तीन घंटे से किसानों के साथ बैठें विधायक फिर भी समस्या हल नहीं हुई किसानों ने सड़क पर जाम लगाया, सांसद गुप्ता ने कि बात

तीन घंटे से किसानों के साथ बैठें विधायक फिर भी समस्या हल नहीं हुई किसानों ने सड़क पर जाम लगाया, सांसद गुप्ता ने कि बात

3 घण्टे विधायक डंग के कार्यालय में उपस्थित होने के बावजूद भी अधिकारी किसानो को संतुष्ट नही कर पाए जिससे नाराज किसानों ने सीतामऊ लदुना रोड जाम किया ।
सांसद सुधीर गुप्ता भी पहुंचे मौके पर
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के फोन पर चर्चा के बाद ट्रांसफार्म की स्वीकृति हुई किसानों का धरना जारी विधायक,सांसद भी कार्यालय में मौजूद एसी के आने के बाद ही किसान करेगे धरना समाप्त।पुलिस सुरक्षा के बीच AC धरना स्थल पर पहुंचे सभी अधिकारियों के बीच किसानों को आश्वस्त किया और अब धरना समाप्त हुआ।
उल्लेखनीय है कि बिजली विभाग के AC राजेंद्र जैन, मूलतः मंदसौर जिले के निवासी हैं।कई वर्षों से जमे हुए अधिकारी कर रहे किसानों को परेशान कंपनी के उच्च अधिकारी के ट्रांसफर किए जाने पर भी कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं सीतामऊ में जमे हुए अधिकारी कर रहे हैं ठेकेदारी