबर समाज के
त्वावधान में आयोजित धर्म सभा में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि स्वयं के प्रति राग
नहीं रखना चाहिए। तभी भौतिक संसार से दूर हो सकते हैं धर्म के प्रति भावना पवित्र होना
चाहिए जीव दया के बिना संसार में कल्याण का मार्ग नहीं मिलता है। धर्म के प्रति इतनी श्रद्धा भक्ति
होनी चाहिए कि शरीर के रोम रोम खड़े हो जाए।परमात्मा और हम सदैव एक मेंव हो जाए हम
भूल जाए कि संसार में भी कुछ है तभी आत्मा परमात्मा बन सकती है और आत्मा को पाप से
बचने का अवसर मिल सकता है और तभी पुण्य फलदाई हो सकता है।सम्यक दर्शन की प्राप्ति के बिना
धर्म भी नहीं मिलता है।किसी भी संत या धर्म की निंदा कभी नहीं करना चाहिए तभी जीवन
पुण्यवान बनता है। धर्मसभा में सुमंगला श्री जी महाराज साहब की श्सि-ुनवजयया वैराग्य पूर्णा श्री जी
महाराज साहब का भी सानिध्य मिला।
………………………
ध्यान बिना परमात्मा की प्राप्ति का मार्ग नहीं मिलता -संयम रत्न मुनि जी महाराज साहब,
नीमच 20 अप्रेल (केबीसी न्यूज़) आत्म शंति और मुक्ति मार्ग के लिए आत्मा में एकाग्रता आवश्यक होती है।स्वयं की आत्मा में एकाग्रता के बिना ध्यान नहीं लगता है और ध्यान के बिना परमात्मा की प्राप्ति का मार्ग नहीं मिलता है। यह बात संयम रत्न मुनि जी महाराज साहब ने कहीं। वे नीमच सिटी स्थित स्थानक भवन में जैन श्वेतांबर समाज नीमच सिटी द्वारा आयोजित धर्म सभा में बोल रहे थे ।उन्होंने कहा कि मनुष्य को जीवन में शांति चाहिए तो आत्मा और परमात्मा में एकमेंव होकर रहना चाहिए। हमारी आत्मा और प्रभु की आत्मा में कोई अंतर नहीं होता है।तपस्या और भक्ति के लिए शरीर को स्वस्थ रहना आवश्यक है इसके लिए ध्यान योग
मुद्रा एक सशक्त माध्यम है। जब तक मन पवित्र और स्वस्थ नहीं हो सकता तब तक शरीर स्वस्थ नहीं रह
सकता है ज्ञान के लिए शरीर भी स्वस्थ होना चाहिए। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सावधान नहीं रहेंगे तो शरीर रोगी बन सकता है। राग द्वेष क-ुनवजयाय से बचाव बिना जीवन का कल्याण नहीं होता है ।परमात्मा की प्रतिमा सीधी होती है फिर हम क्यों टेश रहते हैं चिर करना चाहिए।सदैव पुण्य कर्म परिश्रम और पुरुषार्थ करते रहना चाहिए आराम हराम होता है। तीर्थ यात्रा में सुविधा है तो वह यात्रा नहीं सुविधा है। यात्रा में सुविधा भोग का प्रतीक है।यदि हम श्वास अच्छी तरह से लेंगे तो विचार भी अच्छे आएंगे और विचार अच्छे होंगे तो जीवन भी अच्छा रहेगा। पहले लोग पेड़ पौधों को पानी पिलाते थे तो वे स्वस्थ जीवन जीते थे। आज कुलर में पानी भरने के बाद भी वे स्वस्थ जीवन नहीं जी पा रहे हैं चिंतन का विषय है।पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से प्रकृति की रक्षा करेंगे तो संस्कृति भी सुरक्षित रहेगी। धर्म सभा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।
………………..
महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव आज
नीमच 20 अप्रेल (केबीसी न्यूज़) वात्सल्य मुर्ति 108प्रशम सागर जी, अनुपम सागर जी समत्व सागरजी,वात्सल्य ऋषि मुनि108साध्य सागर जी महाराज, यतींद्र सागर जी शील सागर जी महाराज,साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्रीजी महा, वैराग्य पुर्णा आदि ठाणा-ंउचय2 के सानिध्य में सकल जैन समाज नीमच के तत्वावधानमें जन जन की आस्था के केंद्र भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव का शंखनादविभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ आज मनाया जाएगा।सकल जैन समाज नीमच के अध्यक्ष अनिलनागौरी सचिव मनीष कोठारी विजय विनायका जैन ब्रोकर्स ने बताया कि कार्यक्रम आज 21 अप्रैल कोसुबह 8ः30 बजे महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में भगवान महावीर स्वामीकी रथयात्रा पुस्तक बाजार स्थित श्री भीडभंजन पार्श्वनाथ मंदिर से निकाली जाएगी। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई मिडिल स्कूल ग्राउंड पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगी।
सकल जैन समाज का स्वामी वात्सल्य आयोजन राठौर परिसर पर होगा । जिसके धर्म लाभार्थी अशोक, विजय ,प्रकाष, अतुल विशाल विनायका पारस मल्हम परिवार होंगे।,सकल जैन समाज के अध्यक्ष अनिल नागौरीसचिव मनीष कोठारी, विजय विनायका, जयंतीलाल पितलिया, पारस ओसवाल, प्रोफेसर वीके जैन, उमरावसिंह राठौड़, गुणवंतलाल सेठिया ने समस्त सकल जैन समाज जनों एवं समस्त नवकार मंत्र अराधकों सेनिवेदन किया है कि महावीर जन्म कल्याणक के सभी कार्यक्रमों में समय पर उपस्थित होकर सहभागी बनकर धर्म लाभ लेवे एवं महावीर स्वामी भगवान के जन्म कल्याणक पर्व को धूमधाम से मनावे।

==============

घर-घर वोटिंग के समय गोपनियता का विशेष रूप से ध्‍यान रखें – कलेक्‍टर
घर-घर जाकर मतदान कराने हेतु सेक्‍टर अधिकारी एवं डाक मतपत्र दलकर्मियों का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

मदंसौर 30 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मंदसौर संसदीय क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदान
के कार्य को कुशलतापूर्वक सम्‍पन्‍न कराने हेतु सेक्‍टर अधिकारी एवं डाक मतपत्र दलकर्मियों का प्रशिक्षण
कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के
निर्देशन में मास्‍टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उक्‍त प्रशिक्षण में अलग-अलग विकासखण्‍ड के अधिकारी
प्रशिक्षण हेतु उपस्थित थे। प्रशिक्षण का संचालन मास्‍टर ट्रेनर डॉ जै.के. जैन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया
प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को
निर्देश देते हुऐ कहा कि घर-घर जाकर मतदान कराते समय गोपनियता का विशेष रूप से ध्‍यान रखें। जिस जगह
मतदान करा रहे हो वहां पर सीसीटीवी कैमरे न हो। कोई भी मतदाता का वोटिंग के समय वीडियों या फोटो न
ले इसका विशेष ध्‍यान रखे। इस प्रक्रिया को कराते समय मोबाईल का उपयोग नहीं किया जाना है।
प्रशिक्षण में मास्‍टर ट्रेनर द्वारा सभी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये आवश्‍यक दिशा
निर्देशों से अवगत कराते हुए घर-घर जाकर मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। उनके द्वारा बताया
गया कि विकलांग एवं वरिष्‍ठ नागरिकों एवं अनुपस्थित श्रेणी के मतदाता (85+) तथा दिव्यांगों एवं किन्हीं
अनिवार्य कारणों जैसे शारिरीक अक्षमता के कारण चलने में असमर्थ है जो मतदान केन्द्र पर आकर मत नहीं डाल
सकते है तो वह अपने आवास पर पोस्टल बैलेट/ डाक मतपत्र का उपयोग कर सकते है। इसके लिये बीएलओ के
माध्‍यम से फॉर्म 12D भरने की प्रकिया पूर्ण कर ली गई हैं । अब उनका डाक मतपत्र के माध्‍यम मतदान कराया
जाना हैं। मास्‍टर ट्रेनर द्वारा डाकमत पत्र दल कर्मियों को प्रशिक्षण में डाक मतपत्र द्वारा मतदान सम्‍पन्‍न कराने
हेतु प्रशासकीय सम्‍पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया साथ ही डाक मतपत्र का प्रारूप एवं उसके साथ सलग्‍न
किये जाने वाले दस्‍तावेजो एवं मतदाता के पहचान के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दस्‍तावेज के बारे में
बताया गया । प्रशिक्षण में घर-घर वोटिंग कराने हेतु दी जाने वाली सामग्री एवं मतदान दल टीम में रहने वाले
अधिकारी एवं कर्मचारियों के कार्य एवं दायित्‍व एवं मतदान के प्रोटोकॉल के बारे में अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण में सभी डाक मतपत्र दलकर्मियों ने घर-घर वोटिंग कराने पर आने वाले समस्‍याओं एवं जिज्ञासाओं के
बारे में अपने प्रश्‍नों का समाधान किया।

===================
विद्यालय की छात्राओं ने घर-घर जागर किया मतदाता को जागरूक

मंदसौर 30 अप्रैल 24/ बालागंज कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री सुदीप दास द्वारा
बताया गया की स्‍कूली छात्राओं ने स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर
मतदाताओं को जागरूक किया गया। मतदाताओं को घर-घर जाकर लोकसभा चुनाव की मतदान की तारीख,
आपके घर में 18 वर्ष की आयु से अधिक कितने परिवार के सदस्य है, क्या सभी के पास मतदाता परिचय है, 85
वर्ष से अधिक बुजुर्ग मतदाता को मतदान के दिन दि जाने वाली सुविधा के बारे में जानकारी दी। विद्यालय की
छात्राओं एवं समस्त स्टाफ ने स्वीप अभियान के तहत बालागंज क्षेत्र एवं नयापुरा रोड पर एक रैली का आयोजन
किया। जिसमें समस्त मतदाताओं से संपर्क स्थापित किया एवं उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की
छात्राओं एवं स्टाफ ने महिलाओं, बुजुर्गों एवं युवा मतदाताओं से निर्वाचन में सक्रिय भागीदारी हेतु चर्चा की एवं
आग्रह किया कि 13 मई को होने वोले मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

=================

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मंदसौर 30 अप्रैल 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की
लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा
को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के
माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,
चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र
का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।

======================

स्‍वीप गतिविधियों के अंतर्गत बेडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 5 मई को
मंदसौर 30 अप्रैल 24/ स्‍वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत
मंदसौर द्वारा बताया गया कि स्‍वीप गतिविधियों के अंतर्गत बेडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन
किया गया है। प्रतियोगिता 5 मई को सायं 4 बजे नूतन स्‍टेडियम मंदसौर में आयोजित की जाएगी।

======
मतदाताओं से जीवन्त संवाद करें, उन्हें समझायें कि वे वोट जरूर करें – श्री राजन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाता जागरूकता

गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिये

मंदसौर 30 अप्रैल 24/ एक और 7 मई 2024 को सभी मतदान केन्द्रों में  चलें बूथ की ओर
अभियान  चलायें। इसमें मतदाताओं से जीवन्त संवाद करें, उन्हें यह समझायें कि वोट करना उनका
संवैधानिक अधिकार है। इसलिये हर मतदाता वोट जरूर करें। मतदाता जागरुकता गतिविधियों में
और तेजी लायें। हर जरूरी उपाय कर मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने के लिये जागरुक करें तथा
अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करायें। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने सोमवार को
तीसरे और चौथे चरण में मतदान वाले लोकसभा संसदीय क्षेत्रों से संबंधित कलेक्टर एवं जिला
निर्वाचन अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये यह निर्देश दिये। श्री राजन ने कहा कि मतदान
प्रतिशत बढ़ाने के लिये रणनीति बनाकर विशेष गतिविधियां आयोजित करें, ताकि हर मतदाता को
यह याद रहे कि मतदान के दिन उसे वोट करना ही है।

वोटर पर्ची के साथ-साथ कोई एक फोटोयुक्त दस्तावेज लेकर आने के लिये कहें
श्री राजन ने कहा कि मतदाताओं से सम्पर्क के दौरान बीएलओ और अन्य मैदानी अमला
मतदाताओं को यह बतायें कि मतदान के दिन वे वोटर पर्ची के साथ-साथ वोटर आईडी कार्ड या 12
वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज लेकर जरूर आयें, इससे मतदाता की पहचान
शीघ्र हो सकेगी और वो बिना किसी देरी के मतदान कर सकेंगे।
मतदाताओं को आमंत्रित करें

श्री राजन ने कहा कि तीसरे और चौथे चरण के मतदान वाले संसदीय क्षेत्रों के सभी मतदान
केन्द्रों में मतदाता-संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जायें, इसमें उस बूथ के सभी मतदाताओं को
आमंत्रित किया जायें। उन्हें मतदान से संबंधित हर तरह की जानकारी देकर उनकी शंकाओं का
समाधान भी करें। मतदाताओं को वोट जरूर करने की शपथ भी दिलाई जा सकती है।

वोटर पर्ची और वोटर गाईड बाँटने बीएलओ स्वयं जायें

श्री राजन ने कहा कि सभी कलेक्टर्स यह सुनिश्चित करें कि मतदाताओं को वोटर पर्ची व वोटर
गाईड बाँटने के लिये बीएलओ खुद जायें और यह कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करें। बीएलओ
मतदाताओं से आग्रह करें कि मतदान करने केन्द्र तक आयें और वोट जरूर करें।
मतदान दिवस को सक्रियता से कार्य करें

श्री राजन ने कहा कि  चलें बूथ की ओर अभियान को पूरी गंभीरता से संचालित करें। मतदान
के एक दिन पहले जागरूकता रैली, कैम्प आदि लगाकर मतदाताओं को बतायें कि कल मतदान दिवस
है और उन्हें वोट करना ही है। इसके अलावा मतदान के दिन और अधिक सक्रियता से कार्य करें।
मतदान के दिन मुनादी करायें। कोर ग्रुप के सदस्यों द्वारा मतदाताओं को याद दिलाया जाये कि आज
मतदान का दिन है। सभी को मतदान करना है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये योगदान देने वाले
सर्वश्रेष्ठ बीएलओ, सर्वश्रेष्ठ मैदानी कार्यक्रर्ता, सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत को पुरूस्कार दिया जायेगा, ऐसा
प्रचारित किया जाये। ग्रामस्तरीय लोगों को मतदाता जागरूकता गतिविधियों से जोड़ें, इससे मतदान
बढ़ाने भी मदद मिलेगी। मतदान के दौरान अत्यधिक गर्मी से बचाव सहित मतदान दलों के लिये
चिकित्सा किट की व्यवस्था भी की जाये। मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग द्वारा सतत्
निगरानी की जाये।

 चलें बूथ की ओर अभियान के अंतर्गत होंगी ये गतिविधियां

बी.एल.ओ. द्वारा मतदाता सूची का वाचन एवं मतदाता पर्ची का वितरण किया जाएगा। सेक्टर
अधिकारी द्वारा मतदाता पर्ची का सत्यापन किया जाएगा। ऐसे दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाता, जो मतदान
केन्द्र पर मतदान करेंगे, उन्हें मतदान केन्द्र तक लाने हेतु मेन-टू-मेन मार्किंग की जायेगी। मतदाता
जागरुकता के लिये सभी मतदान केन्द्रों पर स्थानीय खेल प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, महिला रैली,
स्व-सहायता समूह द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, स्थानीय नागरिकों को शपथ/संकल्प पत्र का वाचन,
प्रभातफेरी, मेंहदी प्रतियोगिता, व्यंजन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, साईकिल/मोटर साईकिल रैली,
चित्रकला प्रतियोगिता जैसी गतिविधियां आयोजित की जायें।

तीसरे चरण के 20456 मतदान केंन्द्रों पर चलेगा अभियान

तीसरे चरण में प्रदेश के 9 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। इसके अंतर्गत आने वाले 20
हजार 456 मतदान केंद्रों पर यह अभियान चलाया जाएगा। इसमें बैतूल, मुरैना, भिंड, ग्वालियर,
गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।

चौथे चरण के 18007 मतदान केन्द्रों पर चलेगा अभियान

चौथे चरण में प्रदेश के 8 लोकसभा क्षेत्रों के 18 हजार 7 मतदान केन्द्रों पर यह अभियान
चलाया जाएगा। इसमें देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा लोकसभा क्षेत्र
शामिल हैं। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में तीसरे और चौथे चरण के मतदान वाले संसदीय क्षेत्रों से संबंधित
कलेक्टर्स ने उनके द्वारा मतदाताओं को वोट अवश्य करने के लिये प्रेरित करने की मंशा से किये जा रहे
नवाचारों की जानकारी दी। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनोज खत्री,
श्री तरूण राठी, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद शुक्ला उपस्थित रहे।

==============

पूरे देश मे अ.भा. श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद की 250 शाखा सेवा कार्य मे लगी हुई है- सुरेन्द्र लोढ़ा
परिषद ने सेवा कार्य करते हुए श्रद्धा से मनाई गई पुण्य सम्राट की 7वीं वार्षिक पुण्यतिथि

मन्दसौर। अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद शाखा मंदसौर द्वारा परम पूज्य गुरुदेव पुण्य सम्राट आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वर महाराजा की 7वीं वार्षिक पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ सेवा कार्य करते हुए मनाई।
परिषद सदस्यों द्वारा गौशाला में श्री मदनलाल चपरोत परिवार के सहयोग से गौ माता को गुड़ एवं हरे चारे का आहार कराया गया। यह प्रकल्प संपूर्ण साल भर हर महीने की पुण्य सप्तमी पर किया जाता है। तत्पश्चात श्री बालचंद गजेन्द्र शैलेंद्र चंडावला परिवार की ओर से अन्नक्षेत्र मे असहाय लोगों को भोजन कराया गया।
इस अवसर पर त्रिस्तुतिक श्री संघ के राष्ट्रीय महामंत्री संघवी सुरेंद्र कुमार लोढ़ा ने बताया की आचार्य श्री यतींद्र सुरिश्वर्जी महाराज द्वारा स्थापित नवयुवक परिषद का जो पेड़ लगाया था उस परिषद को श्रीपुण्य सम्राट ने वटवृक्ष का रूप दिया। आज पूरे देश में परिषद की 250 शाखा सेवा कार्य में लगी हुई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत डांगी ने भी आचार्य श्री के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए।
पुण्य सप्तमी पर सर्वप्रथम पुण्य सम्राट के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं 5 नवकार के जाप कर कार्यक्रम शुरुआत की। इस अवसर पर नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर लोढ़ा, नवयुवक परिषद के शाखा अध्यक्ष अजय कुमार फाफरिया, जिला पंचायत सदस्य विजय मेहता, पूर्व अध्यक्ष विरेंद्र कुमार डोसी, संघ के सचिव अशोक खाबिया, लाभार्थी परिवार के हरीश चपरोत, राजेंद्र चपरोत, राकेश चपरोत, पारसमल लोढा, संजय लोढा, निर्मल खाबिया, हेमंत चपरोत, दीपक रुगरेचा, परिषद के शिक्षामंत्री महेंद्र छींगावत, कपिल खाबिया, परिषद के कोषाध्यक्ष विपिन चपरोत, सहमंत्री विशाल हिंगड़, प्रचारमंत्री कुलदीप मारवाड़ी, मंत्री अजय चपरोत, जितेंद्र लोढ़ा, मनीष बाफना, यश बाफना, ऋषभ फाफरिया, अपूर्व डोसी, आयुष डोसी, नेहल चंडावला, नितिन खाबिया, राजेंद्र पोरवाल, नरेश लोढ़ा, मृदुल चपरोत, प्रेमलता चपरोत, शिल्पा चपरोत, वर्षा चपरोत, लीना चपरोत, लीशा चपरोत, सरेकुंवर डोसी, विद्या चंडावला, अलका चंडावला, अर्चना लोढा, सीमा चंडावला, खुशबू चंडावला, दिनल सालेचा, शकुंतला सोनगरा, अभीर चंडावला आदि अनेक समाज जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कमलेश सालेचा ने किया एवम अंत मे आभार सहकोषाध्यक्ष जयेश डांगी ने माना।
=====================

गरोठ, मल्‍हारगढ़ व सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्‍त मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम
मंदसौर 30 अप्रैल 24/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया
गया कि मल्‍हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्‍त मतदान दलों का प्रशिक्षण 3 व 4 मई को, सुवासरा
विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्‍त मतदान दलों का प्रशिक्षण 5, 6 एवं 7 मई को एवं गरोठ विधानसभा क्षेत्र
के लिए नियुक्‍त मतदान दलों का प्रशिक्षण 7 एवं 8 मई को आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण प्रात: 10 से 1
बजे तक एवं दोपहर 1.30 से 5 बजे शासकीय महाविद्यालय मंदसौर एवं कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह में
आयोजित किया जाएगा।

==============

चले बुथ की ओर अभियान कार्यक्रम 7 मई को

मंदसौर 30 अप्रैल 24/ स्‍वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत
मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले में सम्‍पूर्ण मतदान केंद्रो पर चले बुथ की ओर कार्यक्रम का आयोजन 7
मई को आयोजित किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत मतदान केंद्र पर बुथ अवेयनेस ग्रप के सदस्‍यों, कैम्‍पस
एम्‍बेसडर, चुनाव पाठसाला तथा स्‍थानीय लोगों के माध्‍यम से स्‍वीप गतिविधियां आयोजित कर लोगों को
अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये जागरूक एवं प्रेरित करेंगे।

=============

स्‍वीप गतिविधियों के अंतर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन 8 मई को

मंदसौर 30 अप्रैल 24/ स्‍वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत
मंदसौर द्वारा बताया गया कि स्‍वीप गतिविधियों के अंतर्गत मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया
गया है। मैराथन दौड़ 8 मई 2024 को प्रात: 8 बजे गांधी चौराहा मंदसौर से पीजी कॉलजे ग्राउण्‍ड मंदसौर
तक की जाएगी।

=============

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बाईक रैली का आयोजन 1 मई को
मंदसौर 30 अप्रैल 24/ स्‍वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकरी जिला पंचायत
मंदसौर द्वारा बताया गया कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बाईक रैली (मय हेलमेट सहित) का
आयोजन 1 मई 2024 को प्रात: 8 बजे महाराणा प्रताप चौराहा से पशुपतिनाथ मंदिर घाट मंदसौर तक
आयोजित की जाएगी।

=============

बिना प्रमाणीकरण के विज्ञापन पर दंड

मंदसौर 30 अप्रैल 24/ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राजनीतिक विज्ञापनों को बिना प्रमाणीकरण के
प्रकाशित नहीं कर सकती है। केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम 1995 के अंतर्गत अधिनियम के प्रावधान
किसी भी केबल ऑपरेटर द्वारा उल्लंघन किए जाने पर अधिनियम की धारा 12 के प्रावधानों के उल्लंघन के
मामले में उपकरण जप्त करने के लिए प्रदान करती है इसी प्रकार अधिनियम की धारा 13 उपकरण जप्त और
सजा का प्रावधान है।

============

पेड न्यूज मामले का निर्णय

मंदसौर 30 अप्रैल 24/ इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया पेड न्यूज के मामले का निर्णय के लिए दो
संस्थाओं को पहुंचाती है। प्रेस से जुड़े हुए मामलों को (पीसीआई) प्रेस काउंसिल आफ इंडिया को भेजती है।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए मामलों को (एनबीएसए) नेशनल ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी को भेजती
है।

======================अभ्यर्थी को आपराधिक प्रकरणों की जानकारी तीन अलग-अलग तिथियों में प्रेस एवं न्यूज चैनलों में प्रसारण कराना होगा

मंदसौर 30 अप्रैल 24/ अभ्यर्थी को आपराधिक प्रकरणों की जानकारी देनी होगी। इसके लिए अभ्यर्थी
को तीन अलग-अलग तिथियों में समाचार पत्रों में प्रकाशन एवं न्यूज चैनलों में प्रसारण कराना होगा, जिससे
मतदाताओं को ऐसे उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि के बारे में पता चल सके।

=================

अभ्यर्थी की अनुमति के बिना प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकेगा

मंदसौर 30 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 में आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन
सुनिश्चित कराने तथा निर्वाचन व्यय पर नियंत्रण हेतु विभिन्न स्तर पर कार्यवाहियां जारी है। कोई भी व्यक्ति,
संस्था द्वारा किसी अभ्यर्थी की बगैर अनुमति के उसके संबंध में प्रचार-प्रसार नहीं कर सकता है। प्रिंट मीडिया
में विज्ञापन (विज्ञापन हेतु अभ्यर्थी की अनुमति है तो निर्वाचन व्यय में जोड़ा जाएगा यदि सहमति नहीं है तो
171 H (आईपीसी) के तहत प्रकाशक के विरुद्ध अभियोजन किया जा सकता है) भारतीय दंड संहिता की
धारा 171 H के अनुसार चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी की अनुमति के बिना विज्ञापनो पर किया जाने वाले व्यय
निषेध है।

===

प्रमाणीकरण समय सीमा

मंदसौर 30 अप्रैल 24/ पंजीकृत राजनीतिक दल अभ्यर्थी के द्वारा प्रस्तावित प्रसारण की कम से कम 3
दिन पूर्व आवेदन करना होगा तथा निराकरण आवेदन प्राप्ति के 2 दिन के अंदर करके देना होगा वहीं दूसरी
तरफ गैर पंजीकृत राजनीतिक दल या अन्य व्यक्तियों के द्वारा आवेदन प्रस्तावित प्रसारण के कम से कम 7
दिन पूर्व आवेदन देना होगा तथा निराकरण यथाशीघ्र करना होगा।
यदि विज्ञापन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा जारी कराया गया है तो वह यह शपथ लेगा कि यह राजनीतिक
दल या अभ्यर्थी के लाभ के लिए नहीं है या उनके द्वारा प्रायोजित जारी या भुगतान नहीं किया गया है तथा
यह कि उक्त विज्ञापन किसी राजनीतिक दल या किसी अभ्यर्थी द्वारा आयोजित या अधिकृत या खरीदा गया
नहीं है साथ ही यह भी शपथ पत्र देना होगा कि उक्त विज्ञापन के प्रकाशन से विवादित होने की स्थिति में
संपूर्ण जवाबदारी आवेदक की होगी ।

===============
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर मतदान के आखिरी 48 घंटे की अवधि के दौरान विज्ञापन पर पूर्णतः रोक
मंदसौर 30 अप्रैल 24/ आरपी अधिनियम 1951 धारा 126 किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के
समापन के आखिरी 48 घंटे की अवधि के दौरान टेलीविजन या इसी तरह के उपकरण के माध्यम से किसी भी
चुनाव मामले को प्रसारित करने पर रोक लगाती हैं धारा 126 के उपयुक्त प्रावधानों का उल्लंघन पर 2 साल
की अवधि कारावास या दंड या दोनों हो सकते हैं।

==============विज्ञापन पर प्रकाशक व मुद्रक का नाम

मंदसौर 30 अप्रैल 24/ आरपी एक्ट 1957 की धारा 127 A में यह प्रावधान है कि निर्वाचन विज्ञापन
हेतु प्रिंट किए जाने वाली पेम्‍पलेट, हैंड बिल, पोस्टर या अदर डॉक्यूमेंट में प्रकाशक और मुद्रका नाम एवं
पता अंकित होना अनिवार्य है। उल्लंघन होने पर 2 वर्ष का कारावास अथवा 2000 रूपये जुर्माना या दोनों से
दंडित किया जाने का प्रावधान है।

================

प्रिंट मीडिया में अनुमति के बिना विज्ञापन पर दंड

मंदसौर 30 अप्रैल 24/ प्रिंट मीडिया में विज्ञापन (विज्ञापन हेतु अभ्यर्थी की अनुमति है तो निर्वाचन
व्यय में जोड़ा जाएगा यदि सहमति नहीं है तो 171 H (आईपीसी) के तहत प्रकाशक के विरुद्ध अभियोजन
किया जा सकता है) भारतीय दंड संहिता की धारा 171 H के अनुसार चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी की अनुमति
के बिना विज्ञापनों पर किया जाने वाले व्यय निषेध है।

===============

श्री उत्तरमुखी बालाजी मंदिर पर आयोजित भण्डारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण की
संगीतमय सुंदरकांड में बालाजी की भक्ति में झूमे श्रद्धालुजन
मन्दसौर। श्री उत्तरमुखी बालाजी रामेश्वरम् महादेव मंदिर रामघाट मंदसौर पर दो दिवसीय भव्य धार्मिक आयोजन किये गये जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने उपस्थित होकर धर्मलाभ लिया। आयोजन के दौरान भगवान का आकर्षक श्रृंगार भी किया व मंदिर को विद्युत सज्जा से सजाया गया।
मंदिर समिति अध्यक्ष कमलेश सिसोदिया पार्षद ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन में प्रथम दिन संगीतमय सुंदरकांड में बड़ी संख्या भक्त उपस्थित हुए। सुंदरकांड के दौरान सुमधुर भजनों पर उपस्थित सैकड़ों भक्तों ने नृत्य किया। द्वितीय दिवस सायंकाल श्री उत्तरमुखी बालाजी रामेश्वर महादेव मंदिर में ढोल ढमाकों के साथ महाआरती हुई। महाआरती पश्चात् उपस्थित अतिथिगण ने कन्या पूजन किया उसके पश्चात् महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर की युवा समिति की ओर से भक्तों के लिये केरी के पानी की व्यवस्था रखी गई जिसका सभी ने लाभ लिया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, विधायक विपिन जैन, नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष नम्रता चावला, रेडक्रास सोसायटी अध्यक्ष प्रीतेश चावला, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सुषमा आर्य, भाजपा नेता धीरज पाटीदार, नपा सभापति दीपमाला रामेश्वर मकवाना, पार्षद गोवर्धन कुमावत, रेखा राजेश सोनी, दीपक गाजवा, आशीष गोड़, राकेश भावसार, विश्व हिन्दू परिषद के कन्हैयालाल सोनगरा, सामाजिक समरसता मंच के विनोद मेहता, विनय दुबेला,  राजेन्द्र चाष्टा, अशोक पालीवाल, सुभाष गुप्ता, बंशीलाल टांक, विकास दशोरा, विशाल व्यास, गौरव सोनी सहित बड़ी संख्या में धाार्मिक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं श्री उत्तरमुखी बालाजी के बड़ी संख्या भक्तगण उपस्थित रहे। मंदिर समिति के सदस्यों, युवा टीम व बालाजी भक्तों द्वारा दो दिवसीय आयोजन में तन-मन-धन से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जिनका कमलेश सिसोदिया ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}