Uncategorized

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही थी लंबे समय से शिकायतें,विधायक जैन के हस्तक्षेप के बाद हुआ व्यवस्था में सुधार

=====================

शासन की सारी योजनाओं और कार्यों के लिए महत्वपूर्ण है जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र

मंदसौर – जिला चिकित्सालय में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने को लेकर जिले भर से कई शिकायतें प्राप्त हो रही थी शिकायतकर्ताओ का आरोप था कि बगैर 4 से 5 बार जिला चिकित्सालय के चक्कर काटे उनके जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन रहे थे और आए दिन कर्मचारियों की अनुपस्थिति, कार्यालय बंद जैसी शिकायतें विधायक विपिन जैन को प्राप्त हो रही थी इसके बाद लोकप्रिय विधायक विपिन जैन द्वारा जिला कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मंदसौर को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने को लेकर काफी शिकायत क्षेत्र से प्राप्त हो रही है निराकरण हेतु जैन ने जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र के दो काउंटर बनाए जाने,कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, कार्यरत कर्मचारियों की सूची, मोबाइल नंबर, कार्यालय का समय, दोपहर अवकाश का समय, पूर्णकालिक अवकाश, संबंधित अधिकारी का मोबाइल नंबर, रूम नंबर पर दी जाने वाली सुविधाएं और प्रमाण पत्र के साथ लगने वाले दस्तावेजों का विवरण इत्यादि की सूचनाओं को बोर्ड पर अंकित कर कार्यालय के बाहर लगाने को कहा गया था जिस पर अमल हुआ है और अब दो काउंटर के साथ ही सारी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जा रही हैं वही जन्म प्रमाण पत्र हितग्राहियों को डिस्चार्ज के समय बेड पर ही उपलब्ध करा दिया जायेगा ।ज्ञात हो की शासन की सारी सुविधाएं और अन्य योजनाएं जो संचालित होती है उसमें जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र अति आवश्यक होता है उसमें नाम, सरनेम, जन्मतिथि और अन्य गलतियां होने पर शासकीय योजनाएं और अन्य कार्य पर सुधार हेतु हितग्राहियों को काफी चक्कर काटना पड़ते हैं गंभीर विषय की ओर विपिन जैन ने जिला कलेक्टर और चिकित्सा अधिकारी को इस और ध्यान आकर्षित करवाया और अति शीघ्र हो रही अव्यवस्थाओं में सुधार लाने हेतु कहा गया था पत्र में उल्लेखित सभी शिकायतों पर गंभीरतापूर्वक विचार करके सारी समस्याओं को दूर कर दिया गया है ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}