मंदसौर जिलासीतामऊ
अपनी पत्नी जनपद सदस्य होने के नाते शासकीय शिक्षक जनपद बैठक में

===================
सीतामऊ -जनपद में हुई जनप्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक की अंतिम पंकी में बैठे यह शासकीय शिक्षक दिलीप मेहता है जो सीतामऊ ब्लॉक के बलहेड़ी गांव के स्कूल में पदस्त है। अपनी पत्नी जनपद सदस्य होने के नाते यह जनप्रतिनिधियों की बैठक में उपस्थित हो रहे है शिक्षक को अपनी ड्यूटी के अनुसार स्कूल में बच्चो को पढ़ाते हुए होना चाहिए लेकिन वह बिना छुट्टी बिना किसी कारण जनप्रतिधि बनकर बैठक का नेतृत्व कर रहे है ऐसे में सरकारी स्कूल की स्थिति के साथ सरकार और प्रशासन के उस आदेश की भी स्थिति स्पस्ट होती दिख रही है की जो जनप्रतिनिधि है वही विभागीय बैठक में उपस्थित हो सकता है ।